वंचित बच्चों की सहायता के लिए स्माइल फाउंडेशन

को ग्लैमर २०१६ का सपोर्ट

भारत के सबसे मशहूर ज्वैलरी और लाइफस्टाइल एक्जीबीशंस के नाम से प्रसिद्ध ग्लैमर ने स्माइल फाउंडेशन के साथ वंचित बच्चों की मदद के लिए हाथ मिलाया है। ग्लैमर की १५वीं वर्षगांठ पर ग्लैमर २०१६ की आयोजक कंपनी एबीईसी एक्जीबीशंस एंड कांफ्रेंस प्राइवेट लिमिटेड और आईटीई ने स्माइल फाउंडेशन को २५ वंचित बच्चों की शिक्षा और अन्य जरुरतों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है साथ ही एक उदार राशि भी दान में देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

ग्लैमर का आयोजन, १९-२१ अगस्त, २०१६ को मुंबई के होटल सहारा स्टार में आयोजन हुआ जिससे कि स्माइल फाउंडेशन को एक मंच मिले। इस आयोजन में स्टाइल वॉक-ए ब्राइडल अफेयर नाम से फैशन शो हुआ। इस मंच के जरिए वंचित बच्चों की मदद करने और उनकी शिक्षा तथा जागरुकता निर्माण की योजना है।

स्माइल फाउंडेशन २००२ में स्थापित हुआ। यह एक राष्ट्रीय स्तर का विकास संगठन है जो देश के २५ राज्यों में ९५० से अधिक दूरदराज के गांवों और झुग्गी बस्तियों के ४००,००० से अधिक बच्चों और उनके परिवारों को हर साल शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और महिलाओं के सशक्तिकरण पर २०० से अधिक लाइव कल्याण परियोजनाओं के माध्यम काम करता है।

इस पहल पर ग्लैमर के इवेंट निदेशक बलबीर गांधी ने कहा कि एबीईसी एक्जीबीशंस एंड कांफ्रेंसेस प्रा. लिमिटेड एक जिम्मेदार संगठन है और समाज सेवा के प्रति वास्तव में लगाव है। स्माइल फाउंडेशन के साथ जुडक़र हमें काफी खुशी है। हम इनके साथ जुडक़र एक शिक्षित, गरीबी मुक्त और स्वतंत्र समाज के निर्माण की दिशा में योगदान देंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।

स्माइल फाउंडेशन के सीओओ विक्रम सिंह वर्मा ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन का मानना है कि जमीन पर वास्तविक और सतत विकास केवल नागरिक समाज की सक्रिय भागीदारी के साथ ही संभव है। हम एबीईसी एक्जीबीशंस एंड कांफ्रेंसेस प्राइवेट लिमिटेड के आभारी है कि उन्होंने वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने में बहुमूल्य योगदान में हमें शामिल किया है। ग्लैमर एक अद्भुत मंच है जो इस शुभ कार्य को पूरे देश में ले जाएगा, जिससे कि इससे सभी लाभान्वित हों। हमें उम्मीद है कि हमारी यह साझेदारी इस कार्यक्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

एबीईसी एक्जीबीशंस एंड कांफ्रेंसेस प्रा. लिमिटेड सामाजिक रूप से एक जिम्मेदार संगठन है जो विकास के लिए स्थायी समाधान प्रदान करने में विश्वास रखता है। चूंकि एबीईसी के बुनियादी मूल्य और स्माइल फाउंडेशन का लक्ष्य समान है, इसलिए यह साझेदारी एक आदर्श साझेदारी है।