श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 10 सितम्बर को खुलेगा, प्राइस बैण्ड रु 155 से रु 165 प्रति इक्विटी शेयर

आईपीओ 10 सितम्बर से 12 सितम्बर 2025 तक खुला रहेगा

न्यूनतम बिड लॉट 90 इक्विटी शेयर और इसके बाद 90 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल्स में

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड ने अपने पहले आईपीओ की घोषणा की है, जिसके लिए रु 10 फेस वैल्यू पर रु 155 से रु 165 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैण्ड फिक्स किया गया है।

आईपीओ बुधवार 10 सितम्बर 2025 को खुलेगा और शुक्रवार 12 सितम्बर 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 90 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं, इसके बाद 90 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल्स में बिड की जा सकती हैं।

2009 में शुरू हुई श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, विभिन्न प्रकार के मंगलसूत्र की डिज़ाइनिंग, निर्माण एवं मार्केटिंग में सक्रिय है, ये मंगलसूत्र 18 कैरट और 22 कैरट गोल्ड में विभिन्न स्टोन्स जैसे अमेरिकन डायमण्ड, क्युबिक ज़िरकोनिया, पर्ल, मदर ऑफ पर्ल, सेमी प्रेशियस स्टोन्स में बनाए जाते हैं। कंपनी मुख्य रूप से बी2बी क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। केयर ऐज रिपोर्ट के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 23 में भारत के संगठित मंगलसूत्र मार्केट में ब्राण्ड की तकरीबन 6 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी के क्लाइंट्स में देश के 24 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में कॉर्पोरेट क्लाइंट्स, होलसेल ज्वैलर्स शामिल हैं। घरेलू बाज़ार के अलावा यह यूके, न्यूज़ीलैण्ड, यूएई, यूएसए और फिजी गणराज्य के क्लाइंट्स को भी अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इसके कॉर्पोरेट क्लाइंट्स में मालाबार गोल्ड लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, जीआरटी ज्वैलर्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, रिलायन्स रीटेल लिमिटेड, नोवेल ज्वैल्स लिमिटेड-आदित्य बिरला ग्रुप, जॉयअल्लुकास इंडिया लिमिटेड तथा इंटरनेशनल नाम जैसे गोल्डबॉक्स एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड-यूके, सोना संसार लिमिटेड- डमास ज्वैलरी एलएलसी -यूएई शामिल हैं। 31 मार्च 2025 को कंपनी 34 कॉर्पोरेट क्लाइंट्स, 1089 होलसेलर्स एवं 81 रीटेलरों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

कंपनी के मंगलसूत्र पोर्टफोलियो में 15 से अधिक कलेक्शन और 10000 से अधिक एक्टिव एसकेयू शामिल हैं। यह शादी, त्योहार, सालगिरह जैसे खास मौकों और रोज़मर्रा के लिए बेहतरीन डिज़ाइन बनाती है। इनके कलेक्शन में एंटीक, ब्राइडल, पारम्परिक, आधुनिक, इंडो-वेस्टर्न स्टाइल शामिल हैं- जो विभिन्न कीमतों एवं वज़न में हर उम्र की महिलाओं की ज़रूरतों को पूरा करते हैं।

कंपनी का पंजीकृत कार्यालय मुंबई के कालबादेवी रोड पर है और इनकी मैनुफैक्चरिंग युनिट लोवर परेल, वेस्ट, मुंबई में है।

चॉइस कैपिटल अडवाइज़र्स प्रा. लिमिटेड सोल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और एमयूएफजी इंटीमे इंडिया प्रा. लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं।