विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएनजी ज्वेलर्स का वृक्षारोपण अभियान

शिलिम गांव में कंपनी ने किसानों को शिक्षित किया,
साफ-सफाई के लिए मुहिम भी चलाई गई

विरासती ज्वेलरी ब्रांड पीएनजी ज्वेलर्स की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुणे के मावल तालुका स्थित शिलिम गांव में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। साथ ही खेती के प्रति किसानों को जागरूक किया गया और गांव में साफ-सफाई के लिए मुहिम भी चलाई गई। बता दें कि शिलिम गांव को पीएनजी ज्वेलर्स ने गोद लिया है और अपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत कंपनी लगातार गांव के विकास के लिए काम कर रही है। कंपनी की सीएसआर पहल के तहत शिलिम गांव में तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पीएनजी के ३० से ज्यादा कर्मचारियों के साथ ही गांव के ५०० लोगों ने हिस्सा लिया। इसका मकसद न सिर्फ ग्रामीणों की रोजमर्रा की जीवनशैली को बेहतर बनाना है, बल्कि समाज से जुड़े बड़े मुद्दों के बारे में पीएनजी के कर्मचारियों को संवेदनशील भी बनाना था।

सीएसआर पहल के तहत पहला कार्यक्रम वृक्षारोपण का था, जिसके अंतर्गत शिलिम, अजीवाली और कोट्टमवाडी गांवों में बांस और सागौन के १००० पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण मुहिम के पीछे इलाके को हरा-भरा और सुंदर बनाने की चाहत तो है ही, साथ ही अहम सोच यह भी है कि इन पेड़ों से आनेवाले वर्षों में गांव के लोगों और आदिवासियों को कमाई का दूसरा जरिया भी मिल सके, क्य़ोंकि इन पेड़ों से मिलनेवाली लकड़ी से उपयोगी सजावटी उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में गांव के किसानों को धान की अच्छी फसल उगाने के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। ज्यादा उपज हासिल करने के लिए किसानों को सगुना राइस टेक्नीक (एसआरटी) का इस्तेमाल कर धान की खेती करने की तकनीक समझाई गई, साथ ही इसके लिए उन्हें जरूरी उपकरण भी दिए गए। इस तकनीक से न सिर्फ धान की पैदावार बढ़ाई जा सकती है बल्कि किसानों को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

तीसरे कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस, २०१८ के मद्देनजर प्लास्टिक से होनेवाले प्रदूषण के बारे में गांव के लोगों को जागरूक किया गया और पूरे गांव में सफाई मुहिम चलाई गई।

ग्रामीण लोगों की जीवन शैली बेहतर बनाने के लिए पीएनजी ने २०१६ में गांव गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की। बीते दो साल के दौरान पीएनजी ज्वेलर्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, कृषि और वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए गांव में कई सफल कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

इस अवसर पर पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सौरभ गाडगिल ने कहा, शिलिम के लोगों के साथ काम करना हमारे लिए विनम्र, समृद्ध और आंख खोलनेवाला अनुभव रहा। पीएमजी ज्वेलर्स को समृद्धि का आशीर्वाद मिला है, और हमें जो अच्छी किस्मत मिली है, उसे हम सद्भावनापूर्वक उन लोगों के बीच बांटना चाहते हैं, जो कम भाग्यशाली हैं। स्थानीय लोगों का जो समर्थन मिला है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम जो कुछ कर रहे हैं, उसका सकारात्कम प्रभाव यहां के लोगों की जीवनशैली पर पड़ेगा।