आईजीआई का इंदौर में शानदार डिजाइन शो
इस भव्य शो में बीस प्रमुख डिजाइन पेशेवरों की कलात्मकता उनके डायमंड ज्वैलरी कलेक्शनों में प्रदर्शित हुई

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) ने इंदौर में ९ और १० जनवरी, २०१९ को डिजाइन शो का आयोजन किया। यह शो आईजीआई के क्षेत्रीय प्रारूप में पहला शो था और इसमें डायमंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के कुछ प्रतिष्ठित नामों ने अपने डिजाइनों को प्रदर्शित किया। इस शो का आयोजन इंदौर के मैरियट में किया गया। यहां दो दिनों में ५०० से अधिक मीटिंग्स की सुविधा थी जहां मैन्यूफैक्चरर्स और रिटेलर्स ने अपने बिजनेस संभावनाओं को तलाशा और नेटवर्किंग बिजनेस संबंध बनाए।

यह शो अपने अद्वितीय प्रारूप के लिए जाना जाता है। यह इंडस्ट्री के लोगों में परिवर्तनकारी संबंध बनाने के लिए प्रेरित करता है। इस शो इंडस्ट्री में काफी चर्चित है। शीतल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के संजय काकड़िया ने कहा कि आईजीआई के इस डी (डिजाइन) शो में भाग लेकर काफी खुशी है। इसका क्षेत्रीय प्रारूप एक अच्छा कांसेप्ट है और इसने हमें इंदौर और मध्य भारत के अन्य हिस्सों में अपने डायमंड ज्वैलरी को प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध कराया है। इसमें हिस्सा लेना हमारे लिए सबसे खुशी की बात है।

इंदौर के रिटेलर्स ने इस शो में डिजाइनों के नए प्रारुपों को देखा। आईजीआई ने सही मायने में इंदौर के ग्राहकों के लिए देशभर के बेजोड़ पैटर्न वाले डिजाइनों को यहा पेश किया। पंजाब ज्वैल के दर्पण आनंद ने कहा कि इस डी शो ने निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं में नेटवर्क बनाने और बिजनेस करने के लिए एक अद्भुत मंच प्रदान किया है। इसका क्षेत्रीय प्रारूप भी बेजोड़ है क्योंकि इसके माध्यम से देशभर के अनेक क्षेत्रों की ज्वैलरी कलाओं को आगे लाया जा सकता है। यह सचमुच में एक अभिनव पहल है। आकार- द डिज़ाइन स्टूडियो ने यहां भाग लेने आए प्रतिभागियों को ज्वैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कलात्मक ज्वैलरी बनाने के लिए प्रेरित किया। यह एक सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुखद अनुभव रहा।

इस अवसर पर आईजीआई के एमडी तहमस्प प्रिंटर ने कहा कि डायमंड ज्वैलरी तैयार करने में डिजाइन की मुख्य भूमिका रहती है। हमें खुशी है कि डी शो के इस संस्करण में प्रतिभागियों के बीच बिजनेस की नई संभावनाएं बनी हैं। इस शो ने प्रतिभागियों में नए व्यापार के अवसरों का पता लगाने में मदद की है। शो ने मध्य भारत में डिजाइन सेलिब्रेशन लाकर इस क्षेत्र के ग्राहकों को क्लासिक पैटर्न वाले ज्वैलरी को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया। आईजीआई इंडिया के महाप्रबंधक रामित कपूर ने कहा कि इस साल क्षेत्रीय प्रारूप का लक्ष्य नए ज्वैलरी निर्माताओं की रचनात्मक ज्वैलरी को आमंत्रित करना और शो में प्रदर्शित करना था जिससे कि उनके स्टोर्स में सेल्स बढ़ सके।

इस डी शो को वर्ष २०११ में शुरु किया गया और आज यह क्रेता-विक्रेताओं के बीच सही मायने में एक नॉलेज मीट साबित हुआ है। गत वर्षों में आईजीआई ने डायमंड ज्वैलरी निर्माताओं और रिटेलर्स के बीच एक नेटवर्किग का काम करते हुए उन्हें एक निष्पक्ष मंच प्रदान करने में आगे रहा है और इंडस्ट्री के समग्र विकास में गति प्रदान की है।