बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर को मिली शानदार सफलता

६१वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर को शानदार सफलता मिली। इसका आयोजन जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग में थाईलैंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कायम करने के लिए किया गया जिसमें कई देशों के प्रदर्शकों ने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि बड़ी संख्या में विजिटर्स (आगंतुक) भी पहुंचे।

वाणिज्य मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित ६१वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर को देखने के लिए दुनिया के ११३ देशों के विजिटर्स पहुंचे। बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर में सबसे ज्यादा लोग जिन देशों से पहुंचे, उनमें शामिल हैं भारत, म्यांमार, चीन,अमेरिका और रूस।

साल २०१७ के दौरान थाईलैंड से होनेवाले कुल निर्यात में ऑटोमोटिव और कंप्यूटर्स के बाद जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग ने तीसरा सबसे बड़ा योगदान किया। यहां से जेम्स एंड ज्वेलरी का तकरीबन १३ बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया जाता है जो कि देश के कुल निर्यात का ५.४ प्रतिशत है। इसमें से सोने को अलग कर दिया जाए तो बाकी उत्पादों के निर्यात में साल २०१६ की तुलना में २.२५ प्रतिशत ज्यादा है। बीते तीन साल में पहली बार इतनी बढ़ोतरी हासिल की गई।

उद्घाटन समारोह में वाणिज्य मंत्री श्री संतोरीत सोंतिजीरवांग ने कहा कि कैलेंडर साल २०१८के दौरान जेम्सएंड ज्वेलरी निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि थाईलैंड के व्यापारिक भागीदार देशों की अर्थव्यवस्था विकास की पटरी पर लौट रही है। ६१वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर में कच्चे माल और आभूषण बाजार के रुझान, मार्केटिंग और जेम्स सर्टिफिकेशन जैसे विषयों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। शो के दूसरे दिन एक्सपोर्टक्लीनिक २०१८का आयोजन किया गया, जिसमें विदेशों में तैनात थाई ट्रेड सेंटर्स के निदेशकों ने कंपनियों और एसएमई को विदेशी बाजारों में पैठ बनाने के गुर सिखाए।

बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयरः द अल्टीमेट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

थाई सरकार प्रयास कर रही है कि जेम्स एंड ज्वेलरी निर्माण और ट्रेडिंग के मामले में थाईलैंड को दुनिया का हब बनाया जाए। ६१वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर को मिली सफलता इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम माना जा सकता है।

६१वें बीजीजेफ में ८५३ प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने २००३ बूथों पर अपनी उत्पादों और सेवाओं का प्रदशर्न किया। इसमें से अधिकांश प्रदर्शक वैसे तो थाईलैंड से ही थे। इसके अलावा हांगकांग, पोलैंड, टर्की, जापान, सिंगापुर, भारत, दक्षिण कोरिया, इजरायल, इंडोनेशिया और कनाडा के प्रदर्शकों ने भी बीजीजेएफ में हिस्सा लिया। शो में कुल मिला कर ६३० लाख अमेरिकी डॉलर के बराबर कारोबार हुआ, जो कि पिछले आयोजन के मुकाबले ढाई प्रतिशत ज्यादा है। शो के दौरान हुए कारोबार में जगह पर ही हुई १९० लाख अमेरिकी डॉलर की बिक्री और ४४० लाख डॉलर के ऑर्डर शामिल हैं।

हेरिटेज एंड क्राफ्ट्समैनशिप विषय पर आधारित ६१वें बैंगकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर के दौरान थाईलैंड की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही थाई कलाकारों की हस्तकला का खास प्रदर्शन किया गया। इस शो ने थाईलैंड के डिजाइनरों के कौशल और रचनात्मकता पर मुहर लगाई। बस्टलिंग सिटी ऑफ जेम्स के नाम से विख्यात चैंताबुरी प्रांत की झांकी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों के समक्ष पेश की गई। वैसे ६१वें बीजीजेएफ में विनिर्माण सुविधाओं के इतर देश के डिजाइनरों के कौशल के प्रदर्शन पर ज्यादा जोर दिया गया।

सरकार की 'थाईलैंड ४.०' और 'क्रिएटिव इकोनॉमी' पहल के साथ डीआईटीपी ने विशेष क्षेत्रों की एक श्रृंखला को भी पेश किया। कुल मिला कर ६१वां बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर विदेशी प्रदर्शकों और विजिटर्स को आकर्षित करने में न सिर्फ सफल रहा बल्कि बिक्री के मामले में भी शो को शानदार कामयाबी मिली।