ज्वैलरी डिजाइन में कैरियर निर्माण का बेहतरीन अवसर

जीआईए पेश करता है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त

ज्वैलरी डिजाइन कोर्स दिसंबर २०१६ में

जीआईए (जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता ज्वैलरी डिजाइन (जीडी) सर्टिफिकेट कोर्स को ०१ दिसंबर से मुंबई में शुरु करने वाला है। इस कोर्स में छात्रों को ज्वैलरी डिजाइन में उनके कौशल और उन्हें ज्वैलरी में बदलने के विचारों को उभारने का मौका देगा।

नौ सप्ताह का व्यापक जीडी कोर्स छात्रों को ज्वैलरी डिजाइन अवधारणाओं को समझने और ज्वैलरी कलात्मकता का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है। इसे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जाता है। इसमें छात्रों को संकल्पना और तकनीकी तथा व्यावहारिक कौशल के संयोजन के साथ ज्वैलरी डिजाइन की कला को सिखाया जाता है।

छात्रों को मेटल के आकार, रूप और धातु, बहुआयामी जेम्स, कैबोचोन्स और पल्र्स की बनावट को समझने और कौशल विकसित करने का मौका दिया जाता है, साथ ही ज्वैलरी डिजाइन में पारंपरिक तकनीक के बारे में भी सिखाया जाता है। छात्र जब इस कोर्स को पूरा करते हैं तो उनके पास डिजाइनों के व्यापक पोर्टफोलियो होता है और इसे वे अपने संभावित नियोक्ताओं को दर्शा सकते हैं तथा अपने कौशल से उनके कलेक्शनों को और बढ़ा सकते हैं। इससे ज्वैलरी इंडस्ट्री के रचनात्मक क्षेत्र में एक विश्वास का निर्माण होगा।

जीडी सर्टिफिकेट कोर्स ज्वैलरी डिजाइन में कैरियर बनाने वाले वाले छात्रों, निर्माताओं और अन्य व्यक्तिगतों जो जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में आने चाहते हैं, के लिए आदर्श कोर्स है।

भारत में जिया का कैंपस १० वीं मंजिल, ट्रेड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई ४०० ०५१ में है।. जीआईए जेम एंड ज्वैलरी की शिक्षा में ग्लोबल लीडर है और यह डायमंड्स, कलर्ड स्टोन्स, पल्र्स, मर्चेंडाइजिंग, ज्वैलरी डिजाइन, रिटेल आदि के लिए पूर्ण और अंशकालिक कोर्स प्रदान करता है। यह इंस्टिट्यूट भारत के ६० से अधिक शहरों में ज्वैलरी से संबंधित विषयों पर नियमित रूप से कॉर्पोरेट सेमिनार आयोजित करता है।