मार्क गर्शबर्ग ने अमेरिकी किम्बरली प्रोसेस प्राधिकरण के निदेशक का पद छोड़ा

मार्क गर्शबर्ग, संस्थापक और जेमोलॉजिकल साइंस इंटरनेशनल (जीएसआई)) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ने यूएसकेपीए के निदेशक का पद छोड़ दिया है। यूएसकेपीए दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र संगठन है। यह एक ट्रेड एसोसिएशन है जो अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम करता है जिससे कि डायमंड के वैध व्यापार में ‘कृत्रिम डायमंड्स‘ की घुसपैठ को रोका जा सके।

अवैध हीरे के खिलाफ दुनिया भर में चल रही लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए गर्व है। गुर्सबर्ग यूएसपीकेपीए के तीन निदेशकों में से एक निदेशक के रूप में एक दशक से अधिक तक काम किया है।

यह एक मुश्किल फैसला था, अन्य गतिविधियों के कारण मुझे जीएसआई के ग्रोथ के लिए बहुत कम समय मिल रहा था। और मैं ऐसे आर्गेनाइजेशन में नहीं रह सकता जिसके लिए मैं अपना समय समर्पित न कर सकूं। मुझे विश्वास है कि मेरे जाने के बाद यूएसकेपीए मेरे स्थानापन्न के रूप में युवा पीढ़ी को लाने के लिए अवसर देगा। इस तरह से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अवैध हीरा व्यापार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और युवा पीढ़ी के इस महत्वपूर्ण पहल में लगे रहेंगे। गुर्सबर्ग ने आगे कहा कि मैं दूसरी तरफ जीएसआई पर ध्यान केंद्रित करूंगा तथा उसके वैश्विक विकास औऱ विस्तार तथा उसकी सेवाओं में विविधता लाउंगा जिससे कि डायमंड इंडस्ट्री का और विकास हो सके।