जीजेईपीसी के वर्ष २०१८-२०२० को नए चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल और
वाइस चेयरमैन कॉलिन शाह का स्वागत

प्रमोद कुमार अग्रवाल
चेयरमैन - जीजेईपीसी
कॉलिन शाह
वाइस चेयरमैन - जीजेईपीसी
वर्ष २०१८ से २०२० तक की अवधि के लिए जीजेईपीसी के चेयरमैन के पद पर प्रमोद कुमार अग्रवाल और वाइस चेयरमैन के लिए कोलिन शाह को चुना गया है।

अपने चयन पर इंडस्ट्री और जीजेपीईसी के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए नए चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि जीजेईपीसी जैसी अग्रणी डायनेमिक संस्था के अध्यक्ष के रूप में नामांकन और निर्वाचित होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपने अगले २ वर्षों के कार्यकाल में इंडियन जेम एंड ज्वैलरी के कारोबार के लिए अनुकूल माहौल लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरा विशेष जोर अधिमानी कराधान के माध्यम से हीरे के लिए एक निश्चित और स्थिर कराधान की सुविधा प्रदान करने पर होगा। दूसरा मैं कट और पॉलिश हुए हीरे पर जीएसटी दरों में कमी और निर्यात उद्देश्यों के लिए सोने और चांदी की आपूर्ति पर जीएसटी हटवाने की कोशिश करुंगा। मौजूदा आपूर्ति को व्यवस्थित करते हुए मैं कच्चे डायमंड और कलर्ड जेमस्टोन्स के लिए नए संसाधनों की खोज के लिए भी काम करूंगा। मुझे दृढ़ विश्वास है कि इंडस्ट्री के ग्रोथ के लिए जेनेरिक डायमंड और डायमंड ज्वैलरी का प्रमोशन आज आवश्यक है। इसके लिए मैं इंडस्ट्री और सरकार के साथ मिलकर काम करुंगा, जिससे कि भारत के जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में सुधारों का प्रवाह हो और यह वैश्विक स्तर पर और प्रतिस्पर्धी और मजबूत संस्था बन सके।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इंडस्ट्री फिलहाल एक ऐसे मोड़ पर है जहां हमें कारोबार करने के लिए और संगठित एवं पारदर्शी होने की जरुरत है जिससे कि हम अर्थव्यवस्था के विकास में और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। इस इंडस्ट्री की एमएसएमई क्षेत्र ने इंडस्ट्री की सफलता के लिए बेहद योगदान दिया है। इसलिए यह बेहतर होगा कि हम उनतक बुनियादी ढांचा और नवीनतम तकनीक पहुंचाएं जिससे कि गुणवत्ता और मात्रा के मामले में उनका उत्पादन बढ़ सके।

वाइस चेयरमैन कॉलिन शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं इंडस्ट्री के सदस्यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस सेवा के लिए यह मौका दिया। मेरा मानना है कि ग्रोथ के अगले स्तर को प्राप्त करने और विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धी होने के लिए इंडियन जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में एक पूर्ण परिवर्तन की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, देश भर में आभूषण पार्क स्थापित करके बेहतर बुनियादी ढांचे, आभूषण विश्वविद्यालय की स्थापना करके जीजेईपीसी शिक्षा संस्थानों का आधुनिकीकरण करें। इसके अलावा हमें बैंकों और सरकार के साथ इंडस्ट्री की छवि को सुधारना चाहिए मैं नीतिगत सुधार लाना चाहता हूं जो ट्रेड और बिजनेस के हित में हों।

निम्नलिखित क्षेत्रीय अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हुए- पश्चिमी क्षेत्र के लिए अशोक गजेरा, गुजरात क्षेत्र के लिए दिनेश नवाडिया, राजस्थान क्षेत्र के लिए निर्मल कुमार बरदिया, पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रकाश चंद्र पिंच, दक्षिणी क्षेत्र के लिए महेंद्र कुमार तयाल और दिल्ली के लिए अशोक शेठ।

डायमंड पैनल में निम्नलिखित सदस्यों का चयन किया गया है: १ मनीष जिवानी, २. मिलन टी चोकसी, ३. संजु एस कोठारी; डायमंड आरक्षित श्रेणी में निर्विरोध निर्वाचित रसेल ए मेहता, सिल्वर ज्वैलरी (एमएसएमई): निर्विरोध रामबाबू गुप्ता; कलर जेमस्टोन निर्विरोध विजय केडिया।