सूरत में आयोजित दूसरा डायमंड डिटेक्शन एक्स्पो इस साल सिंथेटिक डायमंड्स की संख्या में बढ़ोतरी और उसकी पहचान को दर्शाने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण इवेंट रहा। एक्सपो के दौरान आयोजित सभी सेमिनारों की काफी प्रशंसा हुई। इनमें ग्रेडिंग और तकनीकी रूप से उन्नत इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के दिग्गजों में इस महत्वपूर्ण विषय पर बात करने के लिए एकजुटता नजर आई। इसका उद्देश्य नेचरल डायमंड्स की आपूर्ति श्रृंखला के तंत्र के आयाम में परिवर्तन लाना था। जीजेईपीसी के अध्यक्ष प्रवीण शंकर पंड्या ने सिंथेटिक डायमंड्स के विषय पर अपपना कड़ा रुख दिखलाया और बड़े डायमंड्स कार्पोरेट्स तथा डायमंड एसोसिएशनों को मार्केट कॉस्ट से ५० प्रतिशत रियायत कीमत से आईडेंटिफिकेशन इक्विपमेंट्स की सप्लाई करने पर अपना रुख फर्म रखा। सूरत में इस एक्सपो को करना महत्वपूर्ण था क्योंकि गुजरात के इस शहर में ९ ०% हीरे काटे और पॉलिश किये जाते हैं। इसके अलावा, यहां अधिक से अधिक कंपनियां सिंथेटिक्स डायमंड्स के (डिसक्लोज्ड और अनडिसक्लोज्ड दोनों) पार्सल प्राप्त करती हैं। न्यू ज्वेलर ग्रुप के तहत जेटीएम पत्रिका ने एक्जीबीटरों तथा उनके इक्विपमेंट के साथ सिंथेटिक्स डायमंड्स की पहचान के बारे में गतिविधियों को दिखाने और प्रकाशित करने की आधिकारिक रिपोर्ट जारी की।

वर्तमान प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में घरेलू और इंटरनेशनल ज्वैलरी मार्केट जोरदार प्रतिस्पर्धा जारी है। इसलिए जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के सदस्यों को प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए, खासकर ऑनलाइन और ब्रांड मैनेजमेंट के वर्तमान दौर में। इसके लिए हमें सबसे पहले ब्रांड पोजीशनिंग के महत्व को समझने की जरुरत है। इसके बाद आप इस प्रतिस्पर्धी और लाभप्रदता दौड़ के संभावित विजेता बन सकते हैं। दि न्यू ज्वेलर ग्रुप ने ज्वैलरी व्यापार को समर्थन देने के साथ-साथ ब्रांड जागरूक और प्रतियोगी बनाने के लिए टीएनजे स्टूडियो को ब्रांड के विकास, ब्रांड पोजीशनिंग और प्रबंधन के मामले में इंडस्ट्री के सदस्यों को समर्थन देने के लिए एक अल्टीमेट मंच शुरू किया है। टीएनजे स्टूडियो के साथ साझेदारी करने वाली प्रत्येक कंपनी के एडवर्टाइजिंग, प्रमोशन, इंफोरमेशन और कम्युनिकेशन मुख्य केद्र रहेगा जो इस क्षेत्र में अपने प्रत्येक क्लाइंट को एक मार्केट लीडर बनाने की दिशा में काम करेगा। अग्रणी विज्ञापन और मीडिया कंपनियों के पेशेवरों को ज्वैलरी इंडस्ट्री में लाने के लिए जोड़ा गया है जिससे कि ब्रांड मैनेजमेंट में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक पेशेवर दृष्टिकोण को अपनाया जा सके। इसलिए टीएनजे स्टूडियो के साथ जुडक़र अपने ब्रांड में सही परिवर्तन का अनुभव कीजिए।