सितम्बर - अक्टूबर २०१४


-टीएनजे ब्यूरो एक्सक्लूसिव

इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री ने अपने उच्चतम गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से आज वल्र्ड मार्केट को लीड किया है। आज ऐसा कोई भी देश नहीं है जहां इंडियन ज्वैलरी की चमक नहीं है। लाखों डॉलर के निर्यात राजस्व देश को मिल रहे हैं। यह उन भारतीय ज्वैलर्स की व्याकुल जुनून और व्यावसायिक कौशल है जिसने देश को आज विेश में अग्रणया के शीर्ष पर पहुंचाया है। ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं। इंडस्ट्री के इवोल्यूशन और ग्रोथ में टेक्नोलोजी और मशीन टूल्स ने सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अत्याधुनिक टेक्नोलोजी न केवल मैन्युफैक्चर्स के लिए एक वरदान है, बल्कि इसने इंडस्ट्री को विेश बाजार की प्रतिस्पर्धा आगे किया है।

टेक्नोलोजी ट्रासफर से उत्पादन प्रक्रिया में विशेषज्ञता इतनी जोरदार हुई है कि बड़ी बहुराष्ट्रीय मशीन टूल्स मैन्युफैक्चरर्स ने इंडियन मैन्युफैक्चरर्स को सूट करने कस्टोमाइजिंग सोल्यूशंस को तैयार करना आरंभ किया है।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

आज इंडियन टेक्नोलोजी और मशीन टूल इंडस्ट्री इतनी परिपक्व हो चुकी है कि कई टूल्स भारत में ही निर्मित किए जा रहे हैं। भारत विेश प्रसिद्ध प्रतिभाओं का पूल है और इस इंडस्ट्री की कंपनियों ने होम प्रोड्यूज्ड हाई एंड टेक्नोलोजिकली एडवांस्ड मशीनरियों के उत्पादन में वैज्ञानिकों, इन्नोवेटरों, डिजाइनरों और टेक्नोलोजिस्ट का सही इस्तेमाल किया है। कुछ बड़ी बड़ी मशीनरी कंपनियों ने 'भारत में बने मशीनों को' निर्यात भी करना आरंभ किया है। यह दर्शाता है कि इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री एक दिलचस्प दौर से गुजर रही है जहां आयातित और इनहाउस मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों का पूर्ण संयोजन देखने को मिल रहा है। दि इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी मशीन एक्सपो (आईजीजेएमई) इस बढ़ते क्षेत्र का परिणाम है। आईजीजेएमई एक उत्कृष्ट मंच हैं जहां इंडियन जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के टेक्नोलोजी और मशीनरी के मैन्युफैक्चर्स अपने उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। आईजीजेएमई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी बड़ी भारतीय कंपनियों के लिए उत्पादों के प्रदर्शन हेतु समान अवसर प्रदान करता है। आईजीजेएमई में तुर्की पेवेलियन भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग के शुरुआती मार्ग है। आईजीजेएमई के इस दूसरे संस्करण में १३० से ज्यादा स्टॉल होंगे और यह नवंबर २०१४ के अंत में आयोजित होने जा रहा है। यह आपके लिए एक अविस्मरणीय शो होगा।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४


परिचय

ट्रिपल एक्सीलेंट डायमंड कट क्वालिफिकेशन के लिए पॉलिशिंग इक्विपमेंट का सही एलाइमेंट होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। सही अनुपात और पॉलिशिंग के टैंग और बेंचेस की सही सेटिंग भी उच्चस्तरीय सटीकता के लिए जरुरी है। अब तक, डायमंड के पॉलिशर्स सामान्यतः टैंग प्लेट्स और टैंग्ल के विभिन्न स्तरों का इस्तेमाल एलाइमेंट के लिए करते थे। जबकि एक परफेक्ट एलाइनमेंट के लिए फॉलिशर्स के इक्विपमेंट को घंटों लग जाते हैं। इसमें अनुभवी और जानकार होना भी उतना ही जरुरी है।

कैसे?

  • पॉलिशर्स को मार्गन निम्नांकित मदद करता है
  • स्कैफे के अनुसार मिल के टैंग प्लेट्स का एलाइनमेंट करना
  • स्कैफे के फेसेट्स का एलाइनमेंट करना
  • स्कैफे का सीधा करने के लिए ग्रेन एक्सिस का एलाइनमेंट करना
  • एक पूर्व निर्धारित कोण में फेसेट को बहुत सही झुकाव लाने में मदद करना
  • टैंग में स्टोन की सेटिंग की जाँच करना
  • तांग की कोणीय पैमाने की जाँच करना

सिद्धांत

मोर्गाना का यह इन्नोवेटिव टेक्नोलोजी सतह पर एक प्रकाश किरण के प्रतिबिंब पर आधारित है। यह एक उच्च तकनीक प्रणाली युक्त है जिसमें कैमरों, प्रकाश और कैलिब्रेशन पाट्र्स का उपयोग किया गया है। कैमरा लाइट बीम जनरेट करता है जो फ्लैट सरफेस (यह एक फेसेट, मिरर, पालिश्ड किए गए एक मेटल का पीस या ग्लास का एक पीस) से रिफ्लेक्ट होता है और यह रिफ्लेक्शन स्कीन पर एक पाइंट के रुप में दिखता है। इसके रिलेटिव पोजिशन परावर्तक सतह (०,०१ ॅ) का बहुत ही सटीक रिलेटिव एंगल का प्रतिनिधित्व करता है। तांग की शीर्ष पर एक मिरर को रिफ्लेक्टिव सरफेस के रुप में लगाया जाता है जिससे कि लेवल को बदला जा सके। इस मिरर टैंग को टैंग के ग्रेन एक्सिस के साथ परपेंडिक्युलरली एलाइन किया जाता है।

विभिन्न सेट और उनके एप्लीकेशंस

बेसिक युनिट

मोर्गाना की बेसिक युनिट जो टैंग-कैलिब्रेशन का एक सेट है, में निम्नांकित सम्मिलित हैः

  • फेसेट एडजस्टमेंट के लिए कैमरे के साथ एक टेबल युनिट
  • ग्रेन एक्सिस एडजस्टमेंट के लिए कैमरे के साथ एक युनिट
  • टैंग मिरर
  • कैलिब्रेशन के लिए टूल्स
  • एक एंगल सेटिंग क्ट्रोल इंस्ट्रूमेंट
  • एक कंट्रोल युनिट एवं स्क्रीन

यह क्या कर सकता है?

  • फेसेट फ्लैट को ऑन करता है और स्कैफे को तेजी से और सही एलाइनमेंट करता है।
  • एक पूर्व निर्धारित कोण में (०,०१ ॅ के भीतर) एंगल को तेजी से और सही टिल्ट करता है।
  • ग्रेन एक्सिस का एलाइनमेंट इतनी तेजी से करता है कि पॉलिशिंग के डायरेक्ट चेंज करने पर भी गलत फेसेट की पॉलिशिंग नहीं होती (टैंग के अंदर और बाहर दोनों) और सही एंगल्स भी बना रहता है।
  • टैंग की कोणीय पैमाने को जांचना

टैंगप्लेट एलाइनमेंट सेट

टैंगप्लेट एलाइनमेंट सेट टूल्स का एक सेट है जो पालिशर को टैंगप्लेट एक ही वाटर लेवल और प्लेन पर लाने में सहायता करता है जितना कि पॉलिशिंग व्हील (स्कैफे) की जरुरत होती है। यह बेसिक युनिट के अलावा है जो टैंग युनिट के परफेक्ट एलाइनमेंट के लिए अनिवार्य होती है।

यह क्या कर सकता है?

