देश में सोना निर्यातकों द्रारा नामित एजेंसियों से सोना मंगाने पर लगने वाले ३ प्रतिशत आईजीएसटी समाप्त करने का फैसला स्वागत योग्य है। इस फैसले से निश्चय ही गोल्ड सेक्टर में खुशी की लहर छाएगी। निर्यातक इस कदम को मेक इन इंडिया पहल को और मजबूत करने और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं और इसे और नए उपायों के जारी होने के अंदेशे का फिलहाल महज एक शुरुआत मान रहे हैं।

चूंकि इस साल २०१९ में भारतीय ज्वैलरी समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण शो और एक्जबीशंस होने वाले हैं। आईआईजेस सिग्नेचर शो से इसका शुभारंभ होने जा रहा है। ज्वैलरी के मैन्युफैक्चरर्स और निर्यातकों के बिजनेस बढ़ेंगे। लाइट वेट ज्वैलरी, ट्रेंड सेटिंग डिज़ाइंस, कस्टमाइज्ड ज्वैलरी आदि वर्ष २०१९ में चर्चा के विषय होंगे। ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स अत्याधुनिक टेक्नोलोजी औऱ मशीनरी टूल्स के माध्यम से ज्वैलरी की सुंदरता और क्वालिटी पर विशेष जोर दे रहे हैं। इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी मशीनरी एक्सपो (आईजीजेएमई) इसके तुरंत बाद होगा और इसे जीजेईपीस आयोजित करने वाला है। सिग्नेचर शो में नई टेक्नोलोजी औऱ मशीनरी को प्रदर्शित किया जाएगा जिससे कि भारत के आभूषण निर्माताओं की जरुरियात को अत्याधुनिक टेक्नोलोजी और मशीनरी से प्रचारित किया जा सके।

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) ने खुद अरबों साल पुराने हीरे को पाने का एक अभिनव कैंपेन पूरे देश में चलाया जो काफी सफल भी रहा। । इसका मकसद भारतीय उप महाद्वीप में जेनेरिक डायमंड को बढ़ावा देने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान करना था। हमारे लिए एक खुशी की बात यह है कि कुछेक ज्वैलरी रिटेलर्स भारत में १००% आईजीआई प्रमाणित आउटलेट्स हो गये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि जितनी भी ज्वैलरी इन स्टोर्स में तैयार की जाएंगी, वे सभी आईजीआई प्रमाणित होंगे। इस विषय पर आईजीआई के तेहमास्प प्रिंटर ने द न्यू ज्वेलर टीम के साथ हुई बातचीत में खुलासा किया।

द न्यू ज्वैलर ब्यूरो टीम ने सिल्वर ज्वैलरी और इसकी कलाओं के बारे में जानने के लिए अनेक बड़े और छोटे आकार के सिल्वर मैन्युफैक्चरर्स से मुलाकात की। इंडस्ट्री से टीम को भारी प्रतिसाद मिला है और हमने इस भारी प्रतिसाद को देखते हुए द न्यू ज्वैलर हिन्दी के अपने इस विशेष अंक में सिल्वर के लिए स्पेशल सेक्शन रखा है। साथ ही इसमें सिल्वर ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स और दूसरे सदस्यों को भी शामिल किया है। सिल्वर के उज्जवल भविष्य और उसकी कलाकृतियों, फैशन ज्वैलरी एवं फायदों को देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले दिन सिल्वर के होंगे। इसी के मद्देनजर हमने अपने इस खास अंक में सिल्वर इंडस्ट्री के दिग्गजों से हुई इस प्रेसियस मेटल के बारे में बातचीत, फायदों एवं चुनौतियों को शामिल किया है। युवा वर्ग सिल्वर को आज अधिक पसंद कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह चाहत आगे कहां ले जाएगी, यह समय ही बताएगा।

सुब्बू
संपादक
द न्यू ज्वैलर हिंदी