जीजेईपीसी द्वारा डिजाइन इंस्पिरेशन्स २०१९ की प्रस्तुति- ग्लोबल
ज्वैलरी डिजाइंस में भारत की बढ़ती महत्ता को वैश्विक विशेषज्ञों ने सराहा

प्रमुख डिज़ाइन विषय: आई-डेको, स्टोरी टेलिंग, पैतृक और स्व-प्रस्तुति

कजेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने आईआईजेएस सिग्नेचर २०१९ के दौरान ज्वैलरी डिजाइनों के भविष्य को परिभाषित करने के लिए डिजाइन इंस्पायरेशंस २०१९ सेमीनार का आयोजन किया। डिजाइन इंस्पिरेशन्स २०१९ का उद्देश्य भारत, यूरोप और अमेरिका के जेम्स एंड ज्वैलरी के आगामी दिनों के रुझानों से ज्वैलर्स, डिज़ाइनरों और छात्रों को अवगत कराना था। सेमीनार में ग्राहकों के व्यवहार के पैटर्न, आकांक्षाओं, इच्छाओं, भावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उसे भुनाने के रास्ते बताए गए।

दिन भर के इस सेमिनार में प्रमोद कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, जीजेईपीसी), कॉलिन शाह (उपाध्यक्ष, जीजेईपीसी), मिलन चोकशी (सदस्य सीओए और संयोजक - पदोन्नति, विपणन और व्यवसाय विकास - जीजेईपीसी), सचिन जैन (डीबियर्स) ), ऋचा सिंह (डायमंड प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन), अमिथ सिंघी (आईबीएम), निरूपा भट्ट (मैनेजिंग डायरेक्टर, जीआईए इंडिया एंड मिडिल ईस्ट), पाओला डी लुका (इंटरनेशनल ज्वैलरी ट्रेंड फॉरेकास्टर और प्रख्यात ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस एनालिस्ट, द फ्यूचरिस्ट लिमिटेड) , अभिषेक रस्तोगी (तनिष्क), पल्लवी फोले, प्रीति भाटिया (ज्वेलरी डिज़ाइनर), अंकित मेहता (एच. दीपक), यश अग्रवाल (बिरधीचंद घनश्यामदास और ऋचा गोयल सीकरी (इंटरनेशनल ब्लॉगर) के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जीजेईपीसी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत दुनिया के शीर्ष के ६ आभूषण निर्माताओं में से है और भारतीय डिजाइनों का पूरे विश्व में सम्मान प्राप्त है। भारत के प्रत्येक राज्य की अपनी ज्वैलरी विरासत है और इनकी पीढ़ी से पीढ़ी तक कौशल और शैलियां आगे बढ़ती हैं। हालांकि टेक्नोलोजी ने डिजाइनिंग और हमारे व्यापार करने के तरीके को बदल दिया है। विश्व बाजार भी काफी बदल गया है और इसलिए इंडस्ट्री को नए युग के लिए खुद को तैयार करना आवश्यक था। यदि देश को आगे बढ़ना है और अंतर्राष्ट्रीय आभूषण बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। भारतीय डिजाइनरों और आभूषण निर्माताओं के लिए यह आवश्यक है कि वे कल के ग्राहकों की मांग को पूरा करें और डिजाइन और टेक्नोलोजी को मजबूत बनाएं।