मेक इन इंडिया!

- नरेंद्र मोदी - प्रधानमंत्री, भारत


दि न्यू ज्वैलर - हिन्दी, जो भारत में जेम्स एंड ज्वैलरी व्यापार के लिए पूरी तरह समर्पित और अपनी तरह की अनूठी पत्रिका है, इस त्यौहारी सीजन में अपने सभी भारत और विदेशी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती है। इसबार की दीवाली हमारे लिए विशेष है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों खासकर मैन्युफैक्चरर्स से आग्रह किया है कि वे अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को और मजबूत एवं विकसित करें। इस आहवान से जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री भी जागृत हुआ है और दुनिया में अपनी श्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं को न्यौछावर करने में प्रतिबद्धता दिखलाई है।

त्यौहारी सीजन की शुरुआत गणेश चतुर्थी से हुई है और यह दशहरा तथा दीवाली के बाद मैरेज सीजन के समाप्त होने के साथ खत्म हो जाएगी। साल का यह हिस्सा आम तौर त्यौहारी जश्न का होता है और इस दौरान लोग खरीदारी में काफी व्यस्त रहते हैं। मिठाई के साथ साथ बाहर खाने का लुफ्त इस सीजन की खासियत है। हर भारतीय चाहे वह उपभोक्ता हो या मैन्युफैक्चरर या ट्रेडर या बच्चे, सभी का इस सीजन में मूड उत्साहित रहता हैं। भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग भी इस अवसर पर ग्राहकों को उनके बजट के अनुरू प श्रेष्ठ उत्पादों और डिजाइनों को पेश करते हैं। इसबार ग्राहकों को अति सुंदर डायमंड्स और रत्न जड़ति आभूषण ऑफर किए जाएंगे जो पहले कभी ऑफर नहीं हुए। सोने के मूल्य में भारी घटबढ़ को देखते हुए मैन्युफैक्चर्स और डिजाइनरों ने खुदरा विक्रेताओं में अपनी पैठ को और सुदृढ़ किया है। हिन्दी के पाठकों को दि न्यू ज्वैलर- हिन्दी जब भी उत्सवों का मौका आता है, बाजार में आए ऐसे नए नए उत्पादों एवं सेवाओं से सतत अवगत कराता है।

हिन्दी के पाठकों के लिए दि न्यू ज्वैलर-हिन्दी निष्पक्ष संपादकीय के साथ साथ बेहतरीन डिजाइनों, उत्पादों और ज्वैलरी कंपनियों की सेवाओं की जानकारी सबसे बढि़या माध्यम है। इस साल भी दि न्यू ज्वैलर हिन्दी पत्रिका में सभी कुछ शामिल हैं। दि न्यू ज्वैलर हिन्दी ब्यूरो ने अपने इस विशेष संस्करण में कुछ चुनिंदा महत्वपूर्ण कंपनियों की उत्कृष्ट डिजाइनों को सम्मिलित किया है। साथ ही यह विशेष संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के आहवान के प्रति समर्पित है।

शुभकामनाएं
संपादक