जीजेसी का ९वां नेशनल ज्वेलरी अवार्ड (एनजेए) समारोह संपन्न
विजेताओं में मालाबार गोल्ड, सी. कृष्णाईह चेट्टी, जी.आर. थंगा मलीगई, मेहता एम्पोरियम, केके ज्वेल्स, कुल्थिया, सोना चांदी शामिल
एनजेए के ग्रैंड फिनाले को अभिनेता शरद केलकर और अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने किया होस्ट, ८ कैटेगरी में ३५ अवाड्र्स वितरित किए

· महेश जैन पीबी सोसाइटी ज्वेलर्स, कानपुर, यूपी को अनमोल रत्न पुरस्कार
· खुराना ज्वेलर्स, अमृतसर की प्रेरणा खुराना ने वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड जीता
· संजीब डे रहे डिजाइनर अवार्ड के विजेता; वुम्मिडी बंगारू ज्वेलर्स को मिला आर्टिसन अवार्ड
· सावनसुखा इंस्टीट्यूट, निफ्ट चेन्नई, आईएनडीएस के १० स्टूडेंट्स ने जीते १० लाख रु. (१ लाख प्रत्येक) की स्कॉलरशिप, जिसके प्रायोजक हैं इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी)

यह एक यादगार रात थी जब जेम्स एवं ज्वेलरी सेक्टर के विजयी सितारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यहां तक कि बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाइयां दीं! देश में ज्वेलरी सेक्टर की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) की पहल, नेशनल ज्वेलरी अवाड्र्स (एनजेए २०१९) के ९वें संस्करण में कुल ८ कैटेगरी में ३५ पुरस्कार वितरित किए गए। मुंबई के पवई स्थित होटल रेनेसांस में आयोजित इस भव्य पुरस्कार वितरण समारोह एनजेए २०१९ को होस्ट किया बॉलिवुड अभिनेता शरद केलकर ने, अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने समारोह की चमक और ग्लैमर में चार चांद लगाते हुए कई पुरस्कारों का वितरण भी किया।

मालाबार गोल्ड प्रा. लिमिटेड ने सीएसआर अवार्ड जीता। उत्तर प्रदेश के कानपुर के पीबी सोसाइटी ज्वेलर्स के महेश जैन को अनमोल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेम ऑफ द ईयर (नॉर्थ) के विजेता रहे सुभाष भोला (भोलासन्स ज्वेलर्स दिल्ली), जबकि जेम ऑफ द ईयर (वेस्ट) का अवार्ड जीता अतुल जे. शाह (चंदूकाका सराफ, पुणे) ने। जेम ऑफ द ईयर (साउथ) का अवार्ड मिला ए.एस. श्रीराम (एएनएस ज्वेलरी, सालेम) को, तो जेम ऑफ द ईयर (ईस्ट) का पुरस्कार जीता मदनलाल बमालवा नेमीचंद बामलवा एंड संस, कोलकाता ने। खुराना ज्वेलर्स, अमृतसर की प्रेरणा खुराना ने वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड जीता। संजीब डे ने डिजाइनर अवार्ड (हैंड स्केच/ सीएडी) जीता और वुम्मिडी बंगारू ज्वेलर्स को आर्टिज़न/ क्राफ्ट्समैन अवार्ड मिला। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी) द्वारा प्रायोजित एक लाख रुपए प्रत्येक (कुल १० लाख रुपए) के स्कॉलरशिप के विजेता रहे १० स्टूडेंट्स के नाम हैं- ऋषव शर्मा, मीर अमीनुर रहमान, डिंकी बजरिया, सुमना दास, वैशाली जैन, नेओति पात्रा, खुशबू मोर्यानी, रितिका पालीवाल (सावनसुखा संस्थान), स्वेता शंमुहवेल (निफ्ट चेन्नई) और सीमा बुबना (आईएनएसडी)।

