इंडिया हेरिटेज ज्वैलरी डिजाइन
दि रिवाइवल

हेरिटेज ज्वैलरी और शिल्प कौशल के मामले में भारत को ध्वजवाहक कहा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय ज्वैलरी की विरासत सदियों पुरानी है और समय के साथ इसने जवाहरात, आभूषण और आभूषण कलाकृतियों की दुनिया में नेतृत्व का अपना एक मुकाम बनाया है। भारत का समृद्ध इतिहास ७५,००० वर्ष पुराना है और इस दौरान इसने न केवल आभूषण शिल्प बल्कि वैज्ञानिक और कलात्मक प्रयासों पर व्यापक रूप से सफलता प्राप्त की है। भारतीय कारीगरों की इस उत्कृष्ट को जीवंत रखने के लिए हर भारतीय कारीगरी, व्यापारी या कोई अन्य प्रयोग तथा मार्केट की मांग के अनुरुप अत्याधुनिक एवं बेहतरीन उत्पादों को तैयार किया जाता है।

ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में भी भारत की अग्रण्यता बरकरार है और यह आज के नए युग में भी यह अपने नेतृत्व के साथ ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बना हुआ है। परंपरागत संस्कृति और कलात्मक कौशल जो भारत को ऐतिहासिक युग से विरासत में मिला है, अभी भी सबका आकर्षण है चाहे वह सोना हो, डायमंड हो, कलर जेमस्टोन्स हो या पर्ल। भारत ने वैश्विक मांग को हमेशा से पूरा किया है, उनकी अंतराष्ट्रीय मांग को संतुष्टि प्रदान किया है।

लेकिन उत्थान और नए युग के बितते समय में भारतीय ज्वेलरी क्षेत्र ने कहीं न कहीं डिजाइनों में अपनी आत्मा को खो दिया है, जिससे वे आज 'हेरिटेज फेक्टर' नहीं बन पातीं। ज्वैलरी पीसेस को बनाने में हमारी परंपरा और संस्कृति ने एक बड़ी भूमिका निभाई है, क्योंकि ज्वैलरी के प्रत्येक पीस में उसके युग का चित्रण होता है और उसकी सुंदरता को दर्शाता है। टेक्नोलोजी और बड़े पैमाने पर इंडियन ज्वैलरी बनाने की होड़ में एक खालीपन आ गया है और इसे केवल बेहतरीन शिल्प और 'हेरिटेज' ज्वैलरी के निर्माण से ही भरा जा सकता है।

द न्यू ज्वैलर ग्रुप एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस है जो जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर का अपने एक्सक्लूसिव ट्रेड पत्रिका और वेब पोट्र्ल के माध्यम से प्रतिनिधित्व करता है चाहे वह डायमंड हो, गोल्ड हो, कलर जेमस्टोन्स हो, ज्वैलरी हो और या टेक्नोलोजी हो, सभी सेक्टर में अग्रणी है। इसके अलावा लगभग १८ प्रमुख प्रदर्शनियों और दुनिया भर के शो के लिए एक महत्वपूर्ण मीडिया पार्टनर भी है । जेम एंड ज्वैलरी सेगमेंट के लिए इवेंट्स और प्रोग्राम आयोजित करने के प्रति समूह अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हम पहली बार 'हेरिटेज ज्वैलरी डिजाइंस ऑफ इंडिया-ए रिवाइवल' शीर्षक से एक विशेष रिपोर्ट लॉन्च करके गर्व महसूस कर रहे हैं ... इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हम उन्हीं कंपनियों को सम्मलित करेंगे जिनका हेरिटेज ज्वैलरी में दृढ़ विश्वास हो और भारतीय हैंडमेड ज्वैलरी को पूरी दुनिया में प्रसार करना चाहते हों। रिपोर्ट में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, हेरिटेज और हैंडमेड डिजाइन शोकेस किये जाएंगे, साथ ही हेरिटेज ज्वैलरी डिजाइनों के पुनरुत्थान के प्रयासों पर लेख होंगे। इस अंक में शिल्पकारों, प्रतिनिधियों, एसोसिएशन प्रमुखों के साथ साथ दूसरे महत्वपूर्ण लेख भी शामिल किये जाएंगे।

'हेरिटेज ज्वैलरी' की इस विशेष रिपोर्ट में शामिल होने और जेम्स एंड ज्वैलरी की दुनिया में आपके बेहतरीन नेतृत्व का हम स्वागत करते हैं और आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आपके हेरिटेज ज्वैलरी का बाजार बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे प्रत्येक ज्वैलरी पीस में देश की परंपरा और संस्कृति को समाहित करने में काफी मदद मिलेगी।