  • स्कैफे की फ्लैटनेस को नियत्रित कर सकता है
  • टैंग प्लेट और स्कैफे का लेवल कर सकता है
  • स्कैफे की ऊंचाई को एडजस्ट कर सकता है
  • टैंग प्लेट की एलाइनमेंट और सभी पॉलिशिंग बेंचेस के स्कैफे को कैलिब्रेट कर सकता है।


ग्रेन एक्सिस एलाइनमेंट की ऑनलाइन जाँच

(पॉलिशिंग के समय)

इस अप्लीकेशन में कैमरा टैंग मिरर के उपर बेंच के उपर एक होल्डर में सेट किया जाता है। इसमें टैग मिरर का होना जरुरी है। टैंग मिरर हर बार कैमरा के तहत गुजरता है, पालिशर ग्रेन एक्सिस के झुकाव की जांच कर सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो एडजस्ट कर सकते हैं। जब झुकाव 'शून्य' हो गया हो, तो इसका अर्थ यह है कि फेसेट एंगल हासिल कर लिया गया है।

अतिरिक्त अ‍ेक्ससरीज भी उपलब्ध हैं:

  • होल्डर में स्टोन के करेक्ट माउंटिंग की जांच (बॉटम के प्रेस पॉट और टॉप भी)
  • क्राउन पॉलिशिंग (क्लाव सिस्टम) के समय इंडेक्स एक्सिस की जांट के लिए टेबल की परपेंडिक्युलारिटी की जांच करना।

मोर्गाना के फायदे

  • इस्तेमाल करने में अत्यंत आसान
  • कोई आकार सीमा नहीं
  • त्वरित प्रक्रि याएं
  • बैंचेस और टैंग तैयार करने में कोई समय नहीं
  • एलाइनेंट-डेटा का स्टोरेज (अधिकतम २० बेंचेस)
  • स्कैफे और टैंगप्लेट की आसान एवं त्वरित एलाइनमेंट
  • फेसेट की रिपॉलिशिंग के समय टाइम और कैरेट की बचत
  • बहुत सही एंगल सेटिंग उदाहरण के लिए टेबल टिल्टिंग के समय
  • पॉलिशर्स के इक्विपमेंट का सही एलाइनमेंट
  • यूजर्स के लिए ऑनस्क्रीन मैनुअल

विशेषताएं

  • बेसिक सेट हमेशा आवश्यक
  • अतिरिक्त सेट के लिए अलग से आर्डर दिया जा सकता है
  • हर मेक पर और टैंग साइज के लिए टैंग मिरर्स उपलब्ध हैं
  • कोई अतिरिक्त पीसी की आवश्यकता नहीं है
  • फ्लैट स्क्रीन अवश्य होः फूल एचडी (१९२०ु१०८०) कम से कम २० इंच डीवीआई या एचडीएमआई इंटरफेस सहित (डीवीआई में मेल एचडीएमआई से लेकर मेल डीवीआई केबल जरुरी है)
  • बेसिक युनिट के लिए स्पेस जरुरी हैः ३० द ४० सेमी
  • बेसिक युनिट और असेसरीज सेट आसान स्टोरेज बॉक्सेस में डिलीवर किए जाते हैं।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

ज्वैलरी एक बहुत ही आकर्षक शब्द है। इसमें चमक बहुत है। यह महिलाओं के लिए एक फैशन स्टेटमेंट और पुरुषों के लिए फाच्र्यून है।

क्या आप जानते हैं इन सुंदर ज्वैलरी नगों को तैयार करने में कितना श्रम, रचनात्मकता और कड़ी मेहनत लगती है। यह सोने और चांदी आदि जैसे कीमती धातुओं के पिघलने के साथ शुरू होता है। आज ज्वैलरी अत्यंत अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों की मदद से निर्मित होते हैं। ज्वैलरी को १००% सोने या चांदी से नहीं बनाए जा सकते क्योंकि ये दोनों धातुएं काफी नरम होती हैं। इनमें कुछ एलॉयज मिलाए जाते हैं जिससे कि उनमें कठोरता आए। इन एलॉयज को अन्य गुणों को जैसे कलर और वर्काबिलिटी बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। गर्ग ओवरसीज आयातक कंपनी है जो इटली के गैलोरीनी ब्रांड के एलॉयज और गैलोरिनसिक के सोल्डर पाउडर्स के एकमात्र सेल्स एजेंट हैं।

ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग का संबंध पुराने धातु और स्क्रैप धातु के शोधन से जुड़ा है। गर्ग ओवरसीज भारत में रिफाइनिंग और कास्टिंग मशीनों के लिए इटालियापियान्टीओराफी स्पा, इटलीका प्रतिनिधित्व करती है।

अक्सर देखा जाता है कि ज्वैलरी के प्रोडक्शन के समय एलपीजी का उपयोग सोल्डरिंग और ब्रेजिंग टॉर्चेस के लिए प्रयोग में लाया जाता है। सोल्डरिंग और ब्रेजिंग का यह तरीका श्रमिकों के लिए बहुत खतरनाक है और साथ ही भंडारण के लिए भी बहुत जोखिम भरा है। लौ उत्पन्न करने के लिए एक बहुत ही पर्यावरण के अनुकूल तरीका है ऑक्सीजन और हाइडड्ढोजन को पानी में विसंघटित करना। यदि हाइड्रोजन ऑक्सीजन की उपस्थिति में जला दिया जाता है तो पानी वाष्प का उत्सर्जन करता है जो स्वास्थ्य के लिए बिलकुल ही हानिकारक नहीं हैं। गर्ग ओवरसीज इटली के मैकफाई एनर्जी के गैस जेनरेटर के लिए प्रतिनिधि हैं। सो ग्रीन हो जाओ।


सोने के मूल्य में जैसे जैसे वृद्धि हो रही है, लोगों ने वैकल्पिक आभूषण की तलाश शुरू कर दी है। प्लेटिनम अब आम लोगों की पहुंच के भीतर है। गर्ग ओवरसीज साउथ अफ्रिका के हॉट प्लेटिनम के एक मात्र एजेंट है। हॉट प्लेटनिम समूह धातु गलाने और कास्टिंग मशीनों की श्रृंखला बनाता है।

गर्ग इलेक्ट्रोहीट गर्ग ओवरसीज की सबसिडयरी कंपनी है जहां इंडक्शन गोल्ड मेल्टिंग और कास्टिंग मशीनों की श्रृंखला तैयार की जाती है। गर्गइलेक्ट्रोहीट इंडक्सन गोल्ड मेल्टिंग मशीनों को बनाने वाली एक विेशसनीय कंपनी के रुपए में जानी जाती है। हम १ किलो से २० किलोग्राम क्षमता के गोल्ड मेल्टिंग मशीनें तैयार करते हैं। हमारे भारत और विदेशों में सैंकडों ग्राहक हैं।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

वर्ष २००९ में शुरु हुई रमन्ना जेवर इक्विपमेंट्स एंड सप्लाईज ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट्स की अग्रणी सप्लायर है और ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के लिए सोल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इसका हेडक्वार्टर्स भारत की वाणिज्यिक और आभूषण हब मुंबई में है और ब्रांच ऑफिस जयपुर में भी है। जयपुर सिल्वर ज्वैलरी और कलर स्टोन्स मैन्युफैक्चरिंग शहर के रुप में प्रचलित है।

हमारे गुरु 'श्री गोविंदऔराडे' और उनके व्यापक मार्गदर्शन के चलते हमने आज सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। उनके कुशल नेतृत्व क्षमता, आकर्षक व्यक्तित्व के कारण, इंडस्ट्री में १५ साल से अधिक के अनुभव और दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण हम अपने ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हुए हैं। उद्योग के सबसे प्रामाणिक विक्रेताओं से खरीद कर इस रेंज को बनाया गया है और इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी डोमेन में सफलता और पूर्णता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। ऑफर की गई रेंज को विकसित करने में साफिस्टिकेटेड टेक्नोलोजी और उत्पादन टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों और मानदंडों को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, लंबे समय तक लाइफ, आयामी सटीकता और कोरोजन प्रतिरोध ऐसे उल्लेखनीय कारक हैं जो इस श्रृंखला के उच्च प्रदर्शन में मदद करते हैं। इस प्रकार, एक ग्राहक केंद्रित आर्गेनाइजेशन के लिए हमारे इंडस्ट्रियल उत्पादों और मिक्सरों का विविध आकार, ग्रेड और अन्य विशेषताओं का लाभ उठाया जा सकता है। मेधावी कर्मियों की एक टीम की मदद से ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रत्येक डिपार्टमेंट को क्वालिटी इक्विपमेंट दे सकते हैं और वह भी अपने वैश्विक और घरेलू आपूर्ति के माध्यम से। हम सुनिश्चत करते हैं कि हमारे सभी डिलिंग्स पेट्रान के हित में अमल हों।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४


