सैंतीस हजार से ज्यादा सदस्यों का प्रोफेशनल नेटवर्क

जेमएटलसडॉटकॉम एक उद्योग-आधारित वेबसाइट है जो डायमंड, रत्न और आभूषण उद्योग से जुड़े कारोबारियों को एक दूसरे से कनेक्ट करने, उन्हें प्रमोट करने और विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कम्यूनिटी डेस्टिनेशन के तौर पर काम करती है। जेमएटलस ऐसा संगठन है जिसका नेतृत्व रत्न व आभूषण और आईटी उद्योग के अनुभवी पेशेवरों की एक टीम करती है। मार्च,२०१३ में यह कंपनी बनाई गई जिसने मुंबई अपना व्यवसाय शुरू किया। आईजीजेएमई, २०१३ में औपचारिक रूप से इसे लांच किया गया।

वैश्विक बदलाव के बीच रत्न सहित कई उद्योगों को विपरीत हालात का सामना करना पड़ा जिसके बीच न सिर्फ जेमएटलसडॉटकॉम का बीजारोपण हुआ बल्कि यह सही दिशा में आगे भी बढ़ा।

जेमएटलस तीन युवाओं- पृथ्वी, आकाश और निकोल मणिलाल (पीएएन) के दिमाग की उपज है। यह तीनों युवा पंरपरागत ज्वेलरी फैमिली से आते हैं। तीनों ही युवा रत्न और आभूषण क्षेत्र की कमियों-खामियों से भलीभांति वाकिफ थे। इसलिए उद्योग को एकजुट करने और कारोबार को तेजी से बढ़ाने के लिए आईटी के इस्तेमाल का फैसला किया। इसी कड़ी में रत्न व आभूषण कारोबारियों का ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया ताकि वे ग्लोबल फोरम तक पहुंच सकें।

तकनीकी नवाचार के चलते कई कारोबारी क्षेत्रों में व्यापारिक गतिशीलता में बदलाव आया है। इसलिए जेमएटलस टीम ने महसूस किया कि परंपरागत रूप से रूढ़िवादी और गोपनीय तरीके से होनेवाले जवाहरत और आभूषण कारोबार से जुड़े लोगों की मदद आधुनिक तकनीक के जरिए की जाए ताकि व्यापार आसानी से हो सके। इनका मकसद न सिर्फ कारोबार को खुला और पारदर्शी बनाने था बल्कि लागत को कम करते हुए रत्न और आभूषण कारोबारियों की मदद करना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने लायक बनाना भी था।

रत्न और आभूषण कारोबार का स्वरूप समय के साथ बदला है। पहले कम कारोबारी होते थे, लिहाजा बाजार प्रतिस्पर्धा भी कम होती थी। लेकिन अब वैसा नहीं है। वैश्विक मार्केटिंग और जागरूकता कार्यक्रमों को चलते न सिर्फ भारी मांग पैदा हुई, बल्कि उत्पादन भी ज्यादा होने लगा, मार्जिन कम हो गई और मार्केटिंग का बजट भी कम होता गया, जिस कारण प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगी। जेमएटलसडॉटकॉम के गठन का मकसद पुराने समय से चली आ रहीं अनावश्यक बाधाओं, एकाधिकारिक व्यापार व्यवहार, को खत्म कर बाजार अवसरों का लाभ सभी तक पहुंचाना है ताकि इस कारोबार से जुड़े सभी लोगों का फायदा मिल सके। आईटी के इस्तेमाल के जरिए नई पीढ़ी के लिए रत्न व आभूषण कारोबार को ज्यादा पारदर्शी बनाने के साथ ही बाधाओं को खत्म करना भी इसका लक्ष्य है।

रत्न व आभूषण उद्योग के लिए जेमएटलस वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का पहला बी२बी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह एक ऑनलाइन इंटरैक्टिव नेटवर्किंग कम्यूनिटी है, जो वैश्विक रूप से उद्योग के भीतर विकसित होने, कनेक्ट करने, प्रचार करने और बढ़ावा देने में मदद करता है।सभी को एकजुट और सशक्त बनाने के लिए बनाया गयायह प्लेटफार्म डायमंड,रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए एक वर्चुअल मीटिंग प्लेस है। अवधारणा से रचनात्मकतातक, जेमएटलस आपको अपने व्यवसाय को कुशलतापूर्वक चलाने और सही दिशा में आगे बढ़ाने में सहायता कर सकता है। विश्वभर में सभी व्यापारिक संपर्कों के लिए यह वन स्टप सलूशन है। जेमएटलस रत्न व आभूषण कारोबारियों, चाहे सेवा विविध प्रकार के सेवा प्रदाता हों अथवा निर्माता, सभी को यह प्लेटफॉर्म अपने उत्पादों-सेवाओं को प्रदर्शित करने, प्रचार करने और कार्यों को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। जेमएटलस बिना देरी किए कारोबारियों को वैश्विक उद्योग तक पहुंच बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

