मुथूट एक्जिम ने वल्र्ड प्लैटिनम इनवेस्टमेंट काउंसिल (डब्ल्यूपीआईसी) के

साथ मिलकर भारत का पहला नॉन ज्वैलरी प्लेटिनम प्रॉडक्ट्स लॉन्च किया

  • इस रेंज में ३, ६ और ९ ग्राम के विभिन्न आकारों में प्लैटिनम से निर्मित भगवान गणेश की मूर्तियां हैं।
  • ये प्रोडक्ट्स मुथूट फिनकॉर्प की शाखाओं में उपलब्ध हैं।
  • बचत एवं संचय योजनाओं के लिए इसे खरीदा जा सकता है।

मुथूट एक्जिम, जो १३० साल पुराने मुथूट पप्पचन समूह का एक प्रेसियस मेटल डिविजन है, ने अत्यंत दुर्लभ मेटल प्लैटिनम से पहली बार भारत में नॉन ज्वैलरी प्लैटिनम उत्पादों की रेंज को लांच किया है।

इस रेंज को अनंतवर्षम प्लैटिनम सीरीज का नाम दिया गया है तथा ये नॉन ज्वैलरी प्रोडक्ट्स उन भारतीय ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो सेविंग्स और एक्युमूलेशन योजनाओं के लिए इन उत्पादों को किफायती दरों से खरीद सकते हैं। इन उत्पादों के लिए वल्र्ड प्लैटिनम इंवेस्टमेंट काउंसिल के साथ नई साझेदारी की गई है तथा इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में प्लैटिनम की फिजिकल मांग को बढ़ाना और सेवाओं को प्रोत्साहित करना है।

इसकी शुरुआती पेशकश के रूप में, मुथूट एक्जिम भगवान गणेश की मूर्तियों को ९५% शुद्ध प्लेटिनम धातु में बेचेगा। प्लैटिनम देवी-देवताओं की प्रतिमाओं और पदकों के उत्पादन के लिए आदर्श धातु है क्योंकि यह सबसे स्थिर कीमत वाली धातु है और इसलिए चांदी की तरह इसका रंग नहीं बदलता। इसका अर्थ यह हुआ कि प्लैटिनम से निर्मित मूर्तियों को पॉलिश करने या साफ करने की जरुरत नहीं होगी जैसा कि हम पुराने देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ करते आए हैं।

इन मूर्तियों को समान मासिक किस्तों के साथ-साथ एक महीने की योजनाओं के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। इस प्रोग्राम में स्पॉट खरीदें-बैक ऑप्शन भी शामिल है, जो मुथूट पप्पचन समूह के सभी गोल्ड प्वाइंट केंद्रों के देशव्यापी नेटवर्क में उपलब्ध होगा।

गणेश भगवान की मूर्तियों को तमिलनाडु के कोयंबतूर स्थित एमराल्ड ज्वैल इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड ने तैयार किया है।

प्रारंभिक चरणों में, नई प्लैटिनम योजना मुथूट फिनकॉप लिमिटेड की ६२४ शाखाओं में उपलब्ध होगी, जो मुथूट पप्पचन समूह की प्रमुख कंपनी है और भारत में सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक है। ये प्रोडक्ट्स मुंबई, बंगलौर, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै, विजयवाड़ा, कोलकाता और लुधियाना में मुथूट फिनकॉर्प की शाखाओं में उपलब्ध होंगे।