डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स का एक और ट्रेन्ड इज़ारा-

एक सिल्वर प्रीमियम ज्वैलरी ब्रांड

लक्जरी को एक वास्तविकता में बदलने के उद्देश्य से ज्वैलरी जायंट डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ने अपने आप में प्रथम एक प्रीमियम सिल्वर ज्वैलरी ब्रांड इज़ारा को लांच किया है जो आधुनिक शहरी एवं स्वतंत्र महिलाओं के लिए विशष है।

इज़ारा एक स्पेनिश शब्द है और इसका अर्थ है ब्यूटीफूल स्टार। इसमें हाई क्वालिटी और विभेदित ज्वैलरी डिजाइनें है जो न केवल उच्च गुणवत्ता और प्रेसियस मूल्य की हैं बल्कि आज की युवा महिलाओं की अभिव्यक्ति हैं। इसके प्रत्येक पीस एक कांसेप्ट पर आधारित है और उनकी अनोखी कहानी है। इज़ारा में सिल्वर ज्वलरी हैं जो खरीदारों के अनुभव को एकदम खास बना देंगी।

इज़ारा ज्वैलरी अत्यंत आकांक्षित है और इसमें चार उत्तम कलेक्शन जैसे इथीनिक, इथनो कांटेंपोरेरी, डेली वेयर और मेन्स ज्वैलरी का समावेश है। इसमें ८० प्रतिशत ज्वैलरी महिलाओं और २० प्रतिशत पुरुषों के लिए है। इज़ारा महिलाओं के विश्वास का प्रतिनिधित्व करती है और इसे अवसर चाहे वह कॉकटेल पार्टी, बिजनेस मीटिंग, उत्सवों या उसके करीबी दोस्तों के साथ सैर के समय पहना जा सकता है। इस प्रोडक्ट की कीमत १५०० रुपए से २५,००० रुपए तक है।

इज़ारा के प्रत्येस पीस पर हॉलमार्क है और इसमें ईयरिंग्स, ब्रैसलेट्स, बैंगल्स और नेकलेसेस की व्यापक डिजाइन और रेंज हैं जो अचंभित कर देती हैं। प्रत्येक प्रामाणिक इज़ारा चांदी के पीसे में आई मोनोग्राम है जो पहचान है और यह शतप्रतिशत त्वचा सुरिक्षत है तथा इसे एंटि टारनिश एलॉयजड से तैयार किया गया है।

डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पेठे ने इसके लांच मौके पर कहा कि इज़ारा को आज की महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसकी डिजाइनें अत्यंत ट्रेन्डी और वेयरेबल डिजाइनयुक्त हैं। इसके सारे पीस में अपनी अलग स्टाइल है। इज़ारा सिल्वर ज्वैलरी में आकांक्षा बहुत उच्च है। यह ब्रांड सोना और अन्य प्रेसियस मेटल की ज्वैलरी पहनने की बीच की खाई को पाट करेगा। सही कहें तो इज़ारा को कभी भी पहना जा सकता है। इसके लिए कोई खास अवसर की जरुरत नहीं है।

डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के ब्रांड निदेशक राहिल माहिमतुले ने कहा कि इज़ारा सिल्वर ज्वैलरी आधारित एक प्रीमियम कांसेप्ट है जो आधुनिक स्वतंत्र महिलाओं के आभूषण जरूरतों को पूरा करती है। इसकी ७०० विशेष डिजाइनें हैं जो उपभोक्ताओं के खरीद अनुभव को व्यापक करेंगी। यह इस ब्रांड की सफलता है। पूरे देश में अगले साल २०१७ में हमारी इसके कम से कम ५० स्टोर खोलने की योजना है।

इज़ारा प्रीमियम सिल्वर ज्वैलरी ब्रांड है जिसका पहला स्टोर मुंबई के कुर्ला स्थित फिनिक्स मार्केट सिटी मॉल में हाल ही खुला है। साथ ही हाल ही में शॉपर्स स्टॉप में डब्ल्यूएचपी के स्टोर का लांच हुआ है। इसके अलावा यह ऑनलाइन www.amazon.in पर भी विशेष रूप से उपलब्ध है। यह ब्रांड जल्द ही देश भर में स्टोरों के खुलने अपनी पैठ बना लेगा।