जीआईए इंडिया ने नई दिल्ली में जेमकिड्स प्रोग्राम का आयोजन किया
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्रों को जेमोलॉजी की आकर्षक दुनिया के बारे में बताया गया

जेमस्टोन्स के प्रति प्रेम और जुनून को बढ़ाने के लिए जीआईए इंडिया ने ३ मई को नई दिल्ली के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए जेमकिड्स नामक प्रोग्राम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में ६ वीं से ८ वीं कक्षा के २० से अधिक छात्रों को जेमस्टोन्स की आकर्षक दुनिया के बारे में जानकारी दी गई।

जीआईए इंडिया के प्रशिक्षक अमर अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार के जेम्स पर अंतर्दृष्टि और तथ्यों के बारे में छात्रों को बताया। प्रोग्राम से छात्रों को प्राकृतिक खनिजों और रत्नों को हाथों से छूकर जेमोलॉजी के बारे में जानने का मौका मिला। छात्रों को प्रकृति में रत्नों का निर्माण कैसे होते है, उनका उपयोग कैसे होता है और पूरे इतिहास में जेम्स के क्या वैल्यू और महत्व रहे हैं, के बारे में जानकारी दी गई।

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य माया गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि जीआईए इंडिया द्वारा हमारे स्कूल में जेमकिड्स प्रोग्राम का आयोजन करके हमारे छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी देने और जेमस्टोन्स से उन्हें अवगत कराने के लिए हम आभारी हैं। यह प्रोग्राम छात्रों को प्रयोगशाला में तैयार किये जाने वाले और प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रत्नों और उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ट्रीटमेंटस के बारे में जानने के लिए दिलचस्प था।

जीआईए इंडिया और मिडिल ईस्ट की प्रबंध निदेशक निरूपा भट्ट ने कहा कि बच्चे जो कुछ देखते हैं उससे ही सीखते हैं। जीआईए इंडिया का मानना है कि जेमकिड्स प्रोग्राम जेमोलॉजी सीखने के लिए बच्चों में एक जुनून को बढ़ाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है। हम छात्रों के शानदार प्रतिसाद और उनके समर्थन के लिए यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के आभारी हैं।


जीआईए जेमकिड्स वर्कबुक के साथ यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के छात्