गौरव और देशभक्तिः भारत डायमण्ड बोर्स ने जोश और उत्साह के साथ मनाया देश का 79वां स्वतन्त्रता दिवस

भारत डायमण्ड बोर्स ने जोश और उत्साह के साथ भारत के 79वें स्वतन्त्रता दिवस का उत्सव मनाया, जहां देशभक्ति, एकजुटता की भावना देखने को मिली। इस अवसर पर सांस्कृतिक आयोजनों, विशेष गतिविधियों, रंगारंग कार्यक्रमां का आयोजन हुआ, देश की प्रगति में बीडीबी के समर्पण पर रोशनी डाली गई।

कार्यक्रम की शुरूआत बीडीबी के वाईस प्रेज़ीडेन्ट द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने देश के विकास में डायमण्ड समुदाय की भूमिका पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य अतिथियों में शामिल थेः

– श्री कोब्बी शोशानी, मुंबई में इज़रायल के माननीय कौंसुल जनरल

– श्री एको संतोसो जुनोर- मुंबई में इकोनोमी ऑफ इंडोनेशिया के माननीय कौंसुल

– श्री रामलाल जी, नेशनल- कोइनचार्ज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

श्री किरीट भंसाली, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और चेयरमैन जीजेईपीसी तथा बीडीबी कमेटी के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे, जिन्होंने उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्र्रतिबद्धता पर रोशनी डाली।

बीडीबी ने मुंबई पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड और बीएमसी के प्रति आभार व्यक्त किया, जो पूरे समर्पण के साथ मुंबईकरों की सेवा में समर्पित हैं।

श्री शिरीश इनामदार, कन्सलटेन्ट- सिक्योरिटी एवं विजिलेन्स तथा श्री समीर कुमार झा, जनरल मैनेजर, डीएसएफएस के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया। जिन्होंने अपने नेतृत्व और समर्पण के चलते इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का समापन तिरंगे के प्रति सम्मान और इस रिमांइडर के साथ हुआ कि आज़ादी हम सभी की सामुहिक ज़िम्मेदारी है। बीडीबी के इस जश्न ने आने वाली पीढ़ियों के लिए देश को सुरक्षित एवं मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।