एशिया वल्र्ड एक्सपो में हांगकांग इंटरनेशनल डायमंड, जेम एंड पर्ल शो का आयोजन
शो में शामिल हुए ऐसे १९७० प्रदर्शक जो आभूषण बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताहैं।

हांगकांग ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (एचकेटीडीसी) द्वारा आयोजित ३५वां हांगकांग इंटरनेशनल डायमंड, जेम और पर्ल शो एशिया एक्सपो में पांच दिन (२७ फरवरी से तीन मार्च) तक चलेगा। इस साल के शो में ४० देशों के १९७० से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं जिनमें बेलीज और तुर्की से आए प्रदर्शक भी शामिल हैं। शो में हिस्सा लेनेवाले प्रदर्शकों ने गहने बनाने में इस्तेमाल होनेवाले कच्चे माल का भी प्रदर्शन किया है। शो में शामिल प्रदर्शक दुनिया भर से आए खरीदारों के समक्ष अच्छे किस्म के हीरे, बहुमूल्य और सेमी प्रीसियस स्टोंस के साथ ही पर्ल (मोती) का प्रदर्शन करेंगे। ३५वें हांगकांग इंटरनेशनल ज्वेलरी शो, जिसमें तैयार आभूषण उत्पादों का प्रदर्शन होगा, का आयोजन एक से पांच मार्च के बीच हांगकांग कान्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर (एचकेसीईसी) में किया जाएगा। उक्त दोनों शो में ५२ देशों के ४५५० प्रदर्शक हिस्सा लेंगे, जिसके साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनेगा।

एचकेटीडीसी के डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बेंजामिन चाऊ ने कहा, इस साल हांगकांग इंटरनेशनल डायमंड, जेम एंड पर्ल शो दुनिया भर के आभूषण कारोबारियों, व्यापार संघों और संगठनों को आकर्षित करेगा। इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में प्रदर्शक शो में हिस्सा ले रहे हैं। यह शो साबित कर देगा कि हांगकांग वैश्विक स्तर पर आभूषण उद्योग के लिए प्रमुख मंच है। उन्होंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है, और इसके चलते कुल मिला कर आभूषणों का निर्यात भी बढ़ रहा है। खास यह कि बाजार में विविधीकृत उत्पादों की मांग है। डायमंड, जेम एंड पर्ल शो और हांगकांग इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (जिसकी शुरुआत गुरुवार, एक मार्च को हुई) में तैयार आभूषण उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके जरिए दुनिया भर के आभूषण कारोबारियों के बीच न सिर्फ तालमेल बढ़ेगा बल्कि खिलाड़ियों को बाजार में उपलब्ध अवसरों को लपकने में भी मदद मिलेगी।

जहां तक हांगकांग इंटरनेशनल डायमंड, जेम एंड पर्ल शो का सवाल है तो इसमें आभूषण उद्योग के लिए जरूरी कच्चेमाल की पूरी श्रृंखला का प्रदर्शन होगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए शो के आयोजकों ने विभिन्न उत्पाद श्रेणियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए हैं। हॉल ऑफ फाइन डायमंड जोन में विभिन्न आकार, ग्रेड और रंगों के गुणवत्तापूर्ण हीरे खरीदारों के लिए रखे गए हैं। प्रदर्शनी में अमेरिकी कंपनी रियो डायमंड कारपोरेशन द्वारा दो कैरेट का नैसर्गिक ग्रीन डायमंड आकर्षण का केंद्र होगा जबकि स्कार्सेली डायमंड्स इकारपोरेशन की ओर से २८ कैरेट की फैंसी विविड यलो डायमंड रिंग यहं पहुंचनेवाले ग्राहकों को देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं रैकमिनोव डायमंड्स १८९१, एशिया लिमिटेड की ओर से ऑस्ट्रेलिया का अर्गाइल पिंक डायमंड पेश किया गया है जिसकी कीमत ७० लाख हांगकांग डॉलर आंकी गई है। हांगकांग आधारित नोवेल कलेक्शन लिमिटेड द्वारा उज्जवल आकार को प्राकृतिक फैंसी रंग वाले पालिश किए हीरे को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।

ट्रेजर ऑफ नेचर जोन में विभिन्न मूल के अनमोल और कीमती रंगीन जेम्स को शामिल किया गया है। इनमें शामिल है कोलंबियन एमराल्ड ज्वेलरी, जिसकी कीमत २३४ लाख हांगकांग डॉलर है, जिसे पेश किया है हांगकांग आधारित हाटा न्यू वल्र्ड कंपनी लिमिटेड ने। वाइल्ड्स कंपनी लिमिटेड ने १०० कैरेट वजनी और दो करोड़ हांगकांग डॉलर कीमत के श्रीलंकन क्रिसोबेरिल कैट्स आई स्टोन और जर्मनी की पॉल वाइल्ड ने स्पाइनल स्नेक को भी यहां देखा जा सकता है। अमेरिकी कंपनी शॉन जेम्स इंटरनेशनल के कुशियन विविड पिंक सफायर और स्विस कंपनी एलाइन जीएमबीएच द्वारा पर्पलिश रेड स्पाइनल को भी खरीदार यहां जांच परख सकते हैं। यूक्रेन की विटालीगोलोकोज द्वारा न्योन मिंट टर्मलाइंस का प्रदर्शन भी किया गया है।

चूंकि मोतियों के कारोबार और वितरण के मामले में हांगकांग वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है, लिहाजा ट्रेजर्स ऑफ ओसन जोन में ऊंचे दर्जे के पल्र्स का प्रदर्शन किया गया है। इस जोन में ताहिती, द साउथ सीज, जापान, चाइना मेनलैंड और कैरिबियन के साथ ही पर्ल उत्पादक अन्य क्षेत्रों की मोतियों को शामिल किया गया है। रफ स्टोंस और मिनरल्स जोन में बिना पॉलिश किए अनकट कीमती पत्थरों का प्रदर्शन किया गया है।

आभूषणों के लिए एक प्रमुख वैश्विक प्लेटफॉर्म के रूप में, इस साल के शो में विभिन्न देशों और व्यापार संगठनों के लिए २२ ग्रुप पैवेलियन बनाए गए हैं जिनमें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया, चीन, जर्मनी, म्यांमार, इटली, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड और अमेरिका। साथ ही एंटवर्प वल्र्ड डायमंड सेंटर (एडब्लूडीसी), इंटरनेशनल कलर्ड जेमस्टोन असोसिएशन और तंजानिट फाउंडेशन जैसे संगठन भी शो में हिस्सा ले रहे हैं।

बाईंग मिशंस ने बढ़ेंगे कारोबारी अवसर

एचकेटीडीसी की ओर से शो के दौरान मेनलैंड और विदेशियों के लिए ११५ बाईंग मिशन आयोजित किए जाएंगे जिनमें शामिल होंगे ७५ देशों की ८००० से ज्यादा कंपनियों के ९,८०० खरीदार। उद्योग से जुड़े लोगों को ताजा चलन की जानकारी देने के लिए एचकेटीडीसी की ओर से कई सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे जिसके विषय हैं न्यू डायमंड फाइंडिंग्स एंड डेवलपमेंट फ्राम जीआईए लैबोरेटरी, १२५ ईयर्स सिंस द इनवेंशन ऑफ कल्चर्ड पर्ल और लेटेस्ट डेवलपमेंट एंड अपॉच्र्यूनिटीज इन द बेल्ट एंड रोड मार्केट्स। इस दौरान एचकेटीडीसी की ओर से बिजनेस मैचिंग सेंशन भी आयोजित किए जाएंगे ताकि यहां आए लोगों के लिए बेहतर अवसर बनाए जा सकें और बिजनेस एक्सचेंज हो सके।

गुरुवार से एचकेसीईसी में शुरू होगा ज्वेलरी शो पांच दिवसीय ३५वां हांगकांग इंटरनेशनल ज्वेलरी शो ( १ से ५ मार्च) गुरुवार से एचकेसीईसी में शुरू होगा। इस शो में विभिन्न तरह के तैयार ज्वेलरी उत्पादों का प्रदर्शन होगा, जिनमें खास ज्वेलरी कलेक्शन, प्रीमियर ब्रांड्स, एंटीक ज्वेलरी और नए डिजाइनर ब्रांड शामिल होंगे। हॉल ऑफ फेम जोन में मशहूर ज्वेलरी ब्रांड्स के कलेक्शंस को शामिल किया गया है। हॉल ऑफ एक्स्ट्राआर्डिनरी में बेहद खूबसूरत, कीमती और नायाब आभूषणों को रखा गया है जबकि डिजाइनर गैलेरिया में युवाओं की पंसद को ध्यान में रखते हुए ट्रेडी और हाईक्वालिटी कलेक्शन को रखा गया है। वल्र्ड ऑफ ग्लैमर जोन में हांगकांग फाइन ज्वेलरी सेक्टर की विशेषज्ञता और कलात्मकता को देखा जा सकता है जबकि ट्रेजर्स ऑफ क्राफ्ट्समनशिप जोन में कला और आभूषणों को निहारा जा सकता है। आईटी सलूशंस फॉर ज्वेलरी नाम से शो में एक नया जोन बनाया गया है, जहां पर आभूषण उद्योग के लिए तकनीक से जुड़ी समस्याओं का समाधान हासिल किया जा सकता है।

इसके अलावा, शो के दौरान कई तरह के नेटवर्किंग आयोजन भी होंगे, जिनमें शामिल है गाला डिनर (एक मार्च), जिसे तंजानिट फाउंडेशन ने प्रायोजित किया है। रोमन कांस्टीलेशन थीम पर आधारित गाला डिनर के लिए मैन्यू वर्चुवल ग्रुप ऑफ इटैलियन शेफ (जीवीसीआई) के पुरस्कार विजेता शेफ गियानी फावरो तैयार करेंगे। इस अवसर पर खास परफार्मेंस भी होंगे जिसका लुत्फ शो का हिस्सा बने प्रदर्शकों के साथ ही प्रदर्शनी देखने के लिए यहां पहुंचे मेहमान भी उठा सकेंगे। शो के दौरान कई ज्वेलरी फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा ताकि प्रदर्शनी देखने के लिए दुनिया भर से आए लोगों को शो में हिस्सा ले रहे प्रदर्शकों के उत्पादों के बारे में उचित जानकारी मिल सके।