जीआईए का मुंबई में विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त ग्रैजुएट डायमंड्स डिप्लोमा प्रोग्राम

इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के लिए विश्वस्तरीय जेमोलॉजी एजुकेशन

जीआईए जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के गढ़ तथा कई प्रसिद्ध ज्वैलरी ब्रांडों के मशहूर शहर मुंबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता ग्रेजुएट डायमंड्स (जीडी) डिप्लोमा प्रोग्राम शुरु करने जा रहा है। सात सप्ताह का यह प्रोग्राम २२ दिसंबर को शुरू होगा और इसे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाएगा।इस कोर्स में प्रोफेशनल्स और महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स जो मुंबई के आसपास के क्षेत्र के हैं, को वल्र्ड-क्लास जेमोलोजी एजुकेशन दिया जाएगा।

जीडी प्रोग्राम में थिओरी और प्रैक्टिकल दोनो होंगे। इसमें जीआईई के छात्रों को डायमंड गुणवत्ता के ४ सी (कलर, कट, क्लारिटी औऱ कैरेट वेट) के बारे में पढ़ाया जाएगा तथा उन्हें डायमंड्स को डी से जेड तक के कलर रेंज के बारे में भी बताया जाएगा। छात्रों को जीम्मोलोजिकल उपकरणों का उपयोग और डायमंड्स की पहचान करने के बारे में भी सिखाया जाएगा। यहां सिंथेटिक्स डायमंड्स, टड्ढीटमेंट्स, सिमुलेंट्स और फ्रैक्चर फिल्ड डायमंड्स के साथ साथ आपूर्तिकर्ताओं, विक्रेताओं और ग्राहकों से डायमंड्स की भाषा बोलना भी सिखाया जाएगा।

यह क्लासरुम पाठ के अलावा जीआईए अपने छात्रों को बाजार के दैनिक कार्यों से अवगत कराने के लिए बाजार के दौरे पर ले जाता है जिससे कि वे व्यापार की समझ हासिल कर सकें। छात्रों के लिए खदान से बाजार तक के बारे में जानने के लिए यह अनूठा अवसर है।

जीआईए देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, कोचीन, हैदराबाद, सूरत आदि में जीडी प्रोग्राम का आयोजन करता है। जीआईए जेम एंड ज्वैलरी के एजुकेशन में एक ग्लोबल लीडर है और यहां डायमंड्स, कलर्ड स्टोन्स, पल्र्स, मर्चेंडाइजिंग, ज्वैलरी डिजाइन, रिटेल आदि के बारे में शिक्षा दी जाती है। यह संस्थान देश के ६० से अधिक शहरों में नियमित रुप से कार्पोरेट सेमीनार ज्वैलरी संबंधित विषयों पर आयोजित करते रहता है।