‘कौशल भारत लक्ष्य‘

जीजेएससीआई द्वारा इंडस्ट्री और टैलेंट को कनेक्ट

करने के लिए एक इंटरैक्टिव मंच ज्वैल वार्ता की शुरूआत

जेम एंड ज्वैलरी स्कील काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेएससीआई) ने एक मासिक इंटरैक्टिव मंच ‘ज्वैल वार्ता‘ की शुरुआत की है जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों का जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना रहे प्रतिभाओं के साथ इंटरैक्शन होगा। इस ज्वैल वार्ता का पहला सत्र आईआईजीजे मुंबई में हुआ। इसमें शामिल वार्ताकारों ने जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री पर अपने मत व्यक्त किये। इस इवेंट का उदघाटन आदित्य पेठे, निदेशक, डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ने किया और प्रेमकुमार कोठारी, अध्यक्ष, जीजेएससीआई और बिनीत भट्ट, सीईओ, जीजेएससीआई इस इवेंट के मानद अतिथि रहे। आईआईजीजे के छात्रों ने इंडस्ट्री के विशेषज्ञों हेमंत शाह, श्रीमती विद्या मजूमदार और सुश्री वीणा शाह से इंडस्ट्री के विषय में गहन ज्ञान प्राप्त किया। इवेंट में आईआईजीजे के अध्यक्ष कीर्ति भंसाली ने भी युवाओं को संबोधित किया।

जीजेएससीआई लगातार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत कार्यक्रम की दिशा में योगदान दे रहा है और जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के ३५ लाख कुशल और अप्रमाणित श्रम बल के पोषण के लिए कई उपायों पर कदम उठा रहा है। ज्वेल वार्ता जीजेएससीआई का ऐसा ही एक और कदम है जहां छात्रों को रत्न और आभूषण क्षेत्र के पेशेवरों से मिलाया जाता है, जिससे कि वे आगे इंडस्ट्री में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं।

डब्ल्यूएचपी के निदेशक आदित्य पेठे ने इस अवसर पर कहा कि जीजेएससीआई द्वारा एक बेहतरीन पहल शुरु की गई है और यहा उपस्थित नए प्रतिभाओं से मिलना और अपने अनुभवों को साझा करना वास्तव में रोमांचक है। मुझे लगता है कि इसतरह के इवेंट पूरे देश में होने चाहिए जिससे कि इंडस्ट्री में नए प्रतिभाओं को मौका मिले। इससे इंडस्ट्री को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। ये सर्वसम्मति से एक नए युग डिजिटल चरण की ओर इंडस्ट्री के पारगमन में मदद कर सकते हैं। इस दिशा में डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स जीजेएससीआई को हरसंभव मंदद करने में आगे रहेगा जिससे कि लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

जीजेएससीआई के अध्यक्ष प्रेमकुमार कोठारी ने कहा कि स्थापना के बाद से जीजेएससीआई की अध्यक्षता करते हुए और इसे अगले स्तर तक ले जाते हुए हमने ज्वैल वार्ता एक नई संकल्पना को आगे बढाया है जहां देश के युवाओं को अवसर देने और जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ उनकी मुलाकात से युवाओं के मनोबल को बढ़ाने में मदद मिलेगा। इससे युवाओं के मनोबल के साथ साथ जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के बेहतर भविष्य को भी बल मिलेगा।

जीजेएससीआई के सीईओ बिनीत भट्ट ने कहा कि जिस तरह से जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के कारोबार में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए इस सेक्टर में आवश्यक कुशल और विशेषज्ञ प्रतिभाओं की जरुरत होगी जो इसे अगले स्तर तक ले जा सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने ज्वैल वार्ता की शुरुआत की है जहां युवा प्रतिभाओं का इंडस्ट्री के लीडरों एवं विशेषज्ञों के साथ सीधा संपर्क और बातचीत होगी।