प्रिस्टिन फायर
एक सफल ऑनलाइन स्टोर

सुनय गांधी
सीईओ - प्रिस्टिन फायर एंड पार्टनर,
विशाल डायमंड्स

जैसा कि कहते हैं-सपना देखो और उसे साकार करो। सुनय गांधी के लिए ये शब्द बहुत ही प्रेरणादायक हैं। इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए सुनय गांधी ने नए उद्यमों की शुरुआत की और इनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा।

सुनय गांधी जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री में २० वर्षों से हैं। प्रिस्टिन फायर के ऑनलाइन स्टोर को सफल बनाने के पीछे श्री गांधी की प्रेरणा शक्ति है। वे वर्तमान में इस ऑनलाइन ज्वैलरी पोर्टल के सीईओ हैं और विशाल डायमंड्स के ग्लोबल सेल डिवीजन के प्रमुख भी हैं।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पारिवारिक बिजनेस से आरंभ किया और पांच साल तक इसके न्यूयॉर्क डिविजन में काम किया। श्री गांधी के पास नवाचार, स्पष्ट रणनीतिक सोच, सावधानीपूर्वक योजना और भविष्य के साथ व्यापार के निर्माण के लिए कौशल का ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने मिथिबाई कॉलेज से वाणिज्य में अपनी स्नातक और सुमती मोरारजी हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। उनकी बहु कुशल विशेषज्ञता में विनिर्माण प्रक्रियाओं से लेकर ट्रेडिंग, मार्केटिंग और फाइनेंस तक शामिल हैं।

खाली समय में सुनय गांधी अपने गैजेट के साथ रहना अधिक पसंद करते हैं। एक अमेच्योर कोडर की तरह जो केवल अपने गैजेट के साथ ही लगा रहना पसंद करता है। वह अपने खाली समय को मुंबई और आसपास के इलाकों में घुमना, समुद्र और झीलों में विंडसर्फिंग करके बिताना अधिक पसंद करते हैं।

प्रीस्टिन फायर प्रिस्टिन फायर लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांड नाम के तहत एक ऑनलाइन डायमंड ज्वैलरी स्टोर है। इसके प्रमोटर छह दशकों से इंडस्ट्री में हैं। वे जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री मंक ज्वैलरी खरीदने के लिए अत्यंत आसान, सुविधाजनक और परेशानी मुक्त तरीका प्रदान करते हैं। दशकों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों दोनों में उनकी उपस्थिति के कारण वे अत्यंत प्रतिस्पर्धी मूल्य और सुविधाजनक तरीके से फाइनेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध कराते हैं।

आज, प्रिस्टिन फायर हीरे और फाइन ज्वैलरी की मैन्यूफैक्चरिंग औऱ ट्रेडिंग दोनों काम करती है। हीरे की मैन्यूफैक्चरिंग में कच्चे हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग करके पॉलिश्ड हीरा बनाया जाता है जिसे उपभोक्ता हीरा के रुप में जानते हैं। ट्रेडिंग में कच्चे और पॉलिश्ड हीरे तथा फाइन डायमंड ज्वैलरी का आयात और निर्यात दोनों शामिल हैं। वे अमेरिका, मध्य पूर्व, यूरोप के हिस्सों और रूस सहित दुनिया के सबसे बड़े हीरे बाजारों में अपने उत्पादों का निर्यात करते हैं।

प्रीस्टिन फायर हीरे और सोने के साथ जड़ी हुई शानदार ढंग से तैयार की गई अंगूठियां, झुमके और पेंडेंट की एक विस्तृत विविधता प्रदान करती है। इनके पास शाम को बाहर जाने के लिए कॉकटेल रिंग्स हैं। साथ ही इनके पास हर दिन पहनने के लिए अल्फाबेट (वर्णमाला) पेंडेंट के कलेक्शन भी हैं। इन खूबसूरतों को तीन सबसे लोकप्रिय डायमंड क्वालिटीज, गोल्ड कैरेट (१४ कैरेट या १८ कैरेट) और गोल्ड कलर (सफेद, पीला, गुलाबी) के विकल्प में कस्टोमाइज्ड किया जा सकता है। इनकी ज्वैलरी पीसेस एसजीएल और आईजीआई जैसी प्रयोगशालाओं द्वारा प्रमाणित होती हैं जो बीआईएस मानकों के अनुसार हॉलमार्क की होती हैं।

वे प्रमुख जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री बॉडीज जैसे जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी), द रिस्पॉन्सिबल ज्वैलरी काउंसिल (आरजेसी) और भारत डायमंड बोर्स (बीडीबी) के सदस्य भी हैं।

प्रिस्टिन फायर का उद्देश्य ज्वैलरी खरीदने का अनुभव प्रदान करना है जो विश्वसनीय, आकर्षक प्रतिस्पर्धी मूल्य प्रदान कर सके।