जीजेईपीसी ने पीएम केयर्स फंड में २१ करोड़ रुपए दिया

जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री की अग्रणी संस्था जीजेईपीसी ने कोविद-१९ से बचाव और रोकथाम के लिए बने पीएम केयर्स फंड में २१ करोड़ रुपए दिया है। पीएम केयर फंड में यह राशि जमा कराकर जेम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के कारोबारियों ने राष्ट्र कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि आज राष्ट्र एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है और उसे देश के ऑर्गेनाइजेशंस और उनके रिसोर्सेस की सख्त आवश्यकता है। ऐसे समय में, जीजेईपीसी ने कोविद-१९ से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई सभी पहलों के प्रति अपनी एकजुटता और प्रबल समर्थन का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व के तहत भारत सरकार ने देश में कोविद -१९ के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम-केयर्स फंड के प्रति जीजेईपीसी का योगदान सरकार द्वारा की गई कई पहलों के लिए महत्वपूर्ण और राहत दे सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से हमारे देश की आर्थिक स्थिति डगमगाई है और कई इंडस्ट्री भी गंभीर स्थिति में हैं। हमने अपने सदस्यों, ट्रेड एसोसिएट्स, जेम एंड ज्वेलरी एसोसिएशनों को भी इसमें आगे आने और पीएम-केयर्स फंड में उदारतापूर्वक दान करने का आह्वान किया है।