इंडियन जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर के लिए ऐतिहासिक क्षण

चेन्नई में जीआईआईएफ के दौरान दि न्यू ज्वेलर इंडिया गोल्ड एंड ज्वेलरी कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का सफल आयोजन

चेन्नई में जीजेआईआईएफ के दौरान दि न्यू ज्वेलर इंडिया गोल्ड एंड ज्वेलरी कॉन्क्लेव २०१९ के पहले संस्करण का सफल आयोजन हुआ। कॉन्क्लेव की खास विशेषता यहां आयोजित पैनल चर्चा थी जिसका विषय था कि क्या भारत गोल्ड का प्राइस सेटर बन सकता है। इस चर्चा में तमिलनाडु के एसोसिएशन प्रमुखों और बडी संख्या में ज्वैलर्स ने भाग लिया। सबने इस चर्चा में बढ. चढकर हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं एवं मतों को व्यक्त किया। दूसरा पैनल चर्चा भी काफी महत्वपूर्ण था। इसका विषय देश में गोल्ड ज्वैलरी का भविष्य था। इस चर्चा में ब्रांड मैनेजर्स और ज्वैलर्स ने भाग लेते हुए युवाओं को इस ओर आकर्षित करने और उन्हें विज्ञापनों और अभिनव पहलों के माध्यम से ज्वैलरी स्टोर्स की ओर लाने पर जोर दिया।

नई सरकार विकास और प्रगति पर अधिक काम कर रही है। क्या जे एंड ज्वैलरी क्षेत्र को इसक लाभ मिल पाएगा? यह एक भारी सवाल है। इंडस्ट्री के सदस्य लंबे समय से विभिन्न शुल्कों, कराधान और नीतियों में संशोधन की मांग कर रहे हैं। नई सरकार द्वारा इनके मुद्दों की सुनवाई से जे एंड ज्वैलरी सेक्टर में अभूतपूर्व बदलाव हो सकता है। यहां रोजगार के अवसर बडे पैमाने पर खुल सकते हैं।

फिलहाल अगले कुछ महीने भारतीय ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर्स, रिटेलर्स और संबंधित क्षेत्र के कारोबारियों के लिए प्रदर्शनी का समय है। इस समय वे अपने बेहतरीन ज्वैलरी उत्पादों का प्रदर्शन और अपनी उत्कृष्ट ग्राहक सेवाएं प्रदान करते हैं।

सुब्बू
संपादक
द न्यू ज्वैलर हिंदी