ज्वैलरी इंडस्ट्री में ‘फिशर‘ नाम आज उच्च गुणवत्ता मानकों और उच्चतम परिशुद्धता का पर्याय बन गया है जो सोने, चांदी और अन्य कीमती धातुओं तथा गोल्ड एलॉयज पर कोटिंग की मोटाई मापने के लिए तीव्र, सटीक और सही विश्लेषण करने वाले EDXRF मशीनों की आपूर्ति करता है। फिशर इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों एवं सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराता है जो हमारे ग्राहकों के उत्पादों व सेवाओं में गुणवत्ता, उत्पादकता और विेशसनीयता बढ़ाने में मदद करता है। फिशर इंडिया अपने क्षेत्र की एकमात्र भारतीय कंपनी है जिसका यहां सीधा परिचालन है। इससे कंपनी के ग्राहकों के निवेश सुरक्षित हो जाता है और कंपनी मशीनों, पुर्जों की सीधे बिक्री और बिक्री के बाद की सेवाएं सीधे तौर अपने ग्राहकों को दे सकती है।

"हमारे उत्पाद उच्च गुणवत्ता मानकों और सबसे ज्यादा सटीक हैं। हमारे सभी उत्पाद अत्याधुनिक सुविधायुक्त जर्मनी के सिंडेलफिंजेन में तैयार होते हैं। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जिसके कारण उनका विेशास आज भी हमारी कंपनी में सुदृढ़ है। आज फिशर एक्सआरएफ के इंस्ट्रूमेंट्स भारत की सभी हालॅ माकिर्गं , एससेइंग/टौचं , मैन्युफैक्चरिंग और ज्वैलरी रिटेल चेन्स वाली कंपनियां सफलतापूर्वक सोने, चांदी और अन्य कीमती धातुओं और गोल्ड एलॉयज पर कोटिंग की मोटाई की सटीक और सही विश्लेषण के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। फिशर इंडिया अपने ग्राहकों को अपनी मूल कंपनी के वैश्विक अनभवों को स्थानीय विशेषज्ञता के साथ प्रदान कर रही है। हम अपने क्षेत्र में १९५३ में स्थापना के बाद से अबतक ५० साल से अधिक के नॉलेज और योग्यता रखते हैं और हम इस क्षेत्र में सबसे अनुभवी लीडर हैं। पुणे में फिशर इंडिया का नया प्रधान कार्यालय अत्यंत विशाल और आधुनिक सुविधायुक्त लैबोरेटरी से लैस है जो हमारे मौजूदा और नए ग्राहकों के हित में है। पुणे की यह प्रयोगशाला कोटिंग मोटाई, मटेरियल्स विश्लेषण, मटेरियल्स का परीक्षण और माइक्रो - हार्डनेस मेजरमेंट के लिए उपकरणों से सुसज्जित है। अपने ग्राहकों के नजदीक रहने और उन्हें सेल्स के बाद की सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराने के मद्देनजर फिशर इंडिया ने नई दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर और चेन्नई में क्षेत्रीय कार्यालयों में लैब्स खोला है। इन लैब्स में ग्राहक अपने नमूनों की जांच करा सकते हैं और सही इंस्ट्रूमेंट्स के बारे में फैसला ले सकते हैं और अपनी बजट और काम के अनुसार सही इंस्ट्रूमेंट्स खरीद सकते हैं। इन प्रयोगशालाओं को हम अपने ग्राहकों के प्रशिक्षण के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। फिशर इंडिया अपने उच्च गुणवत्ता, सटीक और अभिनव उत्पादों के साथ साथ ब्रिकी के बाद की सेवाएं एवं सपोर्ट के लिए समर्पित कंपनी है और वह इस अपने ग्राहकों के हित में जारी रखेगी। फिशर इंडिया की टीम की ओर से हम अपने सभी ग्राहकों को ‘एक बहुत खुश और समृद्ध नया साल २०१५‘ की कामना करते हैं।"

फिशर के उत्पादों और सोल्यूशंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए   www.helmutfischer.com   पर लॉगइन करें।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

हम एसआरएस ज्वैलकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अक्सर ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए के लिए माडर्न ट्रेन्ड और टेक्नोलोजीस लाते हैं। इस बार हमने इस इंडस्ट्री के लिए अल्ट्रा-कैम ३डी प्रिंटर का शुभारंभ किया है। यह ज्वैलरी इंडस्ट्रीज में सबसे तेज और सही ३डी प्रिंटरों में एक है।

इसकी मुख्य विशेषताएं हैः

  • एक्सट्रैक्टेड पीसेस में सरफेस स्मूथनेस एक्सीलेंट रहती है
  • वास्ट फास्ट आउटपुट स्पीड
  • कांप्लेक्स डिजाइन तैयार करने में अत्यंत आसान
  • अत्यंत किफायती
  • इसे चलाने के स्कील्ड ऑपरेटर की आवश्यकता नहीं
  • कोई एएमसी नहीं
  • मशीन को कंट्रोल करने के लिए यूजर के अनुकूल साफ्टवेयर
  • लो मैनटेनेंस कॉस्ट
  • साफ्टवेयर में अत्यंत आसान सपोर्ट स्ट्रक्चर बिल्डिंग स्ट्रक्चर
  • रोज कैलिब्रेशन की आवश्यकता नहीं
  • आरएफआईडी आपको कोई भी रेजिंस इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगी

जैसा कि आप सब जानते हैं कि एक्शन में वड्र्स से ज्यादा साउंड होता है। आप इस मशीन को लाइव एक्शन में आईजीजेएमई २०१४ के स्टॉल नंबर ४० और ४८ पर देख सकते हैं। आईजीजेएमई२०१४ का आयोजन २८ से ३० नवंबर के दौरान सूरत के इंटनैशनल एक्जीबीशन एंड कांवेंशन सेंटर में आयोजन होने जा रहा है।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

ज्वैलरी इंडस्ट्री को अनेक अप्लीकेशनों के लिए लेजर्स की आवश्यकता होती है

लोगोस, हॉलमार्किंग या ब्रांडिंग के लिए मार्किंगः   सभी लेजर्स मार्क कर सकते हैं लेकिन सभी लेजर्स सोने और चांदी पर उतनी शार्प और क्रिस्प मार्क नहीं कर सकते। कर्व सरफेस पर एरिया का लेजर द्वारा मार्किंग चुनौतिपूर्ण है क्योंकि इसके डिजाइन में लंबा समय लगता है। मार्कोलेजर भारत में आज इंडस्ट्री में सबसे अधिक फोकल डिस्टेंस कवर करता है। हमारे सैंपल्स हमारी क्वालिटी और एबिलीटी के प्रमाण हैं। रिंग्स और बैंगल्स पर मार्किंग के लिए हमें इस्तेमाल करें।

फिलिग्री वर्कः  हम अपने लेजर मशीन से १एमएम के पेंडेंट बनाने के लिए सिल्वर की शीट काटते हैं। हमारे पास २० डब्ल्यू, ३० डबल्यू, ४० डब्ल्यू, ५० डब्ल्यू के लेजर ऑप्शन है इस ऑपरेशन के लिए। हमारी क्वालिटी एकसमान है केवल पावर बढ़ने से समय कम होता है।

कोइन डाईः  मार्कोलेजर जेन्यून २.५डी और ३डी लेजर बनाता है जिसमें अनेक फिचर्स हैं जैसे डाईज पर वल्र्ड २डी इंग्रेविंग का इस्तेमाल अत्यंत महत्वपूर्ण अप्लीकेशन है। इसका न केवल डाईज की मार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है बल्कि इसका इस्तेमाल पंचिंग डाइज के लिए भी किया जाता है। ज्वैलरी कास्टिंग और सिरैमिक डाईज हाई एक्युरेसी के साथ प्रोड्यूज्ड की जा सकती है।

मार्किंग एंड पैटर्निंगः  ऑप्शनल रोटरी मोटर डिवाइस के सक्र्युलर पाट्र्स पर मार्किंग एवं पैटर्निंग की जा सकती है। एक एक्सीलेंट मोटोराइज्ड ३६० मोशन अनेक फिचर्स सहित जैसे बैंगल्स, रिंग्स आदि के निर्माण के वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पॉट वेल्डिंग और लेजर मार्किंग एक ही मशीन मेः  ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यह एक इन्नोवेशन जिसे अगले कुछ महीनों में लांच किया जाएगा। इस मशीन को सोने और चांदी की वेल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है। इससे फ्यूजन या स्माल स्पाट ज्योइंट्स चेन्स और पैंडेंट्स बनाया जा सकता है। इस मॉडल के आने से दो अलग अलग मशीने खरीदने के दिन लद जाएंगे।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४



