भारत की जनता ने हाल के आम सभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर देश को विकास की नई राह पर आगे ले जाने का दायित्व सौंपा है। आर्थिक संपन्नता के साथ साथ श्री मोदी ने रोजगार के नए अवसरों को खोलने, महंगाई को नियंत्रित करने और व्ययों पर लगाम लगाने आवहान किया। जेम्स एवं ज्वैलरी इंडस्ट्री को भी श्री मोदी की सरकार से उम्मीदें बंधी हैं। सोने के आयात पर से शुल्क हटाने या उसे कम करना संपूर्ण ज्वैलरी सेक्टर की मांग है। ज्वैलरी इंडस्ट्री नई सरकार से इतनी राहत चाहता है। प्राइसवाटरकूपर के हाल के रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा टैक्स नीति के अंतर्गत भारत सरकार को देश में प्रत्येक १०० टन के गोल्ड शुद्धिकरण पर तकरीबन ५.६ बिलियन रुपए राजस्व का घाटा हो रहा है। प्राइसवाटरकूपरहाउस का एक विश्लेषण दर्शाता है कि रिफाइंड गोल्ड पर आयात शुल्क और गैररिफाइन गोल्ड पर आयात शुल्क के बीच का अंतर २.०६ फीसदी जितना है और आगे पांच साल में सरकार को इससे ३ बिलियन अमेरिकी डालर यानी १८० बिलियन रुपए का नुकसान झेलना पडेगा। सबकी निगाहें नई सरकार के बजटीय प्रावधानों की ओर हैं जो भारत के दीर्घावधि विजन को दर्शाएगी।

इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) एशियाई उपमहाद्वीप में इस समय एक प्रभावी और महत्वपूर्ण शो बन गया है और इस वर्ष इसमें और भी ज्यादा दर्शकों और प्रदर्शकों के आने की संभावना है। साथ ही विभिन्न किस्मों के उत्पादों एवं सेवाओं को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा। आईआईजेएस के इस शो में बड़ी संख्या में एक्जीबीटर्स और विजिटरों के भाग लेने की संभावना है। यह शो इंडस्ट्री के लिए कारोबार का मुख्य स्थान होगा।

इसके अलावा इंटरनेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी मशीनरी एक्सपो (आईजीजेएमई) का दूसरा संस्करण इस साल नवंबर के महीने में जीजेईपीसी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस शो में ज्वैलरी इंडस्ट्री से संबंधित टेक्नोलोजी और मशीनरियों को प्रदर्शित किया जाता है। हाँगकांग में हाल में हुए एमईटी के सफल शो में भी टेक्नोलोजी एवं मशीन टूल्स इंडस्ट्री के मुख्य आकर्षण थे।

दि न्यू ज्वैलर की हिन्दी टीम ने अपने इस विशेष अंक में भारत के चुनिंदा ज्वैलरों की सफलता एवं उनकी प्रखरता का उल्लेख किया है। इसमें ऐसे ज्वैलर्स हैं जिन्होंने अपने उत्पादों एवं सेवाओं से देश विदेश में परचम लहराया है और मेड इन इंडिया के टैग को प्रचलित किया है। इसलिए आगामी एक्जीबीशन के सीजन एवं त्यौहारों के मौसम में इंडिया के इंटरनेशनल ज्वैलर्स शोकेस लोगों के आंखों के आकर्षण होंगे।

हार्दिक शुभकामनाएं
संपादक