वैश्विक स्तर पर इस साल त्रिमास3 में ज्वैलरी की बिक्री ४% बढ़ी

अलरोसा ने साल २०१८ की तिसरी तिमाही के ग्लोबल लक्जरी एंड ज्वैलरी मार्केट रिसर्च के रिजल्ट जारी किये हैं। उत्तर अमेरिका जो डायमंड ज्वैलरी का सबसे बाजार है, की बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इस साल तिसरी तिमाही में ४% वृद्धि दर्शाया है। प्रमुख रिटेलरों के मुताबिक यह ग्रोथ स्थानीय मांग के कारण हुआ।

एशिया प्रशांत क्षेत्र जिसमें साउथ ईस्ट एशिया और भारत शामिल हैं, में समग्र बाहरी आर्थिक माहौल को देखते हुए इस तिसरी तिमाही की सेल्स ग्रोथ केवल ३% रही। इस क्षेत्र के सेल्स बढ़ाने में चीन की भूमिका महत्वपूर्ण रही क्योंकि चीन में नेशनल रिटेलरों का विस्तार सतत रहा। चीन में अनेक ग्लोबल रिटेलर्स ने बढ़ते कस्टम ड्यूटीज और स्थानीय करेंसी के अवमूल्यन को देखते हुए अपने प्राइसिंग स्ट्रेटेजी को समायोजित किया।

भारतीय बाजारों में भी बदलाव हो रहे हैं। यहां प्रमुख ज्वैलर्स अपनी प्रतिष्ठा बहाल करने और हीरे के गहने की प्रामाणिकता में खरीदारों के आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां के बाजार वितरण में काफी परिवर्तन हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर संगठित खुदरा नेटवर्क धीरे-धीरे छोटे-छोटे बाजार हिस्सेदारी ले रहे हैं और विस्तार और फ्रेंचाइजी के माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। हालांकि, बाजार में अभी भी छोटे खुदरा विक्रेताओं का प्रभुत्व है, जो अब कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और इसका समग्र बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पूरे देश की इस बिक्री में गिरावट नेशनल करेंसी के कमजोर पड़ने के कारण भी आई है। अन्य देशों में सेल्स घरेलू मांग से बढ़ती है और यह तकरीबन २ प्रतिशत है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यह्रास से जुड़े बाहरी आर्थिक दबाव के बावजूद डायमंड ज्वैलरी की मांग स्थिर बनी हुई है। कुल मिलाकर डायमंड ज्वैलरी मार्केट में इस तिमाही के दौरान गत साल इसी तिमाही से ४ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

अलरोसा के स्ट्रेटेजिक प्रोजेक्ट्स औऱ एनालिटिक्स सेंटर के एनालिटिक्स डिपार्ट के हेड डिमिट्री क्लिमेंको ने कहा कि वैश्विक डायमंड ज्वैलरी बाजार का मुख्य चालक अमेरिका है, जिसने पूरे साल स्थिर विकास दर देखी है। इससे क्रिसमस की बिक्री सीजन को बल मिला है। एशिया में उपभोक्ता मांग कमजोर है क्योंकि यहां की नेशनल करेंसीज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हो चुकी हैं।