अक्षय तृतीया के अवसर पर मनुभाई ज्वैलर्स में बैंगल फेस्टिवल

सोना खरीदने के लिए शुभ दिन अक्षय तृतीया के मौके पर मनुभई ज्वैलर्स ने अपने बैंगल फेस्टिवल में शानदार डिजाइनों को पेश किया है। इस फेस्टिवल में मुंबई के एक बड़े ज्वैलर होने के नाते बैंगल्स का एक बड़ा काउंटर यहां खोला गया है। यहां सभी के पसंद के अनुरुप और सभी आकारों में अत्यंत उत्कृष्ट डिजाइनयुक्त बैंगल्स प्रदर्शित किए गए हैं।

इस बैंगल फेस्टिवल में अक्षय तृतीया के मौके पर बड़ी संख्या में बैंगल्स के कलेक्शन को दर्शाए गए हैं। इसमें पारंपरिक और समकालीन दोनों तरह के बैंगल्स हैं। इसकी रेंज राजावाड़ी बैंगल्स से लेकर एथनीक जड़ाऊ वर्क, पारंपरिक तोडास, मिनकारी युक्त पाचेली, ब्राइडल कडास, लाइटवेट रोज गोल्ड कांटेमप्रेरी और स्टाइलिश कफ जो हर दिन पहन जा सकते हैं, तक हैं।

अक्षय तृतीया के दिन संपत्ति और सोना खरीदने के लिए शुभ दिन माना जाता है। इसदिन सोने की व्यापक खरीदारी होती है। आज जबकि सोने की खरीदारी की ओर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है, सोने को एक परिसंपत्ति के रुप में जाना जाने लगा है। इसलिए ज्वैलरी और बैंगल्स खरीदना इस दिन के लिए शुभ हो जाता है। अपने ग्राहकों के निवेश और फैशन दोनों को ध्यान में रखते हुए मनुभाई ज्वैलर्स ने बैंगल्स फेस्टिवल का आयोजन किया है जिससे कि उपभोक्ताओं की नई शुरुआत समृद्धि से हो।