डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स को टाइम्स रीटेल आईकन २०१७

में मिला बेस्ट ज्वैलरी चेन अवार्ड

डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स ने टाइम्स रीटेल आइकन २०१७ में बेस्ट ज्वैलरी चेन अवार्ड जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि को जोड़ने का क्रम जारी रखा है। यह अवार्ड मुंबई के मौजूदा महापौर विश्वनाथ महादेश्वर द्वारा डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पेढे को प्रस्तुत किया गया।

एक शताब्दी से ज्यादा पुराने डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स का समृद्ध विरासत है और इसकी क्वालिटी ज्वैलरी और अद्भुत डिजाइनों के चाहक पीढ़ियों से डब्ल्यूएचपी के ग्राहक बने हुए हैं। इस १०८ साल पुराने ब्रांड के २१ स्टोर हैं और इस साल इन्होंने अपनी वेबसाइट पर ईकामर्स में प्रवेश करते हुए ग्राहकों को योर ओन ज्वैलरी स्टोर की शुरुआत की है और दो नए ब्रांड ९ रत्न और आईजारा लांच किया है।

डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पेठे ने कहा कि बेस्ट ज्वैलरी चेन में भारत का रीटेल आइकन अवार्ड २०१७ प्राप्त करके हमें अत्यंत खुशी हो रही है। एक ब्रांड के रूप में हम सभी प्रकार के ग्राहकों की पसंद को अपने कालातीत डिजाइनों से पूरा करते हैं। डब्ल्यूएचपी समय के साथ विकसित हुआ है और हम इसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं। यह पुरस्कार इस तथ्य को स्वीकार करता है कि ब्रांड सही दिशा की ओर बढ़ रहा है।