जीआईए इंडिया द्वारा जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री

के सदस्यों के लिए देशभर में इंडिया

एजुकेशन सेमिनार का आयोजन

कंज्यूमर्स के हितों की रक्षा और जेम्स एंड ज्वैलरी में ग्राहकों के विश्वास को सुनिश्चित करने के लिए जीआईए इंडिया ने अगस्त और सितंबर, २०१८ के दौरान देशभर के विभिन्न एसोसिएशनों के साथ मिलकर २० से अधिक एजुकेशन सेमिनार्स का आयोजन किया।

जेम एंड ज्वैलरी ट्रेड के १,२०० से अधिक सदस्यों ने त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र में आयोजिक एजुकेशनल सेमिनार्स के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इन सेमिनार्स में नेचरल डायमंड्स, लैब ग्रोन डायमंड्स, डायमंड ट्रीटमेंट्स, कलर्ड जेमस्टोन्स और पल्र्स को कवर किया गया।

जीआईए इंडिया और मध्य पूर्व की प्रबंध निदेशक सुश्री निरुप्पा भट्ट ने कहा कि एक पब्लिक लाभ वाले संस्थान होने के कारण जीआईए जागरूकता निर्माण के लिए हमारे शिक्षा संगोष्ठियों के माध्यम से व्यापार को शिक्षित करने के लिए काम करता है। क्षेत्रीय संघों के साथ मिलकर काम करते हुए जीआईए इंडिया भवानी (केरल), पाटन (गुजरात), कासगंज (उत्तर प्रदेश), धर्मानगर (त्रिपुरा) जैसे टीयर -२ और टीयर -३ जगहों में ट्रेड मेंबर्स तक पहुंचने में सफल रहा है।

जीआईए इंडिया डायमंड और जेमस्टोन बेसिक्स, सिंथेटिक्स, सिमुलेंट्स और ट्रीटमेंट्स जैसे कई मौजूदा विषयों पर ट्रेड सेमिनार्स और वर्कशॉप्स का आयोजन करता है। जीआईए हीरे, कलर्ड स्टोन्स, पल्र्स, मर्चेंडाइजिंग, ज्वैलरी डिजाइन आदि पर विभिन्न कोर्सेस भी संचालित करता है। जीआईए इंडिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए GIAindia.in पर जाएं, eduindia@gia.edu ईमेल करें या ८००५८९९३५० पर कॉल करें।