अन्य पुरस्कार इस प्रकार रहे: कुल्थिया ज्वेल (ईस्ट इंडिया), सोना चांदी (उत्तर), मालाबार गोल्ड (दक्षिण) और केके ज्वेल्स (वेस्ट) ने सिंगल स्टोर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। द कैंपेन ऑफ द ईयर के विजेता रहे विश्वा एंड देवजी डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड। ज्वेलरी अवार्ड के विजेता इस प्रकार हैं: द ब्राइड्स प्राइड (गोल्ड ब्राइडल ज्वेलरी ऑफ़ द ईयर)- सी. कृष्णैया चेट्टी एंड संस (प्रा) लिमिटेड; द ब्राइड्स प्राइड (डायमंड ब्राइडल ज्वेलरी ऑफ़ द इयर)- मेहता एम्पोरियम ज्वैलर्स; द ब्राइड्स प्राइड (जड़ाऊ ब्राइडल ज्वेलरी ऑफ़ द इयर)- सबाइन ज्वेलर्स; कुटुर ज्वेलरी ऑफ द ईयर (गोल्ड/ डायमंड)- सावनसुखा ज्वेलर्स प्रा. लिमिटेड; द न्यू एज़ वूमेन ज्वेलरी (९ टू ५ ज्वेलरी- गोल्ड/ डायमंड)- भिंडी ज्वेलर्स; द टच ऑफ़ कलर (कलरस्टोन ज्वेलरी ऑफ़ द ईयर)- नारायण ज्वेलर्स प्रा. लिमिटेड; द प्लेटिनम ज्वेलरी ऑफ़ द इयर- एमरल्ड ज्वेल इंडस्टड्ढी इंडिया लिमिटेड; परम्पारिक ज्वेलरी- ऐन आर्टिसन प्राइड- महाबीर दांवर ज्वेलर्स प्रा. लिमिटेड; ज़िरकोनिया ज्वेलरी ऑफ़ द इयर- एवीआर स्वर्णमहल ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड; बैंगल/ ब्रैसलेट/ कड़ा ऑफ़ द इयर- केज़ ज्वेल्स लिमिटेड; रिंग ऑफ़ द इयर- हनुमंत डायमंड्स; इयरिंग ऑफ़ ईयर- एनशाइन; ऑल आइज़ ऑन हिम (मेन्स ज्वेलरी ऑफ़ द ईयर)- कीर्तिलाल कालिदास ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड; एक्सेसरी ऑफ़ द ईयर- अभिनंदन ज्वेलर्स; टड्ढेडिशनल सिल्वर ज्वेलरी ऑफ़ द ईयर- श्री वासवी थंगा मालिगई।

इस अवसर पर जीजेसी के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा जेम और ज्वेलरी इंडस्टड्ढी पूरे साल उत्सुकता से जीजेसी के बेहद प्रतिष्ठित ‘एनजेए अवार्डङ्क की प्रतीक्षा करती है तथा एनजेए अवाड्र्स-२०१९ के विजेताओं का यह स्पष्ट संदेश है कि भारत के विभिन्न हिस्सों के छोटे, मध्यम और बड़े ज्वेलर्स अब देश की सर्वोत्तम कंपनियों के बीच अपनी जगह बनाने और जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हो चुकी हैं। इनके अथक उत्साह, ऊर्जा और जोश की सराहना पूरे देश को करनी चाहिए क्योंकि वे कारोबारी माहौल की अनेक चुनौतियों के बावजूद लगातार आगे बढ़ रहे हैं। एनजेए अवार्ड भारत की महान विरासत और संस्कृति को सलाम करता है जहां विश्व की सर्वात्तम ज्वेलरी बनायी जाती है, खासकर दस्तकारी वाली ज्वेलरी। एनजेए ने साबित किया है कि भारत में कारीगरों और शिल्पकारों की प्रचुर प्रतिभा मौजूद है और इसके साथ ही युवा स्टूडेंट भी इस कारोबार को अपना रहे हैं। बेहद खुशी की बात है कि हर विजेता स्टूडेंट ने १ लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त की है, जिसे हमारे शिक्षा साझेदार इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी (आईआईजी) ने प्रायोजित किया।

