पीएनजी ज्वैलर्स का ताजा कलेक्शन सर्कल ऑफ ग्लोरी का शुभारंभ

पीएनजी ज्वैलर्स के नए ताजा कलेक्शन सर्कल ऑफ ग्लोरी का पुणे के विमान नगर ब्रांच में पीएनजी ज्वैलर्स के सीएमडी सौरभ गाडगिल और कार्यकारी निदेशक पराग गाडगिल की उपस्थिति में प्रसिद्ध भारतीय पाश्र्व गायिका सुश्री बेला शेंडे ने शुभारंभ किया।

पीएनजी ज्वैलर्स का यह सर्कल ऑफ ग्लोरी कलेक्शन परंपरा को जीवन चक्र से जोड़ता है। इस कलेक्शन की खूबसूरत ज्वैलरी ६ खूबसूरत सीजन-वसंत, ग्रीष्म, मानसून, शरद ऋतु, पतझड़ और सर्दी की सुंदरता से प्रेरित हैं। यह कलेक्शन जीवन के सभी मौसमों के लिए है जिसे हम अनुभव करते हैं और जिसके लिए हम समर्पित रहते हैं। प्रत्येक सीजन को सफेद, गुलाबी और येलो गोल्ड और डायमंड्स में समाहित किया गया है जो अत्यंत यथार्थवादी, सार और स्पर्श व्याख्या को दर्शाते हैं।

इस कलेक्शन में पेंडेंट, ईयरिंग्स और कुछ लाइटवेट नेकलेस हैं और ये कुल ५० डिजाइनों में हैं। ये देश भर में सभी पीएनजी स्टोरों में उपलब्ध है।

इस अवसर पर पीएनजी ज्वैलर्स के सीएमडी सौरभ गाडगिल ने कहा कि यह कलेक्शन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे हमारे ब्रांड परंपरा अच्छाई की के बुनियादी मूल्यों पर तैयार किया गया है और यह उसी से प्रेरित भी है। यह हमारे विश्वास, पवित्रता व प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसपर आज हम टिके हुए हैं।