किरण जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष वल्लभभाई पटेल ने भारत के वीर परिवारों के लिए २ करोड़ रुपए दिए
श्रीमती लक्ष्मीबेन वी. पटेल (बाएं) और श्री वल्लभभाई पटेल ने मोररीबापू को चेक भेंट किया

श्रीमती लक्ष्मीबन वी. पटेल (बाएं) और श्री वल्लभभाई पटेल ने भारतीय सैनिकों के परिवारों के लिए मारुति वीर जवान ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामकथा के दौरान जान गंवाये शहीदों के परिवारों के लिए मोररीबापू को चेक भेंट किया।

शहीद परिवार की देखभाल, पोषण और सहानुभूति रखना हर नागरिक का वैधानिक कर्तव्य है। इसी लोकाचार को ध्यान में रखते हुए किरण जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष वल्लभभाई पटेल ने भारत के वीर के परिवारों के उत्थान के लिए २ करोड़ रुपए दान में दिया।

जब एक सैनिक देश की रक्षा के लिए अपनी ज़िंदगी का त्याग करता है, तो उनके परिवारों को अक्सर छोटी वित्तीय सहायता देकर छोड़ दिया जाता है। मारुति वीर जवान ट्रस्ट उनके बच्चे की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी जरूरतों के साथ ही त्यौहारी सीजन के दौरान ट्रस्ट उन्हें प्यार के प्रतीक के रूप में उपहार भेजती है।

आइए हम सब याद करें उनके हर दिन को जो हमारी जीने का दायित्व रखते हैं। आईए हम सब सैनिकों के परिवारों की मदद करें। उनके दुख को बांटें और उनके चेहरों पर आनन्द लाएं और उन्हें प्यार से गले लगाएं।

किरण जेम्स ट्रिपल बॉटम लाइन पीपुल, प्लानेट और प्रॉफिट फिलॉसफी के दो स्तरों पर काम करती है और इनके सीएसआर इनके कोर बिजनेस स्ट्रेटेजी और फिलेंथ्रापी हैं।