आईआईजेएस में जीआईए इंडिया अलुमिनी इवेंट को भारी प्रतिसाद

इसमें पूरे भारत के ४० से अधिक जीआईए सदस्यों का नेटवर्क बना

अलुमिनी के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, जीआईए इंडिया ने हाल ही में संपन्न भारत इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) २०१८ में अपने बूथ में एक मीट एंड ग्रीट इवेंट का आयोजन किया था। इसमें पूरे भारत से ४० से अधिक जीआईए अलुमिनी को कनेक्ट करने और बिजनेस नेटवर्क बढ़ाने का मौका मिला। इसमें न केवल मुंबई और नई दिल्ली जीआईए अलुमिनी एसोसिएशन चैप्टर्स ने भाग लिया, बल्कि जयपुर, सूरत और कोलकाता के अलुमिनी भी इसमें शामिल हुए और इस तरह मिटिंग हर नियमित अंतराल पर आयोजित करने का सुझाव दिया। कुछ लोगों ने विचारों को साझा करने के अवसर का उपयोग किया कि कैसे जीआईए इंडिया अलुमिनी एसोसिएशन चैप्टर्स मिलकर काम कर सकते है।

१. सुश्री निरुप्पा भट्ट, प्रबंध निदेशक, जीआईए इंडिया एवं मिडल ईस्ट - 'मैं काफी खुश हूं कि इस इवेंट में भारत के सभी हिस्सों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया है। कई पूर्व छात्रों ने अपने करियर और बिजनेसेस में जीआईए के प्रमाण-पत्रों की मान्यता और विश्वसनीयता तथा उनके वैल्यू के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये। इस इवेंट की सफलता इस बात की गवाही है कि जीआईए के छात्रों के नेटवर्क कितना मजबूत एवं बेजोड़ हैं। हम भारत भर में पूर्व छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए जेमोलोजिकल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर सेमिनार आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। '

२. विक्रम भट्ट (जीआईए एजेपी, ग्रेजुएट डायमंड्स), किआरा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक एवं डलोज इंडिया (फ्रांस स्थित डलोज समूह के दोनों भाग) और जीआईए अलुमिनी मुंबई चैप्टर के प्रेसीडेंट ने कहा - 'इतने सारे अलुमिनी एसोसिएशनों के सदस्यों को देखकर बहुत अच्छा लगा। इवेंट एक अच्छा नेटवर्किंग सत्र रहा और इसमें हमें नए संपर्क बनाने का मौका मिला। निरुप्पा मैडम द्वारा पूर्व छात्रों के लिए आगे आयोजित किये जाने वाले इवेंट के बारे में जानकार बहुत अच्छा लगा। मैं भी इससे जुडे रहना चाहता हूं।

३. यश धामानी (जीआईए ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट), नेशनल फैसेट्स के निदेशक (जयपुर) - 'जीआईए अलुमिनी के इवेंट्स हमेशा फेलो अलुमिनी और प्रशिक्षकों के साथ जुड़ने का एक शानदार अवसर रहता है। एक जेम स्टोन मैन्यूफैक्चरर होने के नाते, मुंबई के अलुमिनी के साथ मिलने का एक बढ़िया अवसर मुझे मिला। इनमें से कई ज्वैलरी डिजाइनर्स, ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर्स, रिटेलर्स और ट्रेडर्स थे। इस इवेंट ने जीआईए के अलुमिनी को एक मंच दिया जिसमें उनका लाइक-माइंडेड प्रोफेशनल्स के बीच एक्सपोजर बढ़ा, नेटवर्क और दोस्ती बढ़ी जो कि हमेशा रिवार्डिंग होते हैं। जीआईए अपने सैकड़ों सदस्यों को ग्लोबल बिजनेस नेटवर्क प्रदान करता है जो सही में बेजोड़ है। '