मॉडल पीजीजी-एम हैमरले + म्यूले जीएमबीएच
ट्रिनिटी के अंतर्गत स्थापित ट्रिनिटी ज्वैल टेक का शुभारंभ २००९ में हुआ। इसका एकमात्र उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण बेस्ट सोल्यूशंस उपलब्ध कराना है। ट्रिनिटी ज्वैल टेक का विजन ज्वैलरी टेक्नोलोजीस को हाईएस्ट सपोर्टर्स जैसे रियासेटेकएसआरएल, रोफिनबासेल लेजर टेक, हैमरले म्यूएल जीएमबीएच आदि प्रदान करना है और आज हम घरेलू एवं विदेशी ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग्स के लिए सबसे अच्छी तकनीकी सोल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ट्रिनिटी ज्वैल टेक २००९ से रियासेटेक वैक्स इंजेक्टर, इटलीपिनाटी और रोफिन लेजर वेल्डिंग मशीन के लिए अधिकृत वितरक है और भारत में लगभग २०० से अधिक मशीनों की सप्लाई की है और १०० मशीनों को मैंटेन रखा है। हमारे पास प्रोफेशनली ट्रेन्ड टेक्निशियंस हैं जो रखरखाव की गतिविधियों से निपटते हैं। इनके अलावा हम सरफेस प्लेटिंग और फिनिशिंग के लिए बेस्ट सोल्यूशंस के साथ साथ हैमरले और म्यूले जीएमबीएच के मार्गदर्शन में बेस्ट सोल्यूशंस देते हैं।

हमारे पास ग्राहकों और हमारे पारस्परिक लाभ के लिए वारंटी और वार्षिक रखरखाव कार्यक्रमों के लिए एक समर्पित टीम है। अंत में ट्रिनिटी ज्वैल टेक अपने सभी ग्राहकों को ज्ञान और अनुभव के आधार पर बेस्ट समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदर्शन और पूछताछ के लिए ट्रिनिटी ज्वैल टेक को संपर्क करें:  0091-22-69988899 / 0,091-8976093721
ईमेल:  tjtindia@hotmail.com


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

एवेलॉन
एक पॉलिश कंपनी है जिसकी स्थापना १९९० में हुई। कंपनी सेंट्रिफ्यूगल डिस्क के साथ साथ वाइब्रेटरी डि-बर्रिंग और पॉलिशिंग मशीन की मैन्युफैक्चरिंग करती है। एवेलॉन ने सेरोफिन प्रोसेस विकसित किया है जिससे सोने, चांदी, ब्रास और ब्रांज से बने ज्वैलरी पर हाई लेवल सरफेस फिनिश और पॉलिश का काम होता है। यह पूरा प्रोसेस वेट रहता है, इसलिए इसमें नुकसान न्यूनतम और कंट्रोल्ड तथा रिकवरेबल रहते हैं। इसकी मशीने रोबास्ट, हैवी ड्यूटी और अत्यंत न्यून मैंटेनेंस कॉस्ट वाली हैं।
वाल्टर लेमेन
यह एक जर्मन कंपनी है और ज्वैलरी इंडस्ट्रि और अन्य इंडस्ट्रिय अप्लीकेशंस के लिए अत्यंत हाई क्वालिटी प्रोफेशनल प्लेटिंग लाइंस का उत्पादन करती है। ये मोड्यूलर डिजाइन में स्टैंडअलोन मशीनें बनाती हैं जो वर्किंग एवं एडाप्शन में काफी आसान हैं। इसकी प्लेटिंग लाइंस को अत्यंत विेशसनीय तरीके से तैयार किया गया है। इसके बनाने में बेस्ट इंस्ट्रूमेंटेशन, फिटिंग्स और मटेरियल्स का उपयोग है जो पूरे वल्र्ड में उपलब्ध है। इसमें इस्तेमाल किया गया रेक्टिफायर्स वल्र्ड के बेस्ट मैन्युफैक्चर्र ने बनाया है और इसमें सटीकता अत्यंत बेजोड़ (०.०० एएमपीएस) है जो माइक्रोन प्लेटिंग के लिए जरुरी होता है।
नाईसेम

एक इटालियन कंपनी है जो लो वैक्स और स्पिन कास्टिंग के लिए सिलिकॉन की वाइड रेंज तैयार करती है। इसमें क्वालिटी कंट्रोल इनहाउस है और सुसज्जित लैबोरेटरी सुनिश्चित करता है कि अंतिम उत्पादों की क्वालिटी बनी रहे। पूरे विेश में कुछेक बड़े ज्वैलरों को इसे सप्लाई किया जाता है।
शूलथेसिस

वैक्युम प्रेशर कास्टिंग मशीन (वीपीसी) की खोज ५० साल पहले एक जर्मन पिता द्वारा की गई और इस हाई क्वालिटी जर्मन वैक्यूम प्रेशर कास्टिंग मशीन को उनके बेटे जार्ज शूलथेसिस ने आगे बढ़ाया। अत्यंत विेशसनीय यह कास्टिंग मशीन विविध माडलों में उपलब्ध है और प्रत्येक ग्राहक के बजट के अनुकूल है। सभी मेटल्स में हाई डिग्री के टेक्निकल इन्नोवेशन से डेंस कास्ट तैयार होता है। कंट्रोल वातावरण में। ये मशीनें टेबल टॉप वर्जन और स्टैंडअलोन मॉडल में मैन्युअली, आटोमेटिक, प्रोग्रामेबल और पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड वर्जन में हैं। इसमें एलॉय और फाइन गोल्ड व सिल्वर की परफेक्ट मिक्सिंग इन्नोवेटिव पल्स टेक्नोलोजी द्वारा सुनिश्चित होती है और इसमें लार्ज ट्रीज में भी परफेक्ट कैरेट बनता है। इसकी जांच विेश की अग्रणी कंपनियों ने की है और इसकी गुणवत्ता की पुष्टि की है। इसकी हाई परफार्मेस, हैवी ड्युटीज मशीन इसकी रिपीटाबिलीटी को कास्ट पर कास्ट सुनिश्चित करती है औक मशीन पर राउंड दी क्लाक काम करना ऑफर करती है।
मास्ट्रिक्स
मास्टरइंकजेक्ट इलेक्ट्रो मैकेनिकल टेक्नोलोजी युक्त नई पीढ़ी की हाई क्वालिटी इलेक्ट्रोनिकली कंट्रोल्ड आटोमेटिक वैक्स इंजेक्टर्स का उत्पादन करती है। मैस्ट्रिक्स सिंगल क्लैंप, डबल क्लैंप और फूली आटोमेटिक वर्जन के वैक्स इंजेक्टर्स बनाती है। ये मशीने अत्यंत स्ट्रांग रिलायबल और एकुरेट हैं। इसमें युक्त पिस्टन टेक्नोलोजी के कारण अत्यंत सूक्ष्म और फिलिग्री पाट्र्स आसानी से और जल्द बनाए जा सकते हैं। आरएफआईडी टैग के कारण इसे सभी वर्किंग पैरामीटर्स सीधे मोल्ड में स्टोरेज किया जा सकता है। इससे चलते अकुशल और बिन अनुभवी भी मशीन को आसानी से चला सकते हैं और उत्पादन बढ़ा सकते हैं। सभी कस्टमरों को रोबस्ट और ट्रबल फ्री मशीन की आवश्यकता होती है। इसकी उत्पादन क्षमता प्रति दिन २००० से ४८०० पाट्र्स हैं।
गेब्र.ब्रेसलर

ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए १९२३ से उच्च क्वालिटी स्टील व वैनाडियम बुर्स के सबसे बड़ा सिंगल जर्मन मैन्युफैक्चर्स और प्रोड्यूसर है-गेब्र.ब्रेसलर। ये न्यू कप बुर्स के पैंटेंटेड और इन्नोवेटिव प्रोड्यूसर हैं। इसमें दो साइड कट सुनिश्चित करता है कि सभी कचरे निकल गए हैं और कप में अब कुछ भी नहीं है। इससे बुर्स के लाइफ और परफार्मेंस बढ़ जाता है। कोमेट अलग अलग आकार और सभी ज्वैलरी मैन्युफैक्चर्स की जरुरत के हिसाब से वाइड रेंज में बुर्स तैयार करते हैं। इसके मैन्युफैक्चरिंग लेवल पर ही हाई लेवल आफ क्वालिटी कंट्रोल से सभी ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी के उत्पाद सुनिश्चित हो जाते हैं।
पाइनो अलीप्रानदिनी

