गोवा के ग्रैंड हयात में आईजीआई द्वारा डी शो २०१९ नेशनल मीट
का आयोजन देशभर के पारंपरिक और समकालीन कृतियों का संगम

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) गोवा में ११ जून से १३ जून, २०१९ तक डी शो बायर-सेलर नॉलेज मीट के ९ वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह एक ऐसा पैन इंडिया मीट और ट्रेड शो है जहां हीरे के गहनों की बेहतरीन डिजाइनों और रचनात्मक कृतियों को गत कई वर्षों से प्रदर्शित किया जाता रहा है। यह न केवल यह एक प्रीमियम शो के रुप में विकसित हुआ है, बल्कि इंडस्ट्री के सारे प्रोफेशल्स के लिए नॉलेज हासिल करने और उनके लिए बिजनेस अवसरों को तलाशने एवं सहयोग करने में भी आगे रहा है।

इस शो की खासियत इसकी अद्भुत इनसाइट्स, परसेप्शंस और बेहतरीन डिजाइनें हैं जो इसके हर संस्करण में झलकती हैं। इस साल के शो में देश की क्षेत्रीय पारम्परिक और समकालीन गहनों की रचनाओं पर फोकस किया गया है। इसमें कस्टोमरी इंडियन ज्वैलरी से लेकर डिजाइनर और लाइटवेट डायमंड ज्वैलरी तक, सभी तरह की प्रथागत भारतीय गहनों को दर्शाया जाएगा। इसमें हर पीढ़ी के लिए गहनें होंगे, जो उनकी आकांक्षाओं को संबोधित करेंगी।

आईजीआई के एमडी त्हामास्प प्रिंटर ने कहा कि इस संस्करण का विषय अपने बिजनेस का किंग बनो है। यहां इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित कंपनियां रिटलेर्स के लिए अपने अद्वितीय ज्वैलरी डिजाइनों को दर्शाएंगी। इस शो में औऱ बहुत कुछ है। इसलिए इसमें अवश्य भाग लें। पारंपरिक खरीदार-विक्रेता मीट की बजाय यह डी शो अत्यंत ज्ञानवर्धक है। इसके हर संस्करण में नए विचारों और अवसरों को तलाशने का मौका मिलता है। आगामी शो एक मेगा फ्यूजन है जहां प्रदर्शित हाईली क्यूरेटेड डिज़ाइन से न केवल बिजनेस को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि इंडस्ट्री भी आगे बढ़ेगी।

हीरे, जेमस्टोन और बेहतरीन हीरे के आभूषणों की ग्रेडिंग और प्रमाणन में विश्व के विश्वसनीय प्राधिकारी होने के नाते आईजीआई इंडस्ट्री के प्रमुख उपभोक्ताओं को जोड़ने के महत्व को समझता है ताकि अंतिम उपभोक्ताओं के लाभ के लिए रचनात्मकता और गुणवत्ता को बराबर किया जा सके। वर्ष २०११ से आईजीआई का डी शो इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के बातचीत करने और व्यापक ज्ञान लाभ के लिए एक महत्वपूर्ण मंच रहा है।