सलमान के ५१ वें जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन फैशन ज्वैलरी का शुभारंभ

सलमान खान फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन ने स्टाइल कोशेंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के साथ बीइंग ह्यूमन फैशन ज्वैलरी की स्टाइलिश रेंज लांच करने के लिए करार किया है। यह करार सलमान खान के ५१वें जन्मदिन (२७ दिसंबर, २०१६) हुआ।

स्टाइल कोशेंट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के पास बीइंग ह्यूमन ज्वैलरी के ब्रांड डिजाइन, मैन्यूफैक्चर, डिस्ट्रिब्यूट और रिटेल का एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंस है।

यह ज्वैलरी लव, केअर, शेयर जॉय और सहायता और उम्मीद जैसे बुनियादी मूल्यों से प्रेरित है। इसके विशेष रूप से डिजाइन सिग्नेचर टैग पूरी तरह से यूनिसेक्स मास की अपील करते हैं। इसकी डिजाइन फिलॉसफी सलमान की अनूठी शैली और अंतरराष्ट्रीय फैशन के रुझान का सही संतुलन है। इसकी ६५ प्रतिशत ज्वैलरी महिलाओं के विश्वास वाले कलेक्शनों जैसे बोहो, मेटल फेथ, टसेल और बिलिंग आदि पर आधारित होगी। शेष ३५ प्रतिशत रेंज पुरुषों के लिए बीइंग ह्यूमन वैल्यू कलेक्शन और फंक कलेक्शन पर आधारित होंगे। इन डिजाइनयुक्त ट्रेडी कलेक्शनों को शॉपर्स स्टॉप, भारत के कैप्शन रिटेल चेन के स्टोरों और सलमान खान के बीइंग इन टच एप पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, ये अमेज़न, मिंत्रा, जबोंग, स्नैपडील और पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेंगे।

इन फैशन ज्वैलरी की पूरी रेंज स्टाइलिश दैनिक पहनावे के लिए बनाया गया है और इनकी कीमत १५० से ३००० रुपए तक रखी गई है। इसके ८० प्रतिशत उत्पादों को १५०० रुपए तक की रेंज में शामिल किया गया है जिससे कि यह कलेक्शन किफायती और और ट्रेन्डी हो सके। इनकी बिक्री का कुछ हिस्सा शिक्षा और वंचितों के स्वास्थ्य सेवा के समर्थन करने के लिए दान में दिया जाएगा।

बीइंग ह्यूमन फैशन ज्वैलरी की पूरी रेंज में अंगूठियां, झुमके, नेकवेअर और कंगन के शामिल हैं। मल्टिपल मटेरियल जैसे ब्रास, कॉपर, मिक्स्ड एलॉय, फैब्रिक, लेदर और सिरैमिक का इस्तेमाल इन ट्रेन्ड सेटिंग कलेक्शनों के निर्माण के लिए किया गया है। ये ज्वैलरी १५ से २५ साल के युवाओं के लिए विशेष आकर्षण होंगे।

बीइंग ह्यूमन फैशन ज्वैलरी सलमान के बीइंग इन टच एप में भी उपलब्ध होगा। इसका शुभारंभ सलमान के ५१वें जन्मदिन २७ दिसंबर, २०१६ को हो चुका है। सलमान खान के एप पर इसके खरीदने वालों को खास अवधि के दौरान विशेष छूट का प्रावधान किया गया था।

इस अवसर पर सलमान खान ने कहा कि मैंने स्टाइल कोशेंट ज्वैलरी प्रा. लिमिटेड के साथ जुड़ने का फैसला तब किया जब मुझे लगा कि इसके साथ हाथ मिलाना जरुरी है। बीइंग ह्यूमन एक आत्मिक ब्रांड है और इस एसोसिएशन के साथ, हम विस्तार के अगले चरण के लिए आगे बढ़ रहे हैं। लोगों ने हमेशा मुझे और बीइंग ह्यूमन को जबरदस्त प्यार दिया है और मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले दिनों में इसे प्राप्त करते रहेंगे।

इस अवसर पर स्टाइल कोशेंट के सीईओ और निदेशक प्रसाद कापरे ने कहा कि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के साथ जुडक़र हमें काफी खुशी है। हमने सलमान खान के साथ अतीत में बहुत करीबी से काम किया है और अब यह एसोसिएशन हमारे लिए एक संतुष्टिदायक और खुशी है। सलमान खान आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करता है और इनका एक वैश्विक स्तर पर विशाल अपील है। इनकी उपस्थिति से हमारे ब्रांड इक्विटी को बढ़ावा मिलेगा और हम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सहजता से पैठ बना सकते हैं। हम लोगों ने संयुक्त रूप से, डिजाइनरों और कारीगरों के कुशल पूल के साथ काम किया है जिससे कि हमारी ज्वैलरी में एक्स फैक्टर और जिंग फैक्टर जुड़ सके। आगे भी हम अपने ग्राहकों के लिए ऐसे अनेक डैजलिंग उत्पाद लाने के लिए उपलब्ध मौकों से अवश्य हाथ मिलाएंगे।