इंडियन ज्वैलरी डिजाइन

अभिव्यक्ति की एक अद्भूत कला

किसी भी बिजनेस में डिजाइन एक बेहद मूल्यवान तत्व है। आज के मजबूत वैश्विक आर्थिक संरचना में सभी बिजनेस एक अच्छे डिजाइन के पावर और फाइनेंशियल वैल्यू को समझते हैं। आज के डिजाइन युग में सफल ब्रांड वास्तव में डिजाइन के वैल्यू तो जानते हैं और अपनी चुनौतिपूर्ण स्थिति को सुरक्षित करने के लिए उसका उपयोग करते हैं। भारत बेहतरीन ज्वैलरी और क्राफ्टमैनशिप में हमेशा अग्रणी रहा है। क्योंकि भारतीय ज्वैलरी सदियों पुरानी हैं और इन्होंने जेम्स, ज्वैलरी और ज्वैलरी कलाकृतियों में अपने लीडरशिप स्टेटस को बनाए रखा है। भारत का इतिहास अत्यंत समृद्ध और ७५,००० साल पुराना है। समय के साथ इसने न केवल ज्वैलरी क्राफ्ट बल्कि वैज्ञानिक और कलात्मक प्रयासों पर व्यापक सफलता हासिल की है। इस बेहतरीन कार्य ने यहां के हर भारतीय कारीगर, ट्रेडर और दूसरे सभी को मार्केट की मांग के अनुरुप आधुनिक उत्पादों को तैयार और प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है।

ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने भारत के लीडरशीप स्टेटस को नए युग में भी बनाए रखा है। इस सेक्टर में ग्रोथ काफी तेज है। इसी वजह से भारत आज ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग में ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग केंद्र बन गया है। परंपरा, संस्कृति और कलात्मक ज्ञान जो भारतीय कारीगरों को पूर्व ऐतिहासिक युग से ही विरासत में मिला हुआ है और वे इससे और समृद्ध करते जा रहे हैं। चाहे वह गोल्ड हो, डायमंड हो, कलर जेस्टोन्स हो या पल्र्स, भारत में इंटरनेशनल मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है।

भारत के ज्वैलरी डिजाइनरों के समुदाय भी देश के जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन्होंने डिजाइनर ज्वैलरी और ज्वैलरी पीसेस के निर्माण को अधिक महत्व दिया है। आज इस सेक्टर में स्थानीय और मल्टीनेशनल एजुकेशनल इंस्टिटयूटशंस हैं जो जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के उच्चतम कैलिबर वाले डिजाइनरों को मथने की दिशा में काम कर रहे हैं। अग्रणी ऑर्गेनाइजेशंस, विेश स्वर्ण परिषद, ट्रेड बॉडीज और एसोसिएशनों ने ज्वैलरी में डिजाइन सेगमेंट के वैल्यू को समझा है औऱ उनके कलात्मक कार्यों की प्रशंसा के लिए अवाडर्स और सम्मान का मार्ग अपनाया है। रिटेलर्स और मैन्यूफैक्चरर्स ने भी ज्वैलरी डिजाइनरों की सेवाओं की उपयोगिता को समझा है और उनसे थीम बेस्ड और वैल्यू बेस्ड ज्वैलरी रेंज तैयार कराते हैं।

ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर्स दूारा भी ज्वैलरी डिजाइनर की रचनात्मकता की प्रशंसा करनी चाहिए जिससे कि वे बेहतरीन मास्टरपीसेस तैयार कर सकें। ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर्स ने भारतीय ज्वैलरी को वैेिशक बाजारों तक पहुंचाया है और आज कई वैेिशक दिग्गजों ने अपने ज्वैलरी क्रिएशन के लिए भारत को चुना है। इस विशेष अंक में हमने भारत के अग्रणी ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर्स के विशेष ज्वैलरी डिजाइनों का प्रदर्शन किया है और यह वास्तव में जे एंड ज्वैलरी सेक्टर के प्रत्येक सदस्य के लिए डिजाइंस के इस पर्व में शामिल होने के लिए सचमुच में गर्व के क्षण हैं।