डिवाइन सॉलिटेयर्स का एच. दीपक एंड कंपनी के साथ

वित्तीय और नीतिगत साझेदारी के साथ विस्तार

           

डायमंड इंडस्ट्री को आज चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ रहा है। वैश्विक स्तर पर भी उपभोक्ताओं की रुचि में पर्याप्त कमी आई है। डायमंड्स और डायमंड्स ज्वैलरी खरीदने में लोगों का विश्वास कमजोर हुआ है जबकि अन्य जगहों पर उनके खर्च में कोई कमी नहीं है। इसके अलावा, भारतीय रिटेलरों और मैन्यूफैक्चरर्स को असंगठित और अनैतिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में डिवाइन सॉलिटेयर्स ने ग्राहकों के भरोसा, विश्वास और पारदर्शी मूल्यों पर उच्च गुणवत्ता के डायमंड्स खरीदने के साथ साथ डायमंड्स की मार्केटिंग में सफलतापूर्वक परिवर्तन लाने का बीड़ा उठाया है। डिवाइन सालिटेयर्स ने डायमंड्स की मार्केटिंग में क्रांतिकारी कदम उठाया है और अपने ग्राहकों को अत्यंत पारदर्शी गुणवत्ता और मूल्य सुनिश्चित किया है जो आज बाजार में एकदम अद्वितीय है।

डिवाइन सॉलिटेयर्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक और डायमंड्स के वितरक एच. दीपक एंड कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इस मिलाप और मार्गदर्शन में प्रतिबद्धता के साथ डिवाइन सॉलिटेयर्स वर्तमान कठिन समय से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों को ला सकता है और अपने ब्रांड को तेजी से बढ़ा सकता है। यह दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। इस नीतिगत करार से डिवाइन सॉलिटेयर्स को विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

एच. दीपक एंड कंपनी की स्थापना हितेश मेहता ने की है और वे इसके प्रमुख भी हैं। श्री मेहता डिवाइन सॉलिटेयर्स के ब्रांड विजन हैं और इनकी वैश्विक डायमंड मार्केट में उपस्थिति अत्यंत मजबूत है।

हालांकि भारत में ९०% से अधिक डायमंड्स को काटा और तराशा जाता है। भारतीय मैन्यूफैक्चरर्स को अभी भी डायंड्स की गुणवत्ता, मूल्य निर्धारण और लैब चेकिंग के लिए बाहरी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता है। डिवाइन सॉलिटेयर्स ने इस दिशा में एक साहसिक कदम उठाया और स्वयं से गुणवत्ता गारंटी प्रमाणपत्र देने का प्रण किया। इसमें न केवल विश्लेषणात्मक रिपोर्ट रहती है बल्कि उसकी गुणवत्ता की गारंटी भी रहती है। ये प्रमाण पत्र जीआईए, आईजीआई आदि जैसी अंतरराष्ट्रीय लैब्स द्वारा प्रदान की जाती है। डिवाइन सॉलिटेयर्स के डायमंड्स सभी १२३ पैरामीटर्स पर खरे हैं जिसमें उनकी प्रोप्राइटरी और हाट्र्स एंड एरो के कट का भी समावेश रहता है।

डिवाइन सालिटेयर्स का पूरे भारत में मानक मूल्य है जो पारदर्शी होते हैं और उन्हें उनकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, डायमंड्स के मूल्यों में परिवर्तन को ट्रैक करने के लिए, डिवाइन सालिटेयर्स ने अपने ग्राहकों के लिए सॉलिटेयर प्राइस इंडेक्स जारी किया है जो सभी प्रमुख वित्तीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते है। यह एक सही प्रयास है। इससे ग्राहकों में डायमंड्स खरीदने, उसकी तरलता और रिसेल के प्रति जागरुकता का निर्माण होता है। सही मानें तो पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी ने सोने के ग्राहकों को सॉलिटेयर के डायमंड खरीदने में परिवर्तित किया है। इसमें कंपनी ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है जिस डायमंड इंडस्ट्री में अबतक किसी ने हासिल नहीं किया।

कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिग्नेश मेहता ने कहा कि इस ब्रांड को तैयार करने और सफल बनाने में हमने कड़ी मेहनत की है। इस प्रक्रिया में हमें अनेक कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसे आप सोच भी नहीं सकते। लेकिन हम अपने परिवर्तनकारी बदलाव पर अडिग रहे क्योंकि यह इंडस्ट्री के हित में था और आवश्यक था तथा इससे ग्राहकों को ग्राहकों को बेहद फायदा होगा। हम सही रणनीतिक साझेदार की तलाश में थे और अंत में हमने एच. दीपक एंड कंपनी को खोज निकाला जिसके संस्थापक हितेश भाई मेहता हैं। हमारे विचार विभिन्न पहलुओं पर मिलते हैं और इसलिए हमने आगामी दिनों में डिवाइन सॉलिटेयर्स को विश्व के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित डायमंड ब्रांड बनाने का बीड़ा उठाया है।

श्री मेहता ने कहा कि हमें डायमंड्स को एक अलग रुप देना है और उसके मूल्य को सशक्त बनाना है जो आज डायमंड इंडस्ट्री के सभी डायमंड मैन्यूफैक्चरर्स के यहां देखने को नहीं मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने इस मार्केट में अपनी सफल पैठ बनाई है। हमारे इस एसोसिएशन से हमारे ब्रांड के मूल्य में निर्माण होगा और हम आने वाले वर्षों में घरेलू और विश्व स्तर पर तेजी से विकसित होंगे।