पीएनजी ज्वैलर्स द्वारा पेंजन महोत्सव का दूसरा संस्करण पेश

१८५ साल विरासत वाले प्रतिष्ठित ब्रांड पीएनजी ज्वैलर्स ने १५ जून, २०१७ से बहुप्रतीक्षित पेंजन महोत्सव के अपने दूसरे संस्करण की घोषणा की है। पीएनजी ज्वैलर्स इस महोत्सव में चांदी के पायल की विशेष रेंज को प्रदर्शित करेंगे।

पीएनजी ज्वैलर्स में युवाओं के लिए समकालीन, आधुनिक डिजाइनों की विस्तृत श्रृंखला है। वे अत्यंत उत्कृष्ट कृतियां हैं जिन्हें पीढ़ियों तक विरासत के रूप में संजोया जा सकता है।

इसके प्रत्येक पीस अद्वितीय और समकालीन है और इसे पारंपरिक और आधुनिक पोशाकों के साथ पहना जा सकता है।

पेंजन या पायल परंपराओं में भारतीय महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आभूषण रहा है और आज भी इस परंपरागत ज्वैलरी का अपना आकर्षण है। पायल भारतीय दुल्हन की ज्वैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे नवजात शिशुओं को उपहार के रूप में भी दिया जाता है

पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, अकलूज, नांदेड़, बारामती, गोवा (पणजी और मडगांव), नागपुर, चंद्रपुर और लातूर में पीएनजी ज्वैलर्स स्टोर में १५ जून से १५ जुलाई, २०१७ तक पंजन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर चांदी की पायल पर मेकिंग चार्जेस में २०% की छूट दी गई है।

इस अवसर पर पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सौरभ गड़गिल ने कहा कि पेंजन महोत्सव हमने अपने ग्राहकों के लिए विशेष रुप से शुरु किया है। यह हमारा अनूठा महोत्सव है। इसमें हमने कई तरह के डिज़ाइन वाले पायल को पेश किया है। हमने ज्वैलरी के कारोबार में नवीनता लाई है और हम अपने ग्राहक के हितों की रक्षा करना जारी रखेंगे।