भारत डायमंड बोर्स ने अपने सदस्यों के लिए कतर एयरवेज के
साथ पार्टनरशिप समझौता किया

भारत डायमंड बोर्स ने अपने सदस्यों के लिए कतर एयरवेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के लागू होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) के सदस्य अब कतर एयरवेज के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। गौरतलब है कि कतर एयरवेज की पूरी दुनिया में १६० उड़ानें हैं। बीडीबी के सदस्य यदि कतर एयरवेज के बीडीबी के लिए समर्पित वेबपेज पर जाकर यदि टिकट बुक करते हैं तो उन्हें कुछ खास डिस्काउंट ऑफर दिये जाएंगे।

बीडीबी के प्रेसिडेंट अनूप मेहता ने कहा कि इस साझेदारी से, भारत डायमंड बोर्स के सदस्य अफ्रीका, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में रियायती दरों पर उड़ान सेवाएं ले सकते हैं। इस सेवाओं को कतर एयरवेज ने अपने बीडीबी के सदस्यों के लिए खास तौर से डिजाइन किया है।

बीडीबी के वाइस प्रेसीडेंट मेहुल शाह ने कहा कि डायमंड और ज्वैलरी इंडस्ट्री के अधिकांश सदस्य दुनिया में बिजनेस के लिए टड्ढेवल करते हैं। भारत डायमंड बोर्स और कतर एयरवेज के बीच टाई अप होना एक बड़ी उपलब्धि है। यह दोनों के हित में है। बीडीबी के सदस्य अब डिस्काउंट आसानी से ले सकते हैं और बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं। यहीं नहीं, इससे कतर एयरवेज की बिक्री भी बढ़ेगी।

इस सेवा को पाने के लिए बीडीबी के सदस्यों को भारत डायमंड बोर्स की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा और टिकट बुक करने के लिए कतर एयरवेज लिंक का उपयोग कर उड़ानों पर १२% तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।