नमिता पांड्या
कन्विनर - आईआईजीजे ताड़देव

आईआईजीजे, ताड़देव का परिचय

साल १९८५ स्थापित आईआईजीजे ताड़देव पहले ज्वैलरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन (जेपीडीसी) का ट्रेनिंग सेंटर था। २०११ में इसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इंस्टिट्यूट लेवल पर इसे अपग्रेड करके इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी, मुंबई की दक्षिण ब्रांच बनाया गया। यह ब्रांच रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद की २००३ में एक शैक्षणिक परियोजना के रुप में स्थापित हुआ। इस इंस्टिट्यूट को जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री का पूरा समर्थन रहा। इस समय सुश्री नमिता पांड्या जो एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं, इंस्टिट्यूट की क न्विनर हैं। इस संस्थान में अबतक ३००० से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षित हो चुके हैं। इनमें से कुछ अग्रणी ज्वैलरी डिजानरों के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ देश एवं विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इंस्टिट्यूट के मुख्य अकादमी गतिविधियों में ज्वैलरी से संबंधित विषयों पर सेमीनार और कार्यशाला का आयोजन शामिल है। राष्टड्ढीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित की जाती हैं।

इंस्टिट्यूट अब जेम्स एंड ज्वैलरी स्कील कौंसिल ऑफ इंडिया (जीजेएससीआई) के साथ मिलकर बेसिक ज्वैलरी डिजाईनिंग एंड कंप्युटर एडेड ज्वैलरी डिजाईनिंग कोर्सेस जीजेएससीआई के स्टार स्कीम के तहत शुरु करने वाला है।

कोर्सेसः-

  • बेसिक कोर्स
  • एडवान्स कोर्स
  • कम्प्युटर एडेड ज्वैलरी डिजाईन
  • इंडस्ट्री ओरिएन्टेड प्रोफेशनल ज्वैलरी डिजाईन
  • डिप्लोमा इन प्रोफेशनल ज्वैलरी डिजाईन(६ महीने का)
  • पॉलिशड डायमंड एर्सोटमेंट कोर्स (जल्द शुरु होगा)
  • रिटेल सेल्स ऑफ ज्वैलरी एंड लक्जरी गुड्स


विशेषताएं:-

  • १००% नौकरी प्राप्त करने में सहायता
  • १९८५ से रत्न-आभूषण क्षेत्र में अग्रणी संस्था
  • जागतिक स्तर/अद्यावत इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं
  • उच्च कोटी के अनुभवी, देश - विदेश भ्रमण किए शिक्षक
  • विद्यार्थीयों के लिए लायब्ररी
  • हर विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान
  • राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता/पुरस्कारों के लिए प्रोत्साहन/तैयारी
D-15, Commerce Centre, 4th Floor, Tardeo,
Mumbai Central (W), Mumbai - 400034
Telefax: +91-22-23510925-23521527-
23526498
Email: indianinstitutetardeo@gmail.com
Website: www.iigj.org