जेमएटलस उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण नॉलेज-हब बनने की दिशा में अग्रसर है। कंपनी ऐसे विषयों पर वेबिनार्स का भी आयोजन करती है, जो उद्योग के हित में है। कंपनी ने जिन विषयों पर वेबिनार्स का आयोजन किया, उनमें शामिल हैं, एः प्लानिंग फॉर न्यू ईयर (अर्नस्ट ब्लोम-वल्र्ड फेडरेशन ऑफ डाय़मंड बोर्सेज के प्रेसिडेंट), बीः व्हाई सर्टिफिकेशन? (तेहमैस्प प्रिंटर और श्री रमित कपूर, आईजीआई एंड सी), सीःडायमंड फ्यूचर्स ट्रेडिंग-दुनिया में पहली बार (आईसीईएक्स के डीवीपी श्री उत्कर्ष शर्मा और एवीपी श्री रिद्धेश पारेख व अन्य)।

जेमएटलस आपको अपने उत्पादों को प्रभावी रूप से उद्योग के संगठित डेटाबेस में विज्ञापित करने के लिए वर्चुअल जगह देता है और आपको निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, सेवा एजेंसियों, सलाहकारों, बैंकरों, सरकारी एजेंसियों और कई और अधिक सेवा श्रेणियों की खोज योग्य डेटाबेस प्रदान करता है!

जेमएटलसडॉटकॉम के बारे में कुछ खास तथ्य
पोर्टल का बीटा लांचसूरत में २०१३ में आयोजित आईजीजेएमई के दौरान किया गया।

• जेमएटलस ने इन प्रदर्शनियों में भाग लिया है:

ए) आईजीजेएमई-२०१३
बी) आईआईजेएस सिग्नेचर २०१५
सी) आईआईजेएस २०१५
डी) आईआईजेएस सिग्नेचर २०१६
ई) आईआईजेएस २०१६
एफ) आईआईजेएस सिग्नेचर २०१७

• जेमएटलस ने आईआईजेएस २०१५ के दौरान अपनी एंडड्रॉइड मोबाइल ऐप लांच किया।

• जेमएटलस क्या भूमिका निभाता है? परिवर्तन प्रकृति का नियम है! ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए जेमएटलस सक्रिय रूप से उद्योग बड़ी मदद कर रहा है। जेमएटलसडॉटकॉम एक यूनिवर्सल प्लेटफॉर्म है, जो उद्योग के सभी खिलाड़ियों के लिए कारोबार बढ़ाने में मदद के साथ ही उनके संपर्कों के विस्तार में भी सहायता कर रही है। कंपनी एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाती है जिससे आपको व्यवसाय विकसित करने में सहायता मिलती है और नवीनतम जानकारी मुहैया कराने के साथ ही उद्यतन रहने में भी मदद करती है। केवल एक बटन दबाने भर से आपको कारोबार से संबंधित हर तरह की जानकारी मिल सकती है जिससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि अपने लक्ष्य को हासिल के लिए आपका फोकस भी बढ़ता है।

• वैश्विक मंच पर जेमएटलस का भविष्यः जेमएटलस का निर्माण रत्न और आभूषण उद्योग से जुड़े सभी लोगों के लिए किया गया है। चाहे खान में काम करनेवाले हों या हीरा निर्माता, आभूषण के खुदरा व्यापारी हों या मशीनरी सप्लायर सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। जेमएटलस आपके सभी व्यवसाय की जरूरतों के लिए दुनिया का पहला बाज़ार स्थान है। यह एक वैश्विक बाज़ार है जिसका लाभ हर कोई उठा सकता है और सही दिशा में आगे बढ़ सकता है।

हमें पूरे विश्व में उद्योग से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और ३०% सदस्य अंतरराष्ट्रीय बाजार से हैं। उद्योग के प्रतिष्ठित सदस्यों ने जल्दी ही स्वीकार किया कि हमारे व्यवसाय की अवधारणा अच्छी है और हंसी-खुशी जेमएटलस के सदस्य बन रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने टेस्टिमोनियल्स का ऑफर किया है। यह पोर्टल ओपको साल के ३६५ दिन और चौबीसों घंटे अपने कारोबार से जुड़े रहने की सुविधा प्रदान करता है।