रवीना टंडन ने न्यू जर्सी, यूएसए में पीएनजी ज्वेलर्स

के सिल्वर जुबली स्टोर का उद्घाटन किया

१८५ साल की विरासत वाले पीएनजी ज्वेलर्स ने अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाने के लिए गत १८ मार्च, २०१७ को अमेरिका के न्यू जर्सी में अपने तीसरे स्टोर का लांच किया। बॉलीवुड की दिवा रवीना टंडन ने इस स्टोर का उद्घाटन श्री सौरभ गाडगील, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा अन्य प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

यह ४००० वर्ग फुट का शोरुम है जो शहर के बीचोबीच है। ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए यह एक विशाल और सुरुचिपूर्ण शोरूम है। ज्वैलरी के लिए यह अत्यंत भव्य और आकर्षक शोरु है। इस शोरूम में मिनाकरी, जड़ाउ, कुंदन और प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए अति सुंदर क्लासिक अतिसंवेदनित पेटेंट येलो गोल्ड, डायमंड, समकालीन और चांदी के आभूषण हैं। ये उत्पाद पीएनजी ज्वैलर्स के इंटरनेशनल ग्राहकों की जरुरत को पूरा करते हैं।

पीएनजी ज्वैलर्स का अमेरिका में दो स्टोर है, जो सनीवेल और फ़्रेमोंट में स्थित है। अमेरिका सबसे समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, इसमें भारतीय और दक्षिण पूर्व एशियाई प्रवासी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा है। हाई परचेजिंग पावर वाले यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह हमेशा एक अनुकूल स्थान रहा है। इसलिए यहां एक मजबूत भारतीय संरचित रिटेल ज्वैलरी की आवश्यकता थी। इसके अलावा, पीएनजी ज्वैलर्स के दो मौजूदा स्टोरों को ग्राहकों से बहुत अधिक प्रतिसाद एवं समर्थन मिला जिसे देखते हुए तीसरा स्टोर न्यू जर्सी में खोला गया।

इस अवसर पर सौरभ गाडगिल - सीएमडी, पीएनजी ज्वैलर्स ने कहा कि अमेरिका में हमारे स्टोरों में सनीवेल और फ्रीमोंट में हमारी सफलता और हमारे ग्राहकों से मिली सकारात्मक प्रतिसाद के चलते हमने अपने तीसरे स्टोर का शुभारंभ न्यू जर्सी में किया। यहां भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति है। इसलिए हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ भारतीय रिटेल ज्वैलरी खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे डिजाइनर आभूषण पीसेस की विस्तृत श्रृंखला इस अनुभव के लिए खास होंगे। यह हमारा २५वां स्टोर है।

सुश्री रवीना टंडन ने कहा कि न्यू जर्सी में, पीएनजी ज्वैलर्स के २५वें शोरूम का उद्घाटन करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं हमेशा से ज्वैलरी और शिल्पकारों के शिल्प कौशल का कायल रही हूं।। इसलिए मैं इस १८५ साल विरासर वाले विशाल चहुंमुखी ब्रांड वाले पीएनजी ज्वैलर्स के साथ जुडक़र बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। मैं उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देती हूं और उनके आगे भी बेस्ट फ्यूचर के लिए कामना करती हूं।