फिओना सॉलिटेयर्स ज्वैलरी चाहकों की खास पसंद

फिओना सॉलिटेयर्स ने ३० मार्च, २०१७ को नई दिल्ली के एम ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश में अपनी बारहवीं स्टोर लॉन्च करके अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति को और मजबूत बनाया है। इस स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी राउतेला ने सह-संस्थापकों सौरभ अग्रवाल और पराग अग्रवाल तथा अन्य प्रसिद्ध गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में किया।

यह भव्य शोरूम शहर के बीचोबीच मेन मार्केट में है और यह ज्वैलरी के चाहकों के आंखों का तारा बना हुआ है। इस शोरुम में मोइसैनाइट और अति सुंदर डायमंड ज्वैलरी प्रदर्शित किए गए हैं। इस स्टोर में बड़ी संख्या में १८ कैरेट सोना में विभिन्न डिजाइनों के नेकलेस, रिंग्स, इयरिंग्स, पेंडेंट्स और ब्रैसलेट्स हैं।

इस ब्रांड में विभिन्न आकारों और प्रकारों के लूज मोइसैनाइट और मोइसैनाइट ज्वैलरी हैं। इन आकर्षक और चमकदार रेंज में हार्ट, कुशन, पेयर, ट्रिलियन, ट्रैगल, राउंड, ओवल, मार्कूसे और एसक्वायर ब्रिलिएंट जैसे प्रीमियम कट शामिल हैं।

फिओना सॉलिटेयर्स डिजाइनों को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए इनके हर स्टोर में डिजाइनर रहते हैं जो ग्राहकों की पसंद को स्केच के रुप में डिजाइन तैयार करते हैं और फिर उसे मूर्त रुप देते हैं।

फिओना सॉलिटेयर्स एशिया में मोइसैनाइट जेमस्टोन्स का पहला और एकमात्र पंजीकृत ब्रांड है। चूंकि दिल्ली राजधानी है, अन्य महानगरों के बनिस्पत यहां विकास की पूरी संभावना है और यह देश के सबसे समृद्ध महानगरों में से एक है। यहां के ग्राहकों की क्रय शक्ति अत्यंत उच्च है। साथ ही यह वैश्विक पर्यटकों के लिए भी एक अनुकूल स्थान रहा है। इसीलिए दिल्ली में आर्थिक वृद्धि आने वाले महीनों में और तेज होने की उम्मीद है। यह इस ब्रांड के लिए परफेक्ट मार्केट साबित होगा। इसके अलावा, फ़िओना सॉलिटेयर्स को दिल्ली में कई प्रदर्शनियों के जरिये दिल्ली में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और उनसे समर्थन मिला है। इससे इन्हें नई दिल्ली में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोअर खोलने के लिए प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर पराग अग्रवाल - एमडी, फ़िओना सॉलिटेयर्स ने कहा कि भारत में हमारे स्टोरों की सफलता यह दर्शाता है कि हमारे ग्राहकों ने हमें सकारात्मक रुप में लिया है और इसी से प्रभावित होकर हमने नई दिल्ली में स्टोर खोलने का अवसर देखा तथा अपने पहले स्टोर का यहां उदघाटन किया। हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छा मोइसैनाइट ज्वैलरी खरीदारी के अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी बड़ी संख्या में डिजाइनर ज्वैलरी पीसेस उनके अनुभव को और मूल्यवर्धित करेंगे। हमें लगता है कि दिल्ली मोइसैनाइट ज्वैलरी के लिए एकदम सही बाजार है। यहां के लोगों में अपनी पसंद की ज्वैलरी पीसेस रखने की खास चाह रहती है।

सुश्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि फ़िओना सॉलिटेयर्स के नई दिल्ली में पहले स्टोर का उद्घाटन करके मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं हमेशा से ज्वैलरी और उत्कृष्ट कारीगरी के लिए पैशनेट रही हूं। इसलिए मैं फिओना सॉलिटेयर्स के साथ जुडक़र गर्व महसूस करती हूं। मैं इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और इनके बेहतरीन भविष्य के लिए कामना करती हूं।