रिलायंस ज्वैल्स का अक्षय तृतीया के अवसर पर आकर्षक ऑफर

गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस में ५० प्रतिशत और डायमंड ज्वैलरी में ३० प्रतिशत तक की छूट

अक्षय तृतीया हिंदू कैलेंडर का सबसे शुभ दिन है। समृद्धि और अच्छे भाग्य के त्यौहार के रुप में इसे मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत के अग्रणी ज्वैलरी और रिटेल चेन रिलायंस ज्वैल्स ने अक्षय तृतीया के लिए अपनी पेशकश की घोषणा की, जिससे ग्राहक समृद्धि और खुशी अपने ला सकें। अक्षय तृतीया के अवसर पर रिलायंस ज्वैल्स ने डायमंड ज्वेलरी के डायमंड वैल्यू पर ३०% तक और प्लेन गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस में ५०% तक की छूट दी है। यह छूट १० अप्रैल से ३० अप्रैल, २०१७ तक, देश के सभी रिलायंस ज्वैल्स शोरूम में रहेगी। ग्राहक इस पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।

रिलायंस ज्वैल्स के सीईओ सुनील नायक ने इस अवसर पर कहा कि रिलायंस ज्वैल्स में हम अपने ग्राहकों के साथ एक विस्तृत कलेक्शन, अति सुंदर डिजाइनों और आकर्षक ऑफरों को पेश करने में विश्वास करते हैं। भारत में, अक्षय तृतीया के दिन गहने खरीदना शुभ माना जाता है सफलता और समृद्धि के लिए। हम अपने ग्राहकों की भावनाओं के मद्देनजर बेहतर दरों पर रिलायंस ज्वैल्स के आकर्षक आभूषणों को खरीदने के लिए छूट की पेशकश की है।

अक्षय तृतीया के अवसर पर रिलायंस ज्वैल्स के ब्रांड की पेशकश समृद्धि और अच्छे भाग्य का प्रतीक है। रिलायंस ज्वैल्स की उत्पाद श्रृंखला में कुंदन, पोल्की, फिलीग्री और टेंपल सहित पारंपरिक सोने के आभूषण हैं और उनकी शैली देश के भारत के विभिन्न हिस्सों के दिग्गज डिजाइनरों ने तैयार की है।