डीएचएल एक्सप्रेस और बीवीसी लॉजिस्टिक्स के बीच हुआ भारत के १०,००० एसएमई ज्वैलर्स को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का समझौता

· वैश्विक बाजार में ज्यादा पहुंच और ३६०-डिग्री शिपिंग सोल्यूशंस से ग्राहकों को होगा फायदा
· जेम्स व ज्वेलरी सेक्टर में पारंपरिक कारोबार की क्षमता को अनलॉक करना उद्देश्य

इंटरनेशनल एक्सप्रेस सेवा प्रदान करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस तथा भारत की सबसे बड़ी व सुरक्षित लॉजिस्टिक्स कंपनी बीवीसी लॉजिस्टिक्स ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिससे भारत की जेम्स एवं ज्वेलरी सेक्टर की छोटी व मझोली कंपनियां (एसएमई) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने में सक्षम हो सकेंगी। इससे भारत की १०,००० ज्वेलरी निर्यातक कंपनियों (एसएमई) को बी२सी शिपमेंट के मार्फत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

फिलहाल भारत से जेम्स एवं ज्वेलरी का निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, यूएई और हांगकांग को किया जाता है तथा सकल शिपमेंट में इसकी ८०% हिस्सेदारी है। लेकिन अब इस कारोबार के नए इलाकों का विस्तार करने तथा रूस, ब्राजील, वियतनाम, सिंगापुर, फ्रांस और इटली जैसे देशों के बाजारों में अपनी पैठ बढ़ाने के अवसरों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इस साझेदारी से ज्वेलरी का निर्यात और आयात करने वाली एसएमई कंपनियों को सीमा-पार कारोबार के बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इससे वे अनेक लॉजिस्टिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी जिसमें सस्ती शिपिंग, ३६०-डिग्री शिपिंग सोल्यूशंस, ब्रेकबल्क जैसी अनूठी वैल्यू-एडेड सुविधा, समेकित रिटर्न, स्लॉट-बेस्ड डिलीवरी तथा अन्य इंडस्टड्ढी-फस्र्ट ऑफरिंग शामिल हैं। इससे शिपर्स और खरीदार, दोनों की परेशानियां कम होंगी। फिलहाल इस साझेदारी में उन्हीं बी२सी कंपनियों को शामिल किया गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों की बढ़ती मांग का लाभ उठाना चाहते हैं।

डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के उपाध्यक्ष (कॉमर्शियल) संदीप जुनेजा ने कहा कि भारत की जेम्स व ज्वेलरी इंडस्टड्ढी को एक प्रीमियम लॉजिस्टिक्स सोल्यूशन देने के लिए बीवीसी के साथ की गई इस साझेदारी से वे बेहद खुश हैं। हमारा उद्देश्य इस सेक्टर के एसएमई निर्यातकों को वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए समुचित सप्लाई चेन सोल्युशन प्रदान करना है। यह सीमा-पार ई-कॉमर्स का बेहतरीन अवसर है, जिसका भरपूर लाभ यह सेक्टर उठा सकता है। हमारा विशाल नेटवर्क २२० से ज्यादा देशों और टेरेटररी में फैला हुआ है जो पारंपरिक तरीकों से आगे बढक़र अपना कारोबार बढ़ाने के अवसर मुहैया कराने को अब पूरी तरह से तैयार है।

बीवीसी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश बंसोड ने कहा कि भारत की जेम्स एवं ज्वेलरी इंडस्टड्ढी को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए हमने डीएचएल के साथ साझेदारी की है। बीवीसी अपने ऑफरिंग्स के इको सिस्टम से ज्वेलरी इंडस्टड्ढी को डिजिटाइज़ कर रही है तथा डीएचएल के साथ इस साझेदारी से शिपिंग सोल्यूशन का विस्तार होगा। इसके साथ ही बीवीसी ने अपने उस विजन को हासिल कर लिया है, जिसके तहत हम कारोबारी शिपिंग को प्रतिस्पर्धी रूप से लाभदायक बनाना चाह रहे थे।

डीएचएल एक्सप्रेस एक ग्लोबल कंपनी है, जो भारत में चार दशकों संचालित है। यह भारतीय कारोबारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपने कारोबार का निर्बाध विस्तार करने में बेहद मददगार साबित होगी। इस साझेदारी से विक्रेताओं को डीएचएल एक्सप्रेस के २२० देशों और टेरेटरी में फैले नेटवर्क का पूरा लाभ मिल सकेगा। यही नहीं, डीएचएल एक्सप्रेस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी समय-पाबंद एक्सप्रेस सेवाओं के लिए जानी जाती है तथा इसकी गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के जरिए ज्वेलरी की आयातक व निर्यातक कंपनियां वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धी उपस्थिति कायम करने में सक्षम हो सकेंगी। बीवीसी लॉजिस्टिक्स देश के डायमंड एवं ज्वेलरी सेक्टर में लॉजिस्टिक सोल्यूशन प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में है जो अपने गहरे नेटवर्क और सेक्टर से जुड़ी जानकारियों का उपयोग इस साझेदारी के तहत करेगी। सुरक्षित लॉजिस्टिक सेवाएं देने के अलावा बीवीसी के देश के बड़े माइनर्स, मैनुफैक्चर्स, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और ई-टेलर्स के साथ मजबूत रिश्ते हैं, जिन्हें यह अपनी वैल्यू-एडेड सेवाएं प्रदान करता है।