कैरटलेन-तनिष्क पार्टनरशिप

इस त्यौहारी सीजन में सोना नए ट्रेन्ड में

इस त्यौहारी सीजन में सोने पहनने से आपकी सुंदरता में चार चांद लग सकते हैं। धनतेरस और दिवाली काफी करीब हैं, ऐसे में यह तय करना मुश्किल होता है कि आप कौन से पारंपरिक परिधान के साथ कौन सा ज्वैलरी पहनें। सोना पहनने के प्रति लोगों की धारणा है कि जब भी इसे पहने भारी सोना पहनें। लेकिन अब कैरेटलेन ने ऐसे आभूषण पेश किया है जिसे हर दिन विभिन्न अवसरों पर पहना जा सकता है। ये आभूषण काफी हल्के हैं। इन्हें लाइटवेट ज्वैलरी भी कह सकते हैं। मौजूदा सीजन में महिलाएं बेहतरीन एवं शानदार ज्वैलरी का चयन करके अपनी सुंदरता को निखार सकती हैं।

आधुनिक मंगलसूत्र

भारत में सभी विवाहित महिलाओं के लिए, मंगलसूत्र एक महत्वपूर्ण और शुभ आभूषण है। यह सिर्फ एक आभूषण नहीं है; इसे पवित्र माना जाता है। पहले मंगलसुत्र हर विवाहित महिलाओं के लिए एक जरुरी आभूषण था। अब, इस बहुमूल्य आभूषण की स्टाइल और डिज़ाइन में काफी बदलाव हो। यहीं नहीं इसे पहनने वाले युवा भी इसमें अपने हिसाब से बदलाव कर रहे हैं। कुछ महिलाएं जहां इसे एक सामान्य लाइट डिजाइन के रुप में चुनती हैं, जिसे वे हर रोज आसानी से पहन सकती होती हैं। कुछ महिलाओं ने हाथ मंगलसुत्र के रूप में भी एक नए टड्ढेन्ड की शुरुआत की है। हाथ मंगलसूत्र दिखने में दूसरे मंगलसुत्र के समान है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे गर्दन में पहनने की बजाय एंकल में पहना जाता है। एक विवाहित महिला के लिए मंगलसूत्र काफी महत्व रखता है क्योंकि यह उनके विवाह का प्रतीक है। इसलिए ट्रेन्डी, लाइट, फैशनेबल और रोजमर्रा पहनने के लिए हाथ मंगलसुत्र इस त्यौहारी सीजन में एक बेहतरीन ज्वैलरी साबित हो सकती है।

कैरेटलेन को सुंदर आभूषणों को आसानी से सुलभ, किफायती और हमेशा पहनने योग्य बनाने के उद्देश्य से शुरु किया गया। हमने देश भर में सैकड़ों महिलाओं से बात की और हमने पाया कि उन्हें विशेष अवसरों के लिए महंगे आभूषणों के बीच चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इंफिरियर क्वालिटी की ज्वैलरी की कोई गुंजाइश नहीं होती थी। इसलिए उनकी बदलती लाइफस्टाइल के लिए जरुरी ज्वैलरी के साथ तालमेल नहीं रख रहा था। इसका कारण था- उन्हें रोजमर्रा के पहनने के लिए स्टाइलिश बढ़िया आभूषण नहीं खरीद सकती थी। हमने इसे बदलने के लिए कैरेटलेन शुरू किया। इसका उद्देश्य था आधुनिक डिज़ाइन बनाना ताकि महिलाओं की सुंदरता में न सिर्फ निखार आए, बल्कि वे हर रोज खूबसूरती का एहसास करें। जुलाई २०१६ से हमने भारत के सबसे अधिक वांछित और सबसे बड़े ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के साथ हाथ मिलाया। टाइटन कंपनी ने हमारे कैरेटलेन में निवेश किया। इससे हमारे मिशन को बल मिला और हमने सबके लिए ज्वैलरी बनाने का काम शुरु किया। ऑनलाइन मार्केट में हमारी स्थिति मजबूत होती गई है। पूरे देश में हमारे ३० से अधिक स्टोर्स हैं। हम दुनिया के पहले ओमनी-चैनल वाले आभूषण ब्रांड हैं।