ज्वेलरी पारखी तान्या रस्तोगी के स्टेटमेंट गोल्ड कलेक्शन

होंगे आगामी अक्षय तृतीया के खास आकर्षण

इस बार के अक्षय तृतीया के अवसर पर ज्वैलरी पारखी तान्या रस्तोगी के स्टेटमेंट गोल्ड कलेक्शन के साथ अथाह समृद्धि अपने घर ले आइए। एक प्रख्यात डिजाइनर औऱ ज्वैलर होने के नाते तान्या रस्तोगी के कलेक्शनों में भारत की पारंपरिक जड़ें निहित रहती हैं और ये २२ कैरेट सोने में निर्मित होती हैं। इन ज्वैलरी को सभी शुभ अवसरों पर पहना जा सकता है। इस कलेक्शन से भारतीय त्योहारों की भव्यता का जश्न मनाया जा सकता है क्योंकि इसके प्रत्येक पीस में विशेष आकर्षण शामिल है।

इस कलेक्शन में नेकलेस, झुमके (इयरिंग्स) और चांदबाली की रेंज हैं तथा इसमें टेंपल, फ्लोरल, गोल्ड कोइंस हैं तथा इसके हर पीस में शुभ अवसरों के प्रतिबिंबों की झलक है। ये ज्वैलरी उन महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं जो हर दिन अपने कपड़ों के साथ अपनी अभिव्यक्ति को दर्शाती हैं। ज्वैलरी पारखी तान्या रस्तोगी के ये कलेक्शन इस अक्षय तृतीया पर आपके पास होना ही चाहिए।