जेम एटलस सलाहकार बोर्ड के सदस्य

जेम एटलस ने सलाहकार बोर्ड के सदस्यों का गठन किया है
जिससे कि उनके ठोस अनुभव और राय से इंडस्ट्री का विस्तार हो सके।

जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री का पहला ऑनलाइन बी२बी पोर्टल जेम एटलस को वर्ष २०१३ में शुरु किया गया। इसका उद्देश्य इंड के छोटे और बड़े ज्वैलर्स के उत्पादों और सेवाओं को वैश्विक मंच प्रदान करना तथा ग्राहकों को त्वरित और सर्वोत्तम उत्पाद एवं सेवाएं प्राप्त हो सके। जेम एटलस जिसका व्यावसायिक मॉडल सदस्यता-आधारित है, ने इंडस्ट्री बिजनेसेस और प्रोफेशनल्स को कनेक्ट करने, सेवाओं के एक्सचेंज तथा विकास के लिए एक ग्लोबल ऑनलाइन गंतव्य बन गया है।

जेम एटलस इंडस्ट्री के लिए एक वर्चुअल मिटिंग मंच है जहां जेम एंड ज्वैलरी के बी२बी चैनल जिसमें एलाइड सर्विसेस शामिल हैं, के सभी क्षेत्रों के प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं ऑफर करता है। यह आपको निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, खुदरा विक्रेताओं, निर्यातकों, सेवा एजेंसियों, सलाहकारों, बैंकरों, सरकारी एजेंसियों और अन्य लोगों के लिए डेटाबेस सुलभ कराता है! फिलहाल हमारे पास ७५ कैटेगरी से अधिक बिजनेस प्रोफाइल हैं, और इनमें से वर्गीकृत लिस्टिंग के साथ-साथ १२५+ सेवा श्रेणियां हैं। जेमएटलस ३७,५०० से अधिक प्रामाणिक इंडस्ट्री सदस्यों के आधार का दावा करता है और इसमें सतत वृद्धि हो रही है। प्रासंगिक विषयों पर वेबिनार, व्यापार पूछताछ को जोड़ने, नवीनतम जानकारी प्राप्त करने और कई अन्यों ने इसे जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर का मुख्य मार्केट प्लेस चुन लिया है।

जेम एटलस में अब उच्च प्रतिष्ठित इंडस्ट्री के अधिकारियों का एक सलाहकार बोर्ड है, जिसके सदस्यों ने जेम एंड ज्वैलरी के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है। सलाहकार बोर्ड के सदस्यों तक पहुंचने के लिए जेम एटलस के सदस्यों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो प्रासंगिक विषयों पर सवाल-जवाब कर सकते हैं और विशेषज्ञों के व्यूपाइंट्स की मदद से मार्केट के डायनामिक्स को समझ सकते हैं। जेम एटलस को वास्तव में अपने सम्मानित सलाहकारों को पेश करने पर गर्व है और खुशी है कि उनके समर्पित समय और मूल्यवान अनुभवों का फायदा जेमएटलस के सदस्यों को मिलेगा।