एक हाई क्वालिटी स्वीस मैन्युफैक्चरर है जो सभी टाइप्स के गैल्वेनिक और इलेक्ट्रोफार्मिंग बाथ्स बनाता है। पाइनो अलीप्रानदिनी ने सबसे पहले कैडियम फ्री बाथ्स का बनाया था। उसके बाद सायानाइड फ्री गोल्ड और सिल्वर बाथ्य बनाया। इनके उत्पादों को फ्रांस, स्विटजरलैंड और जर्मनी के साथ कुछ और बड़े देशों के लीडिंग ज्वैलरी और वॉच मैन्युफैक्चर्स बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं। पाइनो अलीप्रानदिनी का वल्र्ड इलेक्ट्रोफार्मिंग मार्केट में ७५ से ८० प्रतिशत बाजार हिस्सा है। इस टेक्नोलोजी को पूरे विेश में गोल्ड में (विभिन्न कैरेट) हॉलोव ज्वैलरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग सिल्वर के साथ साथ स्टैच्यूस और वॉच केसेस के लिए भी होता है। इलेक्ट्रोफाम्र्ड ज्वैलरी कास्ट ज्वैलरी से कई गुना मजबूत होते है और प्रोडक्शन में न्यूनतम नुकसान होता है।
शूलथेसिस

रॉटरी बर्न आउट फरनेस एक जर्मन कंपनी है जो ज्वैलरी इंडस्ट्री और अन्य इंडस्ट्रियल अप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी हीट रिलेटेड इक्विपमेंट बनाती है। रॉटरी बर्नआउट फरनेसेस का बड़ा बाजार है जो प्रत्येक ग्राहक की जरुरत को पूरा करता है। इसमें स्पेशल ग्रेड के इंसूलेटिंग मटेरियल्स का उपयोग किया गया है और इसके इन्नोवेटिव डिजाइन से हाई एनर्जी की बचत होती है तकरीबन कांवेंशनल बॉक्स टाइप फरनेसेस से ५० प्रतिशत से अधिक की बचत होती है। समान हीट डिस्ट्रीब्यूशन, ड्यूएल कंट्रोल सिस्टम, स्टेनलेस स्टील चैंबर कुछ अनोखे फीचर्स हैं और उनका टेक्निकल एडवांसमेंट शूलथेसिस रोटरी बर्नआउट फरनेसेस भी खास विशेषताओं में हैं।
हॉफमैन न्यूयार्कर

विभिन्न इंडस्ट्रीज के लिए क्वालिटी स्टीम क्लिनर्स और बॉयलर्स का उत्पादन करने वाली अमेरिकी कंपनी है। सभी प्रेशर टैंक्स जंक प्रतिरोधी होते हैं और एएसएमई तथा यूएल द्वारा मान्यता प्राप्त होते हैं जो उसके अत्यंत हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड आपरेटरों के लिए सुनिश्चित करती है। ये मशीनें वेरियस टैंक कैपासिटीज में मैन्युएल और आटोमेटिक मॉडल दोनों में उपलब्ध हैं। बड़ी मशीनों में मल्टीपल ऑपरेटर यूसेज के लिए डबल स्पाउट्स लगे होते हैं। फास्ट टेंप्रेचर और स्टीम बिल्टअप मशीन के सतत ऑपरेशन को सुनिश्चित करता है। सभी माडल्स हाई प्रेशर और ड्राई स्टीम प्रोड्यूस करते हैं। इसमें रग्ड स्टेनलेस स्टील कैबिनेट मशीन की लाइफ को सुनिश्चित करता है और यह इसमें मैंटेनेंस कॉस्ट भी न्यूनतम है और इस्तेमाल करने में भी आसान है।
केडब्ल्यूएस

क्वालिटी इक्विपमेंट जैसे आटोमेटिक इंवेस्टमेंट मिक्सिंग मशीनें, विभिन्न आकारों में और वह भी आटोमेटिक लोडिंग सिस्टम्स सहित का उत्पादन करने वाली जर्मन मैन्युफैक्चरर है। कंपनी के इन सिस्टमों को बड़े माडलों, आटोमेटिक फ्लास्क क्लिनिंग मशीनों, वाटर जेट मशीनों, न्यूमेटिक स्प्रू कटिंग मशीनों और हाईड्रोलिक फोर पिलर्स वल्कैनाइजर्स में प्रयोग होता है। इसके सारे इक्विपमेंट स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं जो उसकी लांग लाइफ और सर्विस फ्री आपरेशन सुनिश्चित करते हैं।

सितम्बर - अक्टूबर २०१४


पिछले एक दशक में डायमंड एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री टेक्नोलोजी के क्षेत्र में नए विविध इन्नोवेशनों, बाजार संभावनाओं और मैन्युफैक्चरिंग चुनौतियों को लेकर काफी बदला है। बाजार में लगातार हो रहे परिवर्तनों के साथ संगत होना आज अनिवार्य हो गया है। ग्राहक आज पहले की तुलना में अधिक डिमांडिंग और जानकार हो गए हैं। हालांकि, टेक्नोलोजी ने इन परिवर्तनों में पिछले एक दशक में इष्टतम भूमिका निभाई है। खराब उत्पादों को पहचानने में लोगों को स्वयं के कौशल को बढ़ाने की जरूरत है। इसीलिए बदलते समय और बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने अनेक ऐसे मुद्दे खड़े किए हैं जिसपर विचार किया जाना चाहिए। ये मुद्दे वैल्यू को अधिकतम तक ले जाने, लागत में कटौती और उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के प्रोसेस में नॉन वैल्यू एडेड गतिविधियां करने और डिलीवरी समय तथा उत्पादन लागत कम करने से संबंधित हैं।

इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए लीन मैन्युफैक्चरिंग को प्रोडक्शन सिस्टम के रुप में उपयोग किया जाता है। यह अंतिम ग्राहकों के लिए मूल्य सृजन के अलावा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रिसोर्सेस का व्यय है। इस तरह के व्यय को हानिकारक माना जाता है और इस प्रकार इसे हटाने के लिए लक्ष्य बना लिया जाता है। द्वितीय विेश युद्ध के बाद शुरु हुए लीन मैन्युफैक्चरिंग के समय जब जापानी आटोमोटिव इंडस्ट्री विशेष कर टोयोटा ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और रिसोर्सेस का फिर से तैयार करना शुरू किया। १९९० तक इस कांसेप्ट को केवल आटोमोटिव इंडस्ट्री तक ही उपयोग किया गया। उसके बाद से यह कांसेप्ट अब एयरोस्पेस, सामान्य मैन्युफैक्चरिंग, स्वास्थ्य, उपभोक्ता कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन और एफएमसीजी के अलावा ज्वैलरी इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। इसमें आठ वेस्ट्स के एलीमीनेशन जैसे ओवर-प्रोडक्शन, ओवर- इंवेंटरी, ओवर-प्रोसेसिंग, वेटिंग, रिवर्क या रिजेक्शन, ट्रासपोर्टेशन, मोशन और अनयुटिलाइज्ड ह्यूमन पोटेंशियल शामिल हैं। हालांकि, हाल के दिनों में डायमंड एवं ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के साथ संदर्भ में आरएसएम अस्टिट्यूट ने तीन और वेस्ट्स की पहचान की है जिसमें वैस्ट आफ इंफोरमेशन, अनयुटिलाइज्ड टेक्नोलोजी और एनर्जी सम्मिलित हैं।

लीन का अर्थ एक ऐसे सेट आफ टूल्स से है जो वेस्ट को पहचानने और उसके एलीमीनेशन में मदद करता है। वेस्ट के सफाया से उत्पादन लागत और समय कम होते हैं और गुणवत्ता में सुधार होता है। इसके अलावा, लीन फ्लो में इंप्रूवमेंट, वर्क में स्मूथनेस, असमता प्रोसेस का निष्काषन, उत्पादन लेवलिंग और उत्पादन पूल करने पर भी फोकस करता है।

डायमंड इंडस्ट्री के लिए लीन टूल्स की सूची नीचे दी गई है: -

आरएसएम अस्टिट्यूट कंसल्टिंग भारत सरकार के लीन विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता योजना के तहत (राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, नई दिल्ली द्वारा पैनलबद्ध) से मान्यता प्राप्त लीन कंसल्टेंट्स में से एक है। आरएसएम अस्टिट्यूट पिछले ५ वर्षों से डायमंड कंपनियों को लीन मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

आरएसएम अस्टिट्यूट कंसल्टिंग ग्रुप भारत में छठा सबसे बड़ा एकाउटिंग एवं कंसल्टिंग ग्रुप है जहां १००० से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और यह आरएसएम इंटरनेशनल का एकमात्र भारतीय सदस्य है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक सेवाएं देते हैं जिसमें इंटरनैशनल और भारतीय कराधान सलाहकार, आंतरिक / प्रबंधन और वैधानिक ऑडिट आपरेशन और प्रोसेस कंसल्टिंग व साफ्यवेयर डेवलपमेंट तथा आईटी कंसल्टिंग का समावेश है।

कंपनी के प्रोजेक्ट्स के फायदे संक्षिप्त में नीचे दर्शाएं गए हैः

लीन मैन्युफैक्चरिंग को लागू करने के इच्छुक संगठनों को करेंट स्टेट वैल्यू स्ट्रीम मैपिंग के प्रोसेस से गुजरना होगा जिससे कि संपूर्ण वैल्यू चेन के अंदर सुअवसरों का पहचान सकें। डायमंड प्रोसेसिंग युनिट्स में ऐसे कुछ क्षेत्रों का नीचे उल्लेख हैः

  • लॉच कंप्लीशन के लिए हाई सायकिल डेज

  • हाई वेईट लॉस

  • हाई डैमेज

  • प्लान्ड एवं एक्चुअल रिजल्ट के बीच अंतर

  • संसाधन क्षमता का अभाव

  • कम कर्मचारी उत्पादकता

आरएसएम अस्टिट्यूट के पास डायमंड एंड ज्वैलरी उद्योग के व्यापक अनुभवी प्रोफेशनल्स की टीम है।

ईमेल पर हमसे संपर्क करें: diamonds@astuteconsulting.com;  फोन: ०२६१-३९९९६००-६१९


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

इंटरनेट आज व्यावहारिक रूप से हर उद्योग चला रहा है। रत्न एवं आभूषण के व्यापार में भी लोग बड़े पैमाने पर इससे जुड़कर ऑनलाइन के माध्यम से अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं। जेमएटलस एक ऑनलाइन पोर्टल है जो हीरे, रंगीन रत्न और आभूषण के दुनिया लोगों को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करता और उनके संपर्क को यह अत्यंत आसान बनाता है। www.gematlas.com का एक सदस्यता-आधारित व्यापार मॉडल है। यह अपनी तरह का एक ऐसा पोर्टल है जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रत्न और आभूषण उद्योग से जुड़े मिलते हैं, ज्ञान और अनुभव शेयर करते हैं, उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देते हैं और मूल्यवान व्यापारिक नेटवर्क तैयार करते हैं। जेमएटलस भारत में पंजीकृत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है तथा इसका प्रबंधन रत्न और आभूषण उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी उद्यमियों और अनुभवी ई-कॉमर्स के पेशेवरों द्वारा किया जाता है। जेमएटलस में सत्तर से अधिक अलग अलग व्यापार श्रेणियां हैं जिसमें सदस्य अपने आप को रजिस्टर हो सकते हैं। इसमें विशाल सहायक सेवाएं भी शामिल हैं।

सदस्यता का स्तर ‘सिल्वर‘, ‘गोल्ड‘ और ‘प्लेटिनम‘ रखा गया है जिसमें रेट्स और लाभ सदस्यता के स्तर पर निर्भर करेगा। सदस्यों के लिए यहां सबसे बड़ा लाभ हैं-आसानी से पोर्टल पर एक सौ अलग सेवा श्रेणियों में निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, सेवा एजेंसियों, सलाहकार, बैंकरों, सरकारी एजेंसियों आदि की डेटाबेस तक आसानी से पहुंचना। इस पोर्टल पर सौ से अधिक अलग अलग सेवा श्रेणियां हैं जहां इसके सदस्य अपने उत्पादों एव सेवाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए पोस्ट कर सकते हैं। इससे सदस्यों को उनके उत्पादों के लिए संभावित ग्राहक मिलने का ज्यादा संभावना रहती है। जेमएटलस अपने सदस्यों और गैर सदस्यों के लिए पोर्टल पर विज्ञापन देने लिए स्पेस भी आफर करता है जिसमें दोनों के लिए अलग अलग विज्ञापन दर होती है। यह अत्यधिक लक्षित बी २ बी विज्ञापन देने के लिए एक अवसर प्रस्तुत करता है। इस पोर्टल पर जानकारी के लिए उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा लेख पोस्ट किए जाते हैं। यहां मासिक न्यूजलेटर के साथ साथ उद्योग से संबंधित खबरें, आने वाले इवेंट्स की जानकारी, विदेशी मुद्रा दरों का लाइव प्रसारण के अलावा अपने क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा वेबिनार्स प्रस्तुत किए गए हैं। कंपनी के व्यापार मॉडल के बारे में मेहरनॉश प्रिंटर ने कहा कि जेमएटलस इंडस्ट्री की अनेक महत्वपूर्ण जरुरतों को पूरा करती है। श्री मेहरनॉश कारखानों की स्थापना के लिए सलाहकार के रुप में अच्छी तरह जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल बड़ी आसानी से तुलनात्मक और सही मैच की खोज करता है। पोर्टल पर सदस्यों को स्वीकार करने की कड़ी प्रक्रिया है जो एक आम तौर पर दूसरे इंटरनेट से अलग है। कंपनी के मुताबिक आगे सदस्यों को पोर्टल पर अपने खुद के अनुकूलित वेब पृष्ठों पर उत्पादों का विज्ञापन करने का मौका दिया जाएगा।

जेमएटलस के बारे में प्रख्यात ज्वैलरी विपणन सलाहकार हेमंत शाह ने कहा कि एक निजी व्यवसाय के मोर्चे पर सही लोगों के साथ कनेक्ट करने के लिए एक वांछनीय एवेन्यू बनाने के अलावा जेमएटल उद्योग को एकजुट करने में मदद के साथ साथ एक वैचारिक पृष्टभूमि वाले लीडर की भूमिका निभा सकता है। जेमएटलस के उद्देश्यों का जिक्र करते हुए पोर्टल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारा यह प्रयास है कि हम उद्योग के लोगों को हर प्रतिस्पर्धा से जोड़ें जिससे कि उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे नए परिवर्तनों के बारे में जानना आसान हो जाए और वे अच्छे बिजनेस की संभावनाओं तो तलाश सकें। जेमएटलस एक इंटरैक्टिव ‘येलो पेजेस‘ के रूप में कार्य करता है जिससे कि कारोबारियों को एक ही जगह वैलूएबल संपर्क बनाने में मदद हो सके। इस नये पोर्टल पहले से इंडस्ट्री के दिग्गज जुड़ चुके हैं जो इस उद्योग की प्रगति के लिए एक दूसरे के ज्ञान और विचारों को शेयर कर सकते हैं।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

३० साल पहले हमारी यात्रा शुरु हुई और उसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले ३ दशकों में हमने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल किया। हमारी प्रोडक्ट ओरिएंटेड कंपनी आज मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग क्षेत्र में एंड टू एंड सोल्यूशंस देने वाली अग्रणी कंपनी बन गई है। हम भारत में एऊच वायर्स के सबसे बड़े निर्माता हैं और हमने अपने व्यावसायिक गतिविधि में क्रांतिकारी बदलावों को उत्प्रेरित किया। निकुंज ने अपनी प्रगति के लिए अनेक चुनौतियों को स्वीकार किया है, प्रतिष्ठित जगह बनाई है और किसी भी स्थिति में अद्वितीय समाधान की पेशकश करने की क्षमता जुटाई है। ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग दिग्गजों से प्रेरित होकर हम सतत तकनीकी और व्यावसायिक समर्थन प्रदान करते हैं और इससे हमें हमारे ग्राहक आधार बढ़ाने का मौका मिला। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाना से हमें बढ़ने का अवसर मिला और मंदी के दिनों में बचाव हेज करने के अपना बचाव किया। एक पूर्ण तकनीकी सपोर्ट और सेवा देने में हम आगे रहे जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रभावी और अनमैच्ड सर्विसिंग सोल्यूशंस ने भी हमारी प्रतिबद्धता में चांद लगाए हैं। भारत में नवीनतम विेश स्तरीय टेक्नोलोजी लाने की हमारी हमेशा चाह रही और इससे हमें आगे जाने का मार्ग खुला। हाल ही में हमने अपने विभिन्न व्यापार डिवीजनों को पुनर्गठित किया है। अब व्यवसायों की 'उत्प्रेरित परिवर्तन' हमारी एक सूत्री एजेंडा है।

हमारे अतीत ख्याति पर आराम नहीं करते हुए प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियों के साथ नए गठजोड़ ने हमें अपने कारोबार को ट्रांसफोर्म करने का अवसर दिया है। हम विकास में तेजी लाना चाहते हैं और हम अपनी प्रगति में एक उत्प्रेरक की भूमिका के साथ साथ उत्पादों व सेवाओं तथा हमारे द्वारा पेश किए गए समाधानों का अनुभव करने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं। हमारे आभूषणों का निर्माण अत्यंत चुनौतीपूर्ण और महंगा है और विभिन्न आंतरिक और साथ ही ३ पार्टी गुणवत्ता की जांच से होकर गुजरता है। आभूषण के प्रत्येक आइटम के साथ प्रदान गुणवत्ता और सेवा ग्राहकों को उसे खरीदने के लिए प्रेरित करती है। केवल स्पष्ट रूप से परिभाषित प्रक्रियाएं ही इस चुनौती को दूर कर सकते हैं और अंत में किसी भी ज्वैलरी डिजाइन की सफलता में सबसे महत्वपूर्ण घटक उसका फ्लालेस और किफायती होना माना जाता है।

यद्यपि पैकेजिंग और मर्चेनडाइजिंग ग्राहकों को उत्पादों की ओर आकर्षित करता है लेकिन उसका पैट्रोनाइजिंग तभी होता है जब वह सभी परीक्षणों के माध्यम से गुजरता है। हाल के दिनों कंफ्लिक्ट डायमंड्स, ग्रीन गोल्ड और प्रमाणित शुद्धता भी एक ज्वैलरी की पहचान करने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। निकुंज में विशेषज्ञों और सहयोगी आपूर्तिकर्ताओं की हमारी टीम उत्पादन प्रणाली में खामियों को दूर करने में अत्यंत शिक्षित है।

१. लेजर मार्रकिंग और कटिंग सोल्यूशंस

निकुंज को भारत में तुर्की कपनी फाइबरलास्टइंक को विशेष रुप से शुरू करने पर गर्व है। फाइबरलास्ट १० डब्ल्यू से ५० डब्ल्यू स्पंदित लेजर स्रोतों और प्रणालियों के लिए ओईएम्स हैं। फ्लास्ट नैनोमार्क श्रृंखला फाइबर लेजर और लेजर अंकन मशीन बेहद मजबूत हैं। विवर्तन सीमित बीम गुणवत्ता के साथ सभी फाइबर के लिए ५० डब्ल्यू के एक औसत शक्ति के साथ नैनोसेकेंड पल्स पहुंचाने की प्रणालियों और २० से अधिक किलोवाट शिखर शक्ति मिलती है। उच्च गुणवत्ता बीम, उच्च शिखर शक्ति और स्वतंत्र रूप से समायोज्य पल्स-चौड़ाई और आवृत्ति प्रदान करते हैं सटीक अंकन और और बड़े मटेरियल्स रेंज जैसे स्टील, सोना, चांदी, प्लेटिनम, टाइटेनियम, पीतल, तांबा, चमड़ा, प्लास्टिक, वस्त्र, चीनी मिट्टी, कागज, लकड़ी, पोलिमर आदि पर मार्किंग की उपलब्ध रहती है।

इसके इस्तेमाल करने वाली इंडस्ट्रीज हैं- एयरोस्पेस, बियरिंग्स, आईडी कार्ड, आभूषण, चिकित्सा उपकरण और समाविष्ट, सैन्य, मोल्ड एंड डाइज, प्लास्टिक आदि ।

निकुंज विशेष आधार पर भारत में जर्मनी की ओआर लेजर को शुरू करने को लेकर गर्व है। १९९८ के बाद से ओआर लेजर मोटे तौर पर जर्मनी में यूरोमोल्ड फेयर में उपकरण और मोल्ड निर्माण के लिए चतुर्थ श्रेणी के खुले लेजर प्रणाली पेश करने वाली पहली कंपनी थी। इन प्रणालियों को आज उद्योग में मानक माना जाता है और इनके बिना उत्पादन की कल्पना करना असंभव होगा। हमारे संदर्भ खुद बोलते हैं। हमारे बहुत संतुष्ट ग्राहकों में सीमेंस, बीएमडब्ल्यू, बल्गरी, बॉश, और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे वैश्विक नाम हैं। हम हमारे संतुष्ट ग्राहकों में आपको भी शामिल करना चाहते हैं और हमें इसकी खुशी होगी।

इसके इस्तेमाल वाले उद्योग हैं- मोटर वाहन उद्योग, विमानन, दंत चिकित्सा / आभूषण, इलेक्ट्रो प्रौद्योगिकी, इंजन निर्माण, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, टूल एंड मोल्ड मेकिंग।

२. एक प्रत्यक्ष श्रृंखला विनिर्माण प्रणाली - जचइख (हीरे जड़ति)

पूरी तरह से तैयार टेनिस ब्रैसलेट्स स्टोन्स एलाइनमेंट और लिंक्स के मूवमेंट्स के कारण काफी महंगे होते हैं। इसे ओएमबीई टेनिस ब्रैसलेट सिस्टम की पूरी रेंज के साथ अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस में भी निर्मित किया जा सकता है। इसमें कटिंग, शियरिंग शाकेट्स, लिंकिंग, लेजर वेल्डिंग सभी को वांछित पैटर्न में स्टोन्स के साथ आटोमेटिक संचालन के लिए सेट किया जाता है।

कच्चे माल से तैयार उत्पाद तक पूरे उत्पादन लाइन को अत्याधुनिक उपकरणों को अत्याधुनिक ओएमबीआई से अकेले नियंत्रित किया जा सकता है।

३. दि पावर आफ लाइटवेइट ज्वैलरी : (कैडमियम मुक्त इलेक्ट्रोफार्मिंग)

एक पेटेंट प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के साथ निकुंज ने इलेक्ट्रोफार्मिंग ज्वैलरी के लिए टर्नकी समाधान की एक पूरी रेंज को शुरू किया है। ये हॉल चिह्नित हो सकते हैं और इसमें रोबस्ट कंस्ट्रक्शन है जो उन्हें पारंपरिक हाथ से बने गहने से बढ़त दे रही है। इस अनूठी विधि को इतालवी प्रौद्योगिकियों के सहयोग से संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। उत्पादों को अब अलग कैरेट रचनाओं में इलेक्ट्रोफाम्र्ड किया जा सकता है। इन्हें प्लेटेड, एनग्रेव्ड और लिंक तथा असेंबल ज्वैलरी के किसी भी हिस्से में किया जा सकता है। इस क्रांतिकारी तकनीक ने खरीदारों के सभी वर्गों के लिए सस्ती और उत्तम पीस बनाया है।

सेटअप, प्रशिक्षण और गुणवत्ता की गारंटी निकुंज के टर्नकी समाधान हैं। हमारे पेशेवर आपको सेल्स का पूरा सपोर्ट देंगे साथ ही कच्चे माल और रसायनों के चयन में भी सहायता करते हैं जिससे कि आपके दैनिक उत्पादन में परिणाम स्टीक रहें और उत्पादन सुनिश्चित रहें।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४

डैजलिंग ड्रीम्स

डैजलिंग ड्रीम्स और विजिनरी अप्रोच डेरेवाला के विकास के वाक्य हैं। दो दशक पूर्व भारत के ज्वैलरी हब जयपुर में शुरु किए ज्वैलरी के व्यवसाय को आज कड़ी मेहनत से वल्र्ड ज्वैलरी तक पहुंचाया है। डेरावाला के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल के विजन और पैशन के चलते डेरेवाला ने सोने और चांदी की ज्वैलरी में उत्कृष्टता के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है।

ग्राहकों की पसंद के अनुसार ज्वैलरी की मांग पूरे विेश में तेजी से बढ़ रही है। डेरेवाला ने इन फ्यूचर के टड्ढेन्ड्स को विजुअलाइज करके इन्नोवेशन और अत्यधिक निवेश के साथ सामयिक जरुरतों को पूरा करने का दायित्व उठाया।

विजनः

वल्र्ड में पसंदीदा ज्वैलरी की मान्यता हासिल करना इन्नोवेटिव डिजाइनों, अतुलनीय टेक्नोलोजी और बेहतरीन गुणवत्ता के माध्यम से मिशनः बेस्ट बिजनेस प्रथाओं और ग्लोबल ग्राहकों को अस्पायरेशनल ज्वैलरी ऑफर करके ज्वैलरी इंडस्ट्री को लीड करना

कोर वैल्यूसः

  • इंटिग्रेशन
  • भरोसा एवं विेशास

वैल्यू ड्राइवर्स

  • कंज्यूमर की खुशी
  • टेक्नोलोजी, क्वालिटी और डिजाइन में इन्नोवेशन
  • कार्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी

असिमिलेशन

डिजाइन को क्रिएट करने में तकनीकी उन्नयनता जो अत्यंत सुंदर और किफायती हो। गोल्ड ज्वैलरी के निर्माण में ट्रेडिशनल स्कील्स और लेटेस्ट टेक्नोलोजी का संयुक्त समावेश। इस नए स्कील्स के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्री के अंतिम उपभोक्ताओं को मिलता है पूरा लाभ। इस विजन के साथ हम लीडिंग इटालियन कंपनी को भारत लाया जिनका न सिर्फ बेहतरीन स्कील सेट्स है बल्कि पूरे विेश में उनकी मजबूत पैठ है। सिकोर, विलोर, मेटलोराफा और आरोफैंको का हमारे जैसे समृद्ध इतिहास है। वे डैजलिंग ज्वैलरी के निर्माण में अत्याधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के माहिर है। हमारे आफर्स में संपूर्ण गोल्ड ज्वैलरी जिसमें चेन्स, बैंगल्स, एयरिंग्स, नेकलेस, ब्राइडल, इवनिंग एवं कैजुअल वेयर शामिल हैं, इस सेगमेंट के बेजोड़ आभूषण हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर

सप्लाई चेन को पूरी तरह कंट्रोल में रखने के लिए और सेल्स के बाद की सेवाओं के लिए डेरेवाला ने विेशस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। इसकी बिल्डिंग में ढाई लाख वर्ग फीट जगह है और इसकी क्षमता ६० टन प्रति साल है। यहां २० मिलियन नगों का उत्पादन होता है और २००० से अधिक अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

समावेशित ग्रोथ

हमारा ग्रोथ सिद्धांत में हमारी गहन वेल्थ शेयरिंग शामिल है जो हमें प्रगति की राह पर ले जाती है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देती है। पूरे भारत में विशाल वितरकों और रिटेलरों के नेटवर्क के माध्यम से और ३० से अधिक देशों में फैले ग्राहकों तक हमारे उत्पाद पहुंचते हैं। इससे हम अपने ग्राहकों को समय पर गुवणत्तापूर्ण गारंटी और ग्राहक संतुष्टिदे पाते हैं।

गोल्ड चेन्स

गोल्ड के चेन्स तैयार करने में डेरेवाला पायोनियर हैं। इनके चेन्स सुदृढ़ और बेजोड़ होते हैं। मशीन से तैयार इनकी चेन्स ग्राहकों को मोह लेती हैं। ये अत्यंत लाइटवेइट की होती है और इसलिए ये अन्य ज्वैलरों के चेन्स की तुलना में काफी किफायती भी होती है। डेरेवाला के चेन्स पोर्टफोलियो में ५००० से अधिक डिजाइनें हैं।

गोल्ड फैंसी ज्वैलरी

ये महिलाओं और पुरुषों के लिए विशेष रुप से डिजाइन किए गए हैं। ये फैंसी ज्वैलरी आज के स्टाइल के हिसाब से तैयार किए गए हैं। इसमें आरनेट होता है और ये ज्यादा हैवी या ट्रेन्डी भी नहीं होतीं।

गोल्ड सेटेड ज्वैलरी

ट्रेडिशनली इनकी ज्वैलरी पूरे देश में गोल्ड सेटेड ज्वैलरी के रुप में अधिक प्रचलित हैं। गोल्ड का प्रेसियस और सेमी प्रेसियस स्टोन्स के मिश्रण से बने इन ज्वैलरी में भारत की पारंपरिकता की झलक है। इसे तैयार करने में इटालियन टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

डेरेवाला के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रत्येक प्रोडक्ट लाइन में विविधता रहती है। इसके प्रत्येक सिंगल डिजाइन में परंपरा के साथ साथ आधुनिक टेक्नोलोजी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया गया है। इनके प्रोडक्ट रेंज में कास्टेड, हैंडमेड, ट्यूबिंग, टेक्स्चर्ड, प्रेसियस और सेमी प्रेसियस स्टोन्स युक्त और बीडेड ज्वैलरी शामिल हैं। हमारे अन्य ज्वैलरी डिजाइनों में चेन्स, नेकलेस, एयरिंग्स, रिंग्स, टो रिंग्स, बैंगल्स, ब्रैसलेट्स, एंकलेट्स और पिन्स का समावेश हैं।



मिलान

मिलान वल्र्ड क्लास इटालियन प्रसिद्ध क्राफ्टमैनशिप है। यह एक ऐसा डिजाइन नग है जिसमें ९२५ स्टर्लिंग सिल्वर और गोल्ड के साथ प्रेसियस और सेमी प्रेसियस स्टोन्स जड़े हुए हैं।

इस युनिक ज्वैलरी पीस में ९७ प्रतिशत स्टर्लिंग सिल्वर (९२५ विशुद्धता) में केवल ३ प्रतिशत गोल्ड टॉप पर लगाए गए हैं। गोल्ड के मार्केट में उपलब्ध मौजूदा उत्पादों के ये काफी समकक्ष है। मिलान की ज्वैलरी में गोल्ड की मात्रा का संपूर्ण समावेश होता है। सिल्वर पर गोल्ड प्लेटिंग या पॉलिशिंग नहीं। इसी वजह से ये हवा, नमी या धूप में यूवी की किरणों का इसपर कोई असर नहीं होता। मिलान ज्वैलरी इटालियन टेक्नोलोजी से तैयार किए जाते है और इसका संयंत्र राजस्थान के जयपुर में है।

मिलान ज्वैलरी निकेल और कैडियम फ्री होते हैं। नतीजन स्कीन कैंसर या किसी भी तरह की एलर्जी इससे नहीं होती। चूंकि मिलान की ज्वैलरी केवल प्रेसियस मेटल्स (सोना चांदी) से बनती हैं, इसे इमिटेशन ज्वैलरी की कैटेगरी में नहीं लिया जा सकता।

मिलान की ज्वैलरी कैटेगरी में चेन्स, रिंग्स, एयरिंग्स, पेंडेंट्स, पेंडेंट्स सेट्स, डबल लूप पेंडेंट्स, नेकलेस सेट्स, मंगलसूत्र, ब्रैसलेट्स, बैंगल्स, कफ आदि हैं।

प्लूवायरो

प्लूवायरो के अपने अनोखे उत्पाद हैं जो ब्रास के हैं और गोल्ड प्लेटिंग वाले हैं। इनका ट्रेन्डी लूक बजोड़ एवं स्टाइलिश है। महिलाओं के व्यक्तित्व के लिए इसे विशेष रुप से गढ़ा गया है।

प्लूवायरो ज्वैलरी में निकल और कैडियम का इस्तेमाल नही है। इसलिए इसे बेधड़क पहना जा सकता है और इससे स्कीन कैंसर या कोई एलर्जी नहीं होती।

प्रमाणीकरण

डेरेवाला के उत्पादों का खास प्रमाणीकरण हुआ है।

डेरेवाला को आक्युपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए आईएसओ १८००१-२०७ सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इसे एनवायरोमेंट मैनेजमेंट सिस्टम्स के लिए आईएसओ१४००-२००४ सर्टिफिकेशन है इसे क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम्स के लिए आईएसओ ९००-२००८ सर्टिफिकेशन है। इसने थर्ड पार्टी सोशल कंप्लांयस के लिए ब्यूरो वेरिटास से आडिट में क्लियरेंस भी हासिल किया हुआ है।


सितम्बर - अक्टूबर २०१४
back to site....