अगस्त में शुरू होगी चार दिवसीय श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय रत्न एवं आभूषण प्रदर्शनी

श्रीलंका जेम एंड ज्वेलरी असोसिएशन की ओर से श्रीलंका में रत्न व आभूषणों के अंतरराष्ट्रीय शो-एफएसीईटीएस-का आयोजन किया जाएगा। चार दिवसीय यह प्रदर्शनी ३० अगस्त को शुरू होगी जो ०२ सितंबर, २०१८ तक चलेगी। श्रीलंका में आयोजित की जानेवाली इस प्रदर्शनी को लेकर वैश्विक आभूषण उद्योग में काफी उत्सुकता है। इस प्रदर्शनी में श्रीलंका में उपलब्ध संसाधनों का बेहतरीन नमूना देखा जा सकता है।

इस साल एफएसीईटीएस की खूबी यह है कि शो में बहुमूल्य जवाहरात के साथ खूबसूरत आभूषण ही नहीं ब्रांडेड घड़ियां और फैशनेबल कास्ट्यूम ज्वेलरी भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जो हर किसी की बजट जरूरतों के मुताबिक होंगे। बीते कई साल से एफएसीईटीएस दुनिया भर के विशेषज्ञों और त्साही लोगों को आकर्षित करता रहा है। खास यह कि इस साल एफएसीईटीएस में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय स्टाल्सको भी शामिल किया गया है जिसे प्रदर्शनी देखने के लिए आनेवाले लोगों को आकर्षित करेंगे।

साल २०१६ में इस शो में प्रीमियर ज्वेलरी पैवेलियन और जेम एंड ज्वेलरी मार्ट को शामिल किया गया था। इसका मकसद इस शो को बहुमुखी बनाने के साथ ही इसकी रेंज बढ़ाना था। साथ ही छोटे और मझोले ज्वेलरी उपक्रमों को भी शो में पर्याप्त जगह दी गई ताकि उन्हें भी विजिटर्स की नजर में लाया जा सके। इसे मिली शानदार सफलता को देखते हुए आयोजन समिति ने प्रीमियर जेम पैवेलियन बनाने का फैसला किया है, जिसमें श्रीलंका में तैयार किए गए बेहद आकर्षक और बहुमूल्य रत्नों को प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदर्शनी में लैपिडालिस्ट स्टाल्स और बूथ भी शामिल हैं जिनमें मशीनरी,उपकरण और टूल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे भी स्टॉल बनाए जाएंगे जिनमें लैबोरेटरी व सर्टिफिकेशन सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस वर्ष प्रदर्शनी में अकादमिक इंस्टीट्यूट को भी शामिल किया गया है, जो इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को जरूरी प्रशिक्षण, ज्ञान, कौशल प्रदान करते हैं ताकि वे उपलब्ध अवसरों का लाभ उठा सकें।

साल दर साल एफएसीईटीएस की लोकप्रियता बढ़ रही है और आयोजन समिति श्रीलंका में उपलब्ध बेहतरीन संसाधनों को शो में शामिल करने की कोशिश करती रही है। इस प्रदर्शनी में विजिटर्स को न सिर्फ श्रीलंका के जेम एंड ज्वेलरी उद्योग द्वारा बनाए जानेवाले खूबसूरता आभूषणों और उत्तम रत्नों को देखने-समझने का मौका मिलता है बल्कि समूची उत्पादन प्रक्रिया, जैसे कि कटिंग, टेस्टिंग आदि से जुड़ी मशीनरी और उपकरणों को भी देखने को अवसर मिलता है।

जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार में अवसरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए एफएसीईटीएस एक उत्कृष्ट मंच है। आयात हो या निर्यात, यहां आनेवाले उद्योग क्षेत्र के देसी-विदेशी प्रतिनिधियों के साथ मेल-मिलाप के जरिए हर कोई उपलब्ध अवसरों का लाभ उठा सकता है।

प्रदर्शनी का आयोजन श्रीलंका जेम एंड ज्वेलरी असोसिएशन (एसएलजीजेए) सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय रत्न एवं आभूषण प्राधिकरकण (एनजीजेए) और श्रीलंका एक्सपोर्ट डेवलपमेंट बोर्ड (ईडीबी) के सहयोग में करती है।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करेः Facetssrilanka.com