जीजेसी के निदेशक एवं एनजेए अवाड्र्स के संयोजक आशीष पेठे ने कहा जीजेसी के अथक प्रयासों से एनजेए हर साल और भव्य तथा बेहतर हुआ है। इस साल देशभर से ७७० नॉमिनेशन प्राप्त हुए तथा एनजेए अवाड्र्स ने ज्वेलरी सेक्टर में रचनात्मकता, नवाचार, प्रेरणा, जुनून, क्राफ्ट और लगन के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया। इस अवार्ड ने मेक इन इंडिया के तहत जेम एवं ज्वेलरी इंडस्टड्ढी में भारत के समृद्ध कला-कौशल तथा रचनात्मक डिजाइनों को सम्मानित किया है। इसने ज्वेलरी के मैनुफैक्चर्स, होलसेलर्स और रिटेलर्स, ज्वेलरी के उभरते हुए डिजाइनरों, कारीगरों तथा जेम व ज्वेलरी इंडस्टड्ढी के स्टूडेट्स के समग्र कारोबारी एवं मार्केटिंग कुशलता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए एक-एक ग्राहक को जीतने के लिए कड़ा संघर्ष किया।

एनजेए अवाड्र्स, जीजेसी के सह-संयोजक आशीष कोठारी ने कहा, इस साल बेहद ऊंचे दर्जे की एंटड्ढीज प्राप्त हुईं, जिसके चलते विजेताओं का चयन बहुत मुश्किल काम था। इसलिए शॉर्टलिस्ट किया गया हर नॉमिनी भी एक प्रकार से विजेता ही है जिन्होंने एनजेए-२०१९ की विभिन्न कैटेगरी के लिए अपनी एंटड्ढीज़ में अभूतपूर्व विविधता का प्रदर्शन किया, जैसे कि ब्राइडल इन गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम, जड़ाऊ; मेन्स ज्वेलरी, एक्सेसरी ऑफ द ईयर; सिल्वर ज्वेलरी ऑफ द ईयर आदि। इन सभी कैटेगरी के विजेताओं ने हमारी डिजाइन लेगसी को बरकरार रखते हुए आज के उपभोक्ताओं की पसंदों व डिजाइनों को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए अपनी ज्वेलरी का निर्माण किया।

जीजेसी एनजेएए के सह-संयोजक नीलेश शोभावत ने कहा हम एनएसई, ई-जौहरी, वल्र्ड गोल्ड काउंसिल, स्वरोवस्की जेमस्टोन, फॉरएवरमार्क, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी, लक्ष्मी डायमंड, जयगुलाब देव ज्वेलर्स और बीवीसीसी सहित अपने सभी प्रायोजकों के आभारी हैं। हम अपने जूरी मेंबर्स और अन्स्र्ट एंड यंग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। इतनी सारी एंटड्ढीज भेजने और प्रक्रिया में पूरे दिल से भाग लेने के लिए अपने सदस्यों के प्रति भी हम आभार प्रकट करते हैं। साथ ही, हम जेम एवं ज्वेलरी इंडस्टड्ढी और डिज़ाइन अकादमियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में अपनी प्रविष्टियां हमें भेजीं।‘

एनजेए २०१९ को एनएसई ने प्रस्तुत किया, जबकि इसके प्रायोजक थे ई-जोहरी और वल्र्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी)। टड्ढॉफी पार्टनर- स्वारोवस्की जेमस्टोन; सपोर्टिंग पार्टनर- फोरएवरमार्क; ज्वेलरी पार्टनर- लक्ष्मी डायमंड; लॉजिस्टिक्स पार्टनर- बीवीसी; एज़ुकेशन पार्टनर- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी। ग्रांड जूरी में अभिनेत्री एवं पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स सुश्री सिमरन कौर मुंडी, अभिनेत्री सुश्री मन्नारा चोपड़ा, राजीव पोपली (निदेशक- पोपली ग्रुप), रियाज़ गांगजी और श्रीमती रेशमा शेट्टी गांगजी (फैशन डिज़ाइनर लेबल- लिबास); श्री आनंद शाह (ज्वेलरी डिज़ाइनर ब्रांड) और श्री गौतम बनर्जी (ज्वेलरी डिज़ाइनर एकेडमी) शामिल थे, जबकि इस वर्ष पुरस्कारों के लिए प्रक्रिया सलाहकार एन्स्र्ट एंड यंग को बनाया गया था, जिससे अवार्ड को आवश्यक स्क्रूटिनी और गोपनीयता प्राप्त होने के साथ ही, इसके लिए एक निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जा सकी जो कुल मिलाकर इसकी विश्वसनीयता में इज़ाफ़ा करते हैं।