एमराल्ड ज्वैल इंडस्ट्री ने स्वारोवस्की जिरकोनिया के साथ मिलकर जॉय-प्लेटिनम ज्वैलरी के पहले कलेक्शन को लांच किया
  

एमराल्ड ज्वैल इंडस्ट्री ने कोयंबटूर में ४ जुलाई को आयोजित अपने डीलर के मीट इवेंट में स्वारोवस्की जिरकोनिया के साथ अपना नया ब्रांड जॉय- प्लैटिनम ज्वेलरी के नए कलेक्शन को लॉन्च किया। इस अवसर पर जॉय की ब्रांड अंबेसडर सुश्री मिशेल शेट्टी, के. श्रीनिवासन और उनका पूरा परिवार, राजेंद्र जैन के साथ स्वारोवस्की टीम, एमराल्ड के डीलर्स और पूरी एमराल्ड टीम उपस्थित थी।

इस शो के लिए एमराल्ड ज्वैल ने जॉय के लिए एक्सक्लूसिव लाउंज और ब्रोशर बनाया था और पेंडेंट से लेकर झुमके और अंगूठियां से लेकर कंगन तक को जॉय के इस खास कलेक्शन में शामिल किया गया था। प्लैटिनम में विशेष रंगों का उपयोग किया गया था और उसकी ३ डी डिजाइन नए लुक और स्टाइल में तैयार की गई थी।

जॉय एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है खुशियों से भरा जीवन। एमराल्ड द्वारा स्वारोवस्की ज़िरकोनिया के साथ मिलकर बनाए गए प्लैटिनम आभूषण के हर पीस में इस खुशियों से भरे जीवन के प्रत्यक्ष सबूत हैं। ये जीवन की अभिव्यक्ति हैं। एमराल्ड के डीलरों और ग्राहकों ने इस कांसेप्ट को ज्यादा पसंद किया और उन्होंने इसे अपने युवा पीढ़ी के ग्राहकों के लिए अपने स्टोर्स में रखने की इच